Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

प्रभारी कलेक्टर एवं एसपी ने पेटलावद के भगौरिया में बजाई मांदल

$
0
0

भगोरिया में दिखा उत्साह, ढोल-मांदल पर थिरके जिलेवासी

झाबुआ : होली के पूर्व साप्ताहिक हाट बाजार में सात दिनों तक लगने वाला परंपरागत पर्व भगोरिया आज झाबुआ जिले में आगाज हुआ। जिले के पेटलावद मोहनकोट, कुन्दनपुर, रंभापुर में आज उत्साह के साथ पर्व मनाया गया। सुबह से ही ग्रामीण अंचलों से युवक-युवतियां सजधज कर अपने परंपरागत वेशभूषा के साथ आधुनिक परिधान में ढोल मांदल की थाप पर नाचते गाते शामिल होने लगे थे। 
पान आईस्क्रींम एवं शर्बत का लिया जायका
भगोरिया मेले में आये युवक युवतियों ने पान कुल्फी आईस्क्रीम व शर्बत का जायका लिया। त्यौहार की तरह उत्साह पूर्वक अपने रिश्तेदारो को भी पान एवं आइस्क्रीम मिठाई खिला कर अभिवादन किया। सौन्दर्य प्रसाधन के सामान, कपडे आदी की दुकाने भी बडी मात्रा में लगी थी। दोपहर बाद भगोरिया मेला परवान चढा चारो और भीड ही भीड दिखी हर कोई भगोरिया की मस्ती में नाचते गाते कुर्राटी मारते हुए झुम रहा था। ऐसे में भगोरिया उत्सव की व्यवस्थाएॅ देखने पहुॅचे प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन भी अपने आपको रोक नहीं पाये ग्रामीण के साथ उन्होने भी मादंल थामकर भगौरिया उत्सव का आनंद लिया। 
प्रशासन ने पिलाया शर्बत व पानी
जिला प्रशासन द्वारा भगोरिया उत्सव में शर्बत व ठण्डे पेयजल की व्यवस्था की गई। ग्रामीणों ने शर्बत का जायका भी लिया।
प्रदर्शनी व नुक्कड नाटक के माध्यम से दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी 
भगौरिया उत्सव में उत्सव का आनंद लेने आये ग्रामीणो को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, बाल विवाह रोकने, दहेज दापा रोकने, कन्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं भगौरिया उत्सव स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। भगौरिया उत्सव में आने वाली नृतक मण्डलियों की आने जाने की व्यवस्था की गई एवं उत्सव स्थल पर सभी को भोजन करवाया गया। 
7 मार्च को झाबुआ ब्लाक के पिटोल, खरडू, अंधरवाड, थांदला तारखेडी , एवं बरवेट में भगौरिया उत्सव मनाया जायेगा।

bhagoria-jhabua-2017-प्रभारी कलेक्टर एवं एसपी ने पेटलावद के भगौरिया में बजाई मांदल


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>