झाबुआ ।विश्व हिन्दू परिषद के उपाध्यक्ष सुनील भट्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 5 अप्रेल श्री राम नवमी के पावन अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा समस्त हिन्दू समाज की सहभागिता से सायंकाल 4 बजे सेे राजवाडा चैक झाबुआ से श्री राम जानकी नगर भ्रमण विशााल शोभा यात्रा का आयोजन किया जावेगा ।
जिसमे भव्य शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली निकाली जावेगी तथा नगर भ्रमण के पश्चात महा आरती रात्रि 8 बजे श्रीराम मंदिर पर की जावेगी और इसके उपरान्त राजवाडा चौक पर विशााल धर्मसभा का आयोजन होगा जिसमें प्रातीय स्तर के पदाधिकारियों द्वारा उदबोधन दिया जावेगा । श्री भट्ट ने सभी समाजों के लोगों से अनुरोध किया है कि विश्व हिन्दू परिषद के अभिनव आयोजन में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें ।