Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

नये मतदाता नाम जोडने हेतु आॅंनलाईन पंजीयन करवाये www.mplocalelelection.gov.in पर

$
0
0
झाबुआ : मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नये मतदाता जोडने हेतु आॅंनलाईन मतदाता पंजीयन की सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर दी गई है । आनलाईन पंजीयन 26 अप्रैल 2017 तक किया जाना है।
        आंनलाईन पंजीयन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट www.mplocalelelection.gov.in पर जाकर बायीं ओर दिए गए आॅंनलाइन मतदाता पंजीयन पर क्लिक करके कोई भी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में  जोडने के लिए आवेदन कर सकता है। 
  आवेदक निम्न तरीकों से आवेदन दे सकता है:- 
    new-voter-name-to-register-online-नये मतदाता नाम जोडने हेतु आॅंनलाईन पंजीयन करवाये www.mplocalelelection.gov.in पर
  1. सामान्य तरीके से - आवेदक आॅंनलाईन फाॅंर्म में मांगी गई जानकारी एवं सहायक दस्तावेज जैसे कि फोटो/पहचान पत्र/ वर्तमान पता, साथ में अपलोड कराकर 
  2. आधार की सहायता से- आवेदक अपना आधार क्रमांक दर्ज करके एवं ओटीपी की सहायता से प्रमाणित कर अपना आवेदन दर्ज करा सकता है । इस तरीके से आवेदक की अधिकतर जानकारी एवं फोटो स्वतः आधार के डाटा से प्राप्त हो जाएगी

किसी भी तरह की समस्या के लिए जिले एवं जनपद स्तर पर नीचे दिए गए निम्न कर्मचारी से संपर्क कर सकते है एवं आंॅनलाईन आवेदन करा सकते है:- 
  1. शंकर सिंह सस्तिया सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत रामा   - 9826758451 
  2. राजेश पटेल सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत पेटलावद     - 9926072381 
  3. शैलेंद्र सिंह पंवार सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत थांदला  - 8878276144 
  4. कमलसिंह डावर सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत राणापुर   - 9407406702 
  5. कमल भिडें  सहायक प्रबंधक जनपद पंचायत मेघनगर     - 9752298533 
  6. अजय कुमार प्रजापति कार्यालय सहायक जिला झाबुआ     - 9098415676 



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>