Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

राणापुर के भगौरिया मे दिखे संस्कृति के विभिन्न रंग

$
0
0
आधुनिक एवं परंपरागत वेशभूषा का संगम मिला राणापुर मे
झाबुआ : आज भगौरिया उत्सव के छठवे दिन झाबुआ जिले के राणापुर के भगौरिया हाट में उमंग व उत्साह चरम पर दिखाया दिया। नये-नये परिधानों व परंपरागत वेशभूषा के साथ आधुनिक वस्त्र व पारंपरिक गहने, रंग-बिरंगे चश्मे धारण किये हुए युवक-युवतियों ने भगौरिया में खूब आनंद लिया। आधुनिक एवं परंपरागत वेशभूषा का संगम राणापुर मे दिखाई दिया। जहॉ एक ओर युवक-युवतियों ने परंपरागत वेशभूषा एवं गहने धारण किये हुए थे,वही युवक-युवतियों ने आधुनिक परिधान सलवार सूट,साडी,लान्छा,जिंस टी सर्ट, रंग-बिरंगे चश्मे इत्यादि पहनकर पारंपरिक भगौरिया उत्सव उमंग व उत्साह के साथ मनाया।
रंग-बिरंगे चश्मों में खिंचाये फोटो 
मेला स्थल पर अस्थाई फोटो स्टूडियों की भी भरमार थी। नये नये वस्त्र धारण किये मेले में आये युवक-युवतियों ने फोटो स्टूडियों पर परंपरागत गहनों के साथ रंग बिरंगे चश्में पहन कर फोटो भी खिंचवाये। भगोरिया मेले में आये लोगो ने अपने रिश्तेदारो को झूले पर झूलाया, पान, मिठाई कुल्फी, भजिये आईस्क्रीम खिलाकर सत्कार किया एवं अभिवादन कर उत्सव की बधाई दी।
भगौरिया उत्सव में उत्सव का आनंद लेने आये ग्रामीणो को नुक्कड नाटक के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन, बाल विवाह रोकने, दहेज दापा रोकने, कन्यादान योजना की जानकारी दी गई एवं भगौरिया उत्सव स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाकर लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, कृषि संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओ से संबधित प्रचार सामाग्री भी मेंले में आये ग्रामीणो को वितरित की गई।
झूले चकरी एवं कुल्फी के ठेले पर उमडी भीड
भगोरिया मेले में झूले, चकरी, एवं कुल्फी के ठेले आदि विशेष आकर्षण का केन्द्र थे। इन स्थानों पर सुबह से ही भीड थी हर कोई झुलने के लिए लाईन में अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। झुले में झुलने का उत्साह जबरजस्त देखने को मिला। बच्चों सहित युवक-युवतियां ने हंसी ठिठोली के साथ झुलने का आंनद लिया  ढोल-मांदल के साथ थिरकते हुए युवक-युवतियों ने ढोल पर नाच कर कुर्राटी के साथ भगौरिया उत्सव का आनंद लिया। 
12 मार्च को जिले में काकनवानी,रायपुरिया,ढोलियावाड एवं झाबुआ में भगौरिया उत्सव मनाया जायेगा।

Different-colors-of-the-culture-that-appeared-in-Bhagauria-Ranapur-राणापुर के भगौरिया मे दिखे संस्कृति के विभिन्न रंग

Different-colors-of-the-culture-that-appeared-in-Bhagauria-Ranapur-राणापुर के भगौरिया मे दिखे संस्कृति के विभिन्न रंगDifferent-colors-of-the-culture-that-appeared-in-Bhagauria-Ranapur-राणापुर के भगौरिया मे दिखे संस्कृति के विभिन्न रंग

Different-colors-of-the-culture-that-appeared-in-Bhagauria-Ranapur-राणापुर के भगौरिया मे दिखे संस्कृति के विभिन्न रंग

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>