Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

झाबुआ क्राइम रिपोर्ट 15-03-2017

$
0
0
अपहरण का 01 अपराध पंजीबद्धः-
          फरि. भुरा पिता मगन डामोर उम्र 36 वर्ष नि. हडमतिया़ ने  बताया कि उनकी लड़की पाली डामोर उम्र 13 वर्ष ने घर से कल्याणपुरा कपड़े सिलाने के लिये जाने का बोलकर निकली थी जिसे अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 192/17, धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
छेड़छाड़ का 1 अपराध पंजीबद्धः-
jhabua-crime-report-15-03-2017-झाबुआ क्राइम रिपोर्ट        फरि. ने बताया कि आरोपी मनोज पिता बलदेव चतुर्वेदी नि. थांदला ने बुरी नियत से फरि. का हाथ पकड़ा व मना करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया व अश्लील गालिया देकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना मेघनगर मे अपराध क्रं. 80/17, धारा 354,294,506 भादवि व 3,1-11 एस.टी. एस.सी. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
चोरी का 01 प्रकरण  पंजीबद्धः-
फरि. प्रकाश पिता भमरसिंह भुरिया उम्र 30 वर्ष नि. थांदला ने बताया की अपनी मो.सा.क्रं. एमपी.-45 एमएफ-1708 को घर के सामने खड़ी की थी कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया । प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 106/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  मर्ग की 02 कायमी :-
  1. प्रिया पिता कैलाश चावड़ा उम्र 17 वर्ष नि. काकरादरा ने घर के प़ंखा लगाने के कडे में रस्सी बांध कर गले में फांसी लगा ली, 
  2. लाबु पिता गलीया भुरिया उम्र 55 वर्ष नि. पिपली  की जहरीली दवाई पीने से मृत्यु हो गई 

प्रकरण में थाना राणापुर,कालीदेवी में मर्ग क्रं. 10,09/17 धारा 174  की कायमी की गयी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>