झाबुआ : कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने आज भगोरिया पर्व बड़े उत्साह और उमंग से मनाया। जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि सरपंच, पंच , तडवी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य उपस्थिति हुए तथा बडी संख्या में ढोल एवं मांदल की थाप पर कार्यालय परिसर में जमकर नाचे तथा भगोरिया उत्साह के साथ मनाया। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में अतिथियों, जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस समर्थित सरपंच, पंच एवं तडवी को सांफा बांधकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर के नेतृत्वु में ढोल एवं मांदल के साथ नाचते.गाते जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से स्थानीय थांदला गेट होते हुए रेली के रूप में बस स्टैण्ड पहुंचे।
रैली में हजारों की संख्यो में कांग्रेसजन नाचते.गाते झुमते हुए हाथों में कांग्रेस पार्टी का झंडा थामे चल रहे थे। इस अवसर पर भूरिया जी एवं अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने ढोल एवं मांदल बजाया तथा भगोरिया की मस्ती में रम गए। श्री भूरिया ने इस अवसर पर सभी को भगोरिया, होली, रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी की बधाई देते हुए इस पर्व को शांति एवं भाईचारे से उत्साह पूर्वक मनाने की अपील की।