Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

सकल व्यापारी संघ द्वारा आजाद चौक पर वर्षों पूर्व निर्मित प्याऊ का किया गया जीर्णोद्धार

$
0
0

पुलिस अधीक्षक ने नारियल बदारकर एवं शीतल पानी पीकर किया शुभारंभ

झाबुआ :सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा शहर के आजाद चौक पर पिछले कुछ वर्षों निर्मित किया गया प्याउ काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में हो गया था, जिसका कायाकल्प कर नवीन प्याउ का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे उक्त प्याउ का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन एवं सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने नारियल बदारा एवं स्वयं प्याउ का शीतल पानी ग्रहण किया।  
सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि पिछले करीब 8 महीने से यह प्याउ बंद पड़ा हुआ था। इसका उपयोग नहीं हो रहा था। व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेष शाह, वरिष्ठ सदस्य शषिकांत छाजेड़ एवं युवा अंकित छाजेड़ के प्रयासों से इस प्याउ का जीर्णोद्धार कार्य हुआ है। वरिष्ठ समाजसेवी रणछोड़ लाल राठौड़ एवं उनके परिवार द्वारा प्याउ के लिए वाटर कूलर भेंट किया गया एवं व्यापारी दीपक जैन (चौधरी) द्वारा पानी की व्यवस्था करने की जवाबदारी ली गई है। श्री शाह द्वारा पानी की टंकी प्रदान की गई है। इनके भागीरथी प्रयासों से प्याउ का पुनः संचालन प्रारंभ हो गया है। 
नारियल बदारकर किया शुभारंभ
     शुक्रवार को दोपहर साढ़े 12 बजे प्याउ का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री जैन के साथ सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ संरक्षक राजेन्द्र यादव, निर्मल अग्रवाल, प्रेमप्रकाश कोठारी, लक्ष्मीनारायण शाह, लालाभाई शाह आम्रपाली, भरत बाबेल, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा आदि द्वारा किया गया। इस शभु संयोग पर पुलिस अधीक्षक श्री जैन का जन्मदिवस होने पर उनका पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। 
विशेष सहयोगियों का पुष्पमालाओं से स्वागत
    इसके साथ ही प्याउ को पुनः शुरू करने में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाले रणछोड़लाल राठौर, दीपक जैन एवं राजेष शाह का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर व्यापारी संघ के संजय कांठी, अजय रामावत, शषिकांत छाजेड़, युवा अंकित छाजेड़, मनोज जैन ‘मनोकामना’, प्रणव शाह, श्री गुप्ता सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

Restoration-of-drinking-water-made-in-Azad-Chowk-over-years-ago-सकल व्यापारी संघ द्वारा आजाद चौक पर वर्षों पूर्व निर्मित प्याऊ का किया गया जीर्णोद्धार
प्याउ के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री जैन एवं व्यापारी संघ के पदाधिकारीगण

Restoration-of-drinking-water-made-in-Azad-Chowk-over-years-ago-सकल व्यापारी संघ द्वारा आजाद चौक पर वर्षों पूर्व निर्मित प्याऊ का किया गया जीर्णोद्धार
प्याउ निर्माण में विषेष सहयोग देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी श्री रणछोड़लाल राठौर का किया गया सम्मान


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>