झाबुआ : कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ के प्रशिक्षण कक्ष में अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में कलेक्टर कार्यालय के शासकीय सेवक उपस्थित थे।
अल्प विराम कार्यक्रम में श्री असफाक अली संयुक्त कलेक्टर, श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जगदीश सिसौदिया प्रभारी अधिकारी साक्षर भारत ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में 25 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।