झाबुआ :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के निर्देशो के अनुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 प्राप्त दावे आपत्तियों का निराकरण समय सीमा में किये जाने तथा स्वीप योजना अंतर्गत विशेष मतदाता केम्पों के आयोजन एवं जिले में कैम्पस एम्बेसेडर एवं आईकॉन की नियुक्ति की कार्यवाही समयसीमा में पूर्ण किये जाने तथा मतदाताओं के अधिक से अधिक मतदाता सूची में नाम जोडने तथा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा तथा निर्वाचक सहभागिता योजना अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने स्कूल, कालेजों में प्रतियोगिताएं, युवा महोत्सव, राज्य पुरूस्कार के लिए नामांकन, मतदाता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में कार्यवाही किये जाने तथा पुराने और ‘‘श्वेत श्याम‘‘ फोटो के स्थान पर मतदाताओं के रंगीन फोटोग्राफ मतदाता सूची में प्रतिस्थापित किये जाने हेतु प्रचार-प्रसार तथा मतदाताओं को जागरूक एवं प्रोत्साहित करने की कार्यवाही किये जाने हेतु श्री जी.पी.ओझा सहायक जिला परियोजना समन्वयक राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन झाबुआ को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
