
झाबुआ । प्रशासन के लाख कोशिशो के बावजूद दुर्घटनाओ का सिलसिला अनवरत जारी है , वज़ह सड़क के गड्डे हो , वजह वाहन चालक की लापरवाही हो या वजह कुछ और हो हर हाल में नुक्सान वाहन चालकों का ही है , घटना सोमवार दोपहर झाबुआ रानापुर मार्ग की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार कश्मीर पिता दितिया (29) निवासी देदला रानापुर की ओंर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार केवलसिंह पिता प्रेमसिंह (50) निवासी ढेकलबड़ी से भिड़ंत हो गई। घटना में केवल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कशमीर को 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाकर उपचार किया गया।