झाबुआ : जिला पंचायत सदस्य मेगजी अमलियार के वार्ड क्र. 1 में उनके प्रयासो से जिला पंचायत निधि से स्वीकृत ग्राम पंचायत छोटी गेहलर एवं बलवन में तीन-तीन लाख की लागत से बनने वाली पुलियों का भूमिपुजन भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के मुख्य अतिथि में किया गया । इस अवसर पर आपके साथ जिला पंचायत सदस्य श्री अमलियार एवं दोनो ग्राम पंचायतो के संरपच एवं ग्राम पंचायत के सचिव सहित बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
उपस्थित ग्रामवासी को इस अवसर पर भावसार ने संबोधित करते हुए कहा म.प्र की भाजपा सरकार गांव के समग्र विकास के लिये तत्पर है। चाहे फिर वह पुलिया निर्माण का कार्य हो या सडक निर्माण का कार्य हो या अन्य योजनाओ का लाभ पहुचाने का मामला हो सरकार क्षेत्र के बहुसंख्यक आदिवासी समाज के सर्वागिण विकास हेतु कटिबद्व नजर आ रही है। इस अवसर पर भावसार ने उपस्थित ग्रामीणो को सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाओ की जानकारी देते हुए उनका लाभ लेने के लिये उन्हे आव्हान किया। विशेषकर कर्मकार योजना में, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, आदि योजना का विस्तार से बताते हुए उनके लाभ गिनाए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अमलियार ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मे मेरे जिला पंचायत क्षैत्र के सर्वागिण विकास हेतु जनता के प्रति प्रतिबद्व हूॅ। मेरे जिला पंचायत क्षैत्र का सर्वागिण विकास करना ही मेरा अंतिम लक्ष्य है। जिला पंचायत सदस्यो को मिलने वाली विकास हेतु 14 लाख की राशि के तहत ग्रामीणो की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत छोटी गेहलर व बलवन में पुलियो का निर्माण उक्त राषि से करवाया जा रहा है ताकि उनहे बरसात में आवाजाही में कोई दिक्कत नही आये उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अबंरीश भावसार ने हमारे प्रतिनिधि को एक प्रेस नोट के माध्यम से दी है।