Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दो दिवसीय आयुष मेगा शिविर कल से

$
0
0
आधुनिक मशीनों से आयुष के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगों का उपचार किया जाएगा
झाबुआ।स्थानीय ब्लॉक कॉलोनी स्थित शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में निःशुल्क दो दिवसीय आयुष मेगा शिविर (आयुष रोग निदान एवं चिकित्सा शिविर) का आयोजन सोमवार से किया जा रहा है। जिसमें सभी बिमारियों का निःशुल्क उपचार विशेषकर वात रोग (जोड़ो से संबंधित) रोगियों का पंचकर्म थैरॉपी से उपचार आयुष की 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया जाएगा। 
यह जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल ने बताया कि शिविर के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में कलेक्टर आशीष सक्सेना, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चौधरी, नगरपालिका झाबुआ के अध्यक्ष धनसिंह बारिया उपस्थित रहेंगे। शिविर का समय दोनो दिवस सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। शिविर में बाहर से पधारे आयुष विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर उपचार एवं आवश्यक परामर्श भी दिया जाएगा। शिविर में विशेष सहयोग आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा प्रदान किया जाएगा। 
Ayush-Ayurvedic-hospital-two-day-mega-camp-today-शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दो दिवसीय आयुष मेगा शिविर आज से
पंचकर्म थैरॉपी की आधुनिक मशीने दिखाते चिकित्सालय प्रभारी डॉ. मीना भायल
दो दिनों तक आयुर्वेदिक काढ़े का भी सेवन
          इसके साथ ही आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की विशेष मांग पर शिविर में दो दिनों तक आयुर्वेदिक चिकित्सालय की टीम द्वारा इन दिनों मौसमी बिमारियों जैसे सर्दी-जुखाम एवं बुखार के प्रकोप को देखते हुए आने वाले शिवरार्थियों एवं काढ़े का सेवन करने के इच्छुक व्यक्तियों को विभिन्न औषधियों से निर्मित काढ़े का सेवन भी करवाया जाएगा, इसका जो सेवन करना चाहता है, वह भी षिविर में उपस्थित होकर सेवन कर लाभ प्राप्त कर सकता है।
संपूर्ण तैयारियां पूर्ण
                 आयुर्वेदिक चिकित्सालय की प्रभारी एवं विशेषज्ञ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. मीना भायल ने बताया कि आयोजन की संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। शिविर में पंचकर्म थैरॉपी की आधुनिक मशीने भी चिकित्सालय में उपलब्ध है। जिन पर मरीजों को बिठाकर एवं लेटाकर उनका उपचार किया जाएगा। इसके बाद उन्हें कुछ देर आराम करने के लिए चिकित्सालय में पलंगों एवं गद्दों की भी व्यवस्था की गई है। चिकित्सालय परिसर में टेंट का भी निर्माण किया गया है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश भायल एवं चिकित्सालय प्र्रभारी डॉ. मीना भायल ने समस्त जिलेवासियों से शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है। 

Ayush-Ayurvedic-hospital-two-day-mega-camp-today-शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दो दिवसीय आयुष मेगा शिविर आज से
ब्लॉक कॉलोनी स्थित शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में होगा शिविर का आयोजन



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>