Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

ग्राम संसद में आयुक्त जैन ने की सहभागिता, ग्रामीणो ने शराब नही पीने की ली शपथ

$
0
0
झाबुआ: श्रम आयुक्त श्रम विभाग शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के ग्राम उमरी,भूरीमाटी एवं वागलावाट भूरिया में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की ग्राम पंचायत उमरी के ग्रामीणो ने आयुक्त श्री जैन के समक्ष शराब नही पीने की शपथ ली श्रम आयुक्त शोभित जैन ने ग्रामीणो से चर्चा के दौरान बताया कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से जलस्तर काफी कम हो गया है। जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011  के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे बीपीएल सूची का वाचन कर अपात्रो के नाम हटाये।
       ग्राम संसद मे ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे,  सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब एवं नदियो के किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें।
बैंक खातो को मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे
       सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

Commissioner-Jain-in-rural-sansad-villagers-promised-did-not-drink-liquor-ग्राम संसद में आयुक्त जैन ने की सहभागिता, ग्रामीणो ने शराब नही पीने की ली शपथ

Commissioner-Jain-in-rural-sansad-villagers-promised-did-not-drink-liquor-ग्राम संसद में आयुक्त जैन ने की सहभागिता, ग्रामीणो ने शराब नही पीने की ली शपथ
ग्राम संसद में गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये
      ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने कहा कि गाॅव में होने वाले अति महत्वपूर्ण कार्य की सूची बनाकर गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये। इसके लिए ग्राम पंचायत के पास क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उनका उपयोग किन-किन कार्यो के लिए किया जाएगा। इसके लिए कार्यो की प्राथमिकता तय करके कार्ययोजना बनाये। गाॅव के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य को पहले करने के लिए प्रस्ताव पारित करे।
स्कूलो में शिक्षक आते है
        ग्राम संसद में उपस्थित ग्रामीणो से आयुक्त श्री जैन ने पूछा कि गांव के स्कूल में शिक्षक स्कूल में आते है या नही । शिक्षक स्कूल में आये और बच्चो को पूरे समय पढाये इसके लिए निगरानी करे। शिक्षक स्कूल में नही आते है,जिला अधिकारियो को बताये। संसद में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन ने शराबबंदी एवं दहेज दापा बंद करने के लिए ग्रामीणो को समझाईश दी । 
बच्चो एवं गर्भवती को पोषण आहार नियमित दे
       ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने आंगनबाडी कार्यकर्ता से भी केन्द्र के संचालन के संबंध मे जानकारी ली। समय पर बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ का टीकाकरण करवाने एवं उन्हे पोषण आहार देने का कहा और साथ ही ग्रामीणों को भी समझाइश दी कि बच्चो एवं गर्भवती के लिए दिया गया पोषण आहार उन्हे ही खिलाए, बच्चो को कुपोषित होने से बचाया जा सके। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी, एसडीएम श्री बालोदिया,ई ई पीएचई श्री मावी उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।
           ग्राम वागलावाट भूरिया मे आयुक्त श्री जैन ने किसानो को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि महोत्सव का आयोजन जिले में 2 मई तक किया जाएगा। इस दौरान हर विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव धूमकर किसानो को कृषि आय को दो गुना करने के लिए तकनीकी सलाह दे रहे है। आप उन्नत तकनिको को सिख कर उनका उपयोग कर कृषि आय को दो गुना करे। आयुक्त श्री जैन ने कृषि क्रांति रथ को हरि झण्डी दिखाकर गाॅव से रवाना किया।
26 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
26 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम धमोई, बलोला में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम ढेकलछोटी,मोहनपुरा, आम्बाखोदरा, कुशलपुरा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा भूरका में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम कडवापाडा,खालखण्डवी में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम हनुमंत्या, हमीरगढ, नाहरपुरा, मोहनकोट, कोटडा,टोडी में, थांदला ब्लाक के ग्राम थेथम,मोरझिरी, कोटडा, मकोडिया, भेरूगढ में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

डे- केयर सेन्टर का निरीक्षण किया

      झाबुआ :ग्राम संसद के निरीक्षण के दौरान श्रम आयुक्त श्री जैन ने ग्राम रामपुरिया ब्लाक पेटलावद  के ग्राम पंचायत भवन में संचालित डे-केयर सेन्टर का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अतिकमवजन की बालिका का वजन करवाया एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि 15 दिन में इसका वजन बढना चाहिए, 15 दिन बाद वह फिर आकर देखेगे । जिले मे डे-केयर सेन्टर पर कुपोषित बच्चो को रख कर उन्हे स्वस्थ करने के प्रयास किये जा रहे है ं। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे । 

दीनदयाल रसोई का किया निरीक्षण

    झाबुआ :  जिले के लिए ग्राम संसद के लिए शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने जिले के भ्रमण के दौरान झाबुआ शहर में संचालित दीनदयाल रसाई का भी निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्री जैन ने रसाई में भोजन कर रहे लोगो से चर्चा की एवं रसाई की व्यवस्था की सराहना की । रसाई में खाना खा रहे जरूरत मंद गरीबो ने कहा कि यहां 5 रूपये मे बहुत अच्छा व पेटभर  भोजन मिलता है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी, एसडीएम श्री बालोदिया,ई ई पीएचई श्री मावी उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी,प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे । 


सिलीकोसिस पीडित हर परिवार को जीवनयापन गतिविधि से जोडे, उनके उपचार के लिए गांव में हर तीन माह में उपचार शिविर लगाये

       झाबुआ : श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत मसूरिया में ग्राम मसूरिया एवं गेहलर के सिलिकोसिस पीडितो से चर्चा की एवं उनको जीवनयापन में आ रही समस्याओ की जानकारी ली । ग्रामीणो को मुआवजा मिला या नही इसकी जानकारी ली । सिलीकोसिस पीडित ग्रामीणो को जो मुआवजा मिला है उसमें एक लाख मुआवजा नगद मिला है एवं दो लाख रूपये की एफडी की गई है, एफडी के कागज पीडित परिवार को उपलब्ध करवाने के निर्देश श्री जैन ने दिये। आयुक्त श्री जैन ने सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि पीडित परिवार को जीवन यापन की गतिविधियो से जोडे। सिलीकोसिस बीमारी से पीडित व्यक्ति ज्यादा मेहनत वाला काम नही कर पाते है ,इसलिए परिवार को ऐसी गतिविधियो से जोडे जिसमें ज्यादा शारीरिक मेहनत नही करना पडे। परिवार को इस तरह का रोजगार दे जिससे कम मेहनत से इतनी आय अर्जित हो सके कि परिवार का जीविकोपार्जन आसानी से हो सके । 


बच्चो की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे
     सिलीकोसिस पीडित परिवार के सभी बच्चो की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन बच्चो को श्रम विभाग की छात्रवृति भी देना सुनिश्चित करे। सिलीकोसिस पीडित परिवारो के उपचार के लिए हर तीन माह के अंतराल पर स्वास्थ्य उपचार शिविर लगाकर उपचार करने के निर्देश बीएमओ स्वास्थ्य को दिये । निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन, श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी, एसडीएम श्री बालोदिया,ई ई पीएचई श्री मावी उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।  



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>