विधायक ने ढांल बजाते हुए गैर मे की शिरकत
झाबुआ ।भगोरिया पर्व दिन ब दिन परवान चढता जा रहा है । शुक्रवार को गेहलर के निकट ग्राम मोद खांकरा में अंचल के परंपरागत भगोरिया पर्व का आगाज हुआ । हजारों की संख्या में ग्रामीणो ने ढोल मांदल की थाप पर परपंरागत नृत्य करके पर्व की खुशी को दुगुना कर दिया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल विशेष रूप से भगोरिया पर्व में सहभागी हुए और ग्रामीणों से मिल कर उन्हे भगोरिया पर्व एवं होलिका पर्व की बधाईया दी । विधायक ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश में आनन्दम योजना की शुरूवात ही इसलिये की है कि सभी लोग खुशहाली का जीवन व्यतित करें और हर त्यौहार एवं उत्सव में आनंद की अनुभूति महसूस करें । भगोरिया पर्व भी हमारे अंचल का आनन्दम उत्सव है ।
विधायक श्री बिलवाल ने इस अवसर पर ग्रामीणों के साथ परम्परागत भगौरिया गैंर मे ढोल बजा कर गैर का नेतृत्व किया । इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, उपाध्यक्ष विकास वसुनिया, विधायक प्रतिनिधि मेजिया कटारा, मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला, शरमा भूरिया, जामसिंह सरपंव, बलवन मेडा, दुल्लु गणावा सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने भी भगौरिया गैर में शिरकत की ।