झाबुआ । भारतीय स्टेंट बैंक की राजवाडा चौक एवं आजाद चौक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय शांति निकेतल सभा कक्ष में प्रबंधक द्वय श्री सिकरवाल एवं श्री माहवार द्वारा व्यापारी संघ, सोना चांदी व्यापारी एसोसिएशन, जिला पेंशन एसोसिएशन तथा अन्य संघों के पदाधिकारियों एवं बैंक के ग्राहकों की टाउन हॉल मीटिंग का आयोजन किया गया । बैंक प्रबंधकों द्वारा बैंक से प्रदत्त सुविधाओ के संबंध में स्टेंट बैंक आफ इण्डिया के चेयरमेन श्रीमती भट्टाचार्य के पत्र की विस्तार से जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सर्राफा एसोसिएशन के सरंक्षक पुष्पकरण सोनी, जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, बालमुकुन्दसिंह चौहान, भगवतीलाल शाह, श्यामसुदंर कसेरा, समीउद्दीन शेख, कन्हैयालाल गेहलोत, बद्रीलाल साल्वी, मणिलाल पडियार, आदि सहित बडी संख्या गणमान्यजन उपस्थित थें ।
टाउन हाल नाम से आयोजित इस बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने लोक कार्य में देरी से अवगत कराया । इस संबंध में बैंक के पदाधिकारियो द्वारा स्टाफ की कमी होने का कारण बताया गया । संघ के पदाधिकारियों ने बैंक के वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराने का आग्रह किया तथा संघों के पदाधिकारियों द्वारा पत्र लिख कर दिया गया । विधवा महिला पेंशन मे देरी होने के बारे मे भी बैंक प्रबंधकों को जानकारी दी गई । कार्यक्रम के अंत में श्री महावर प्रबंधक द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।