झाबुआ :एसटी /एससी के गरीब बच्चे जिनके माता-पिता खेती या मजदूरी करते है, उन गरीब होनहार बच्चों को एकलव्य टंट्या भील निः शुल्क कोचिंग क्लास में आगामी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे -एमपीपीएससी , पर्यवेक्षक महिला एव बाल विकास विभाग, संविदा वर्ग 1,2,3, पुलिस सबइंस्पेक्टर , पटवारी एवं तमाम आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तैयारी जिला स्तर पर एकमात्र संस्थान के माध्यम से करवाई जा रही है.
साथ ही साथ समाज में फेली कुरीतियों एवं पर्यावरण को कैसे संरक्षित रखकर स्वच्छ गाँव-स्वच्छ भारत बनाने के लिए नैतिक शिक्षा पर भी विद्धवान अपने मत रखते है... समय -समय पर स्टूडेंट को अभीप्रेरित करनें के लिए जिला स्तर के अधिकारी/कर्मचारी कोचिंग संस्थान में मार्गदर्शित करनें के लिए पर आते रहते है. वर्तमान में 180 बच्चे इस कोचिंग संस्थान में अध्ययनरत् है. कोचिंग को अमर सिंह मोरे झाबुआ, महेश भाबर , कोचिंग संचालक ( असिस्टेंट प्रोफेसर ,इंदौर ), बलवंत नलवाय जनपद सीईओ आदि बच्चों को मार्गदर्शित कर रहे हैं।