झाबुआ : झाबुआ़ जिले में दिव्यांगजन को अंग एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 08 फरवरी से 26 फरवरी 2016 को दिव्यांगजन हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। इस परीक्षण शिविर में एलिम्को द्वारा 3392 दिव्यांगो को एडिप योजना के अंतर्गत उपकरण प्रदान करने हेतु चयन किया गया। उपकरणों की कुल लागत 256.00 लाख है। दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी, बुजुर्गो की छड़ी, कान की मशीन, ब्रेलकेन, बे्रलकिट, कृत्रिम हाथ, एवं कृत्रिम पैर दिये जायेगे।
वितरित होने वाले उपकरणो की संख्या
- ट्राईसाईकिल-1115 (अस्थि बाधित दिव्यांगजन हेतु)
- व्हीलचेयर-392(अस्थि बाधित दिव्यांगजन हेतु)
- वैशाखी-1229 (अस्थि बाधित दिव्यांगजन हेतु)
- वांकिगस्टीक-915(अस्थि बाधित दिव्यांगजन हेतु)
- रोलेटर-8(अस्थि बाधित दिव्यांगजन हेतु)
- कान की मशीन-664(कर्णबाधित व्यक्तियों हेतु)
- फोल्डिंगछड़ी-72(दृष्टि बाधित व्यक्तियों हेतु)
- सी.पी. चेयर-14(सेरेवराॅल पालसी ग्रस्त हेतु)
- कृत्रिम हाथ एव पैर-710(अस्थि बाधित दिव्यांगजन हेतु)
- स्मार्ट केन- 195 (दृष्टि बाधित व्यक्तियों हेतु)
- एम0एस0आई0डी0 किट-278(मानसिक दिव्यांगजन हेेतु)
कुल उपकरणों की सख्या- 5592
कुल लाभार्थियों की संख्या -3392
दिव्यांगजनो को अंग एवं उपकरणो का वितरण 02 अप्रैल 2017 को शहीद चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविघालय, झाबुआ में किया जा रहा है। उपकरण वितरण समारोह में केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय श्री थावरचंद गेहलोत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें।