झाबुआ :संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री बी.जी.मेहता ने आज झाबुआ जिले के छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिये।
जिले के भ्रमण के दौरान श्री मेहता ने बालक उत्कृष्ट छात्रावास झाबुआ का निरीक्षण किया। छात्रावास की सभी व्यवस्थाएॅ नियमानुसार अच्छी पाये जाने पर अधीक्षक की सराहना की। छात्रावास के बच्चों द्वारा बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 वी में गतवर्ष सभी बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने से छात्रावास अधीक्षक को सम्मान राशि भेंट कर सराहना की।
कन्या शिक्षा परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं बालिकाओं से चर्चा के दौरान उन्हें पढाई पूरी करने एवं 18 वर्ष से पहले विवाह नहीं करने के लिए संकल्प दिलाया। श्री मेहता ने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 की कापियों के मूल्यांकन कार्य का भी अवलोकन किया।