झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में भाजपा को प्रचंड जनादेश मिला है वही मणिपुर और गोवा में भी भाजपा की सरकार बन चुकी है। इस ऐतिहासिक जीत ने सुशासन, जनोन्मुखी एवं गरीब कल्याण योजनाओं पर मोहर लगायी है। वहीं जातीय एवं संप्रदाय आधारित राजनीति को पूर्ण रूप से नकार दिया है। इसलिए प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जिले के सभी शक्ति केन्द्रों तथा नगरीय निकायों के वार्डो, प्रत्येक बूथों में विजयोल्लास को मनाने एवं जन आभार प्रदर्शित करने के लिए आगामी 18 मार्च को जिले में विजयोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
