मुख्यमंत्री के साथ कई मंत्री, महामण्डलेश्वर व आचार्य बने आचार्य पदवी के साक्षी
राजगढ़ (धार):रविवार को शत्रुंजयावतार श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर रविवार को दादा गुुरुदेव की पाट परम्परा के आठवें पाट पर भावी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. के आचार्य पद प्रदान समारोह के मुख्य दिन सूरि मंत्र की आराधना के पश्चात् रजत जडित समोशरण में विराजित चैमुखी प्रतिमा की साक्षी में आचार्यदेवेश अभयसेनसूरीश्वरजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा. एवं कार्यदक्ष मुनिराज श्री पीयूषचन्द्रविजयजी म.सा. ने आचार्यदेवेश विश्वरत्नसागरजी म.सा., यतिवर्य श्री विजयसौमजी म.सा. की सानिध्यता एवं मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., प्रवचनकार मुनिराज श्री पुष्पेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रुपेन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रीतियशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा. एवं प.पू. एवं साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री म.सा., साध्वी श्री बसन्तबालाश्री जी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा सानिध्यता में श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी़ ट्रस्ट, श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के तत्वाधान में दादा गुरुदेव की पाट परम्परा के 8 वें पाट पर प.पू. ज्योतिष सम्राट मुनिप्रवर श्री ऋषभचन्द्रविजयजी म.सा. की गच्छाधिपति एवं आचार्यपदवीं की क्रिया हुई ।इस अवसर पर म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, राजस्थान के गृहमंत्री श्री गुलाब जी कटारिया, विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण तोगडिया, केन्दीय मंत्री थावरचंदजी गेहलोत, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुणावत, सम्भागीय संगठन महामंत्री इन्दौर जयपालसिंह चावड़ा, म.प्र. युवा एवं खेल मंत्री श्रीमती यशोधरा राजेसिधिया, राज्यसभा सांसद मेघराज जैन, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, रतलाम-झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया, धार सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व मंत्री विक्रम वर्मा, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, संत समाज प्रमुख श्री राधे राधे बाबा, विधायक रमेश मेंदोला, न्यामूर्ति के.के. लाहोटी पूर्व मुख्यन्यायाधीश, क्षेत्रीय विधायक वेलसिंह भूरिया, एवं गुजरात लेबरबोर्ड अध्यक्ष सुनिल सिंघी, महामण्डलेश्वर श्री हरिओमदास जी महाराज डाकोर परिवार बांसवाड़ा, प.पू. नरोत्तम स्वामी महाराज वडताल, महामण्डलेश्वर बालकदास जी महाराज अयोध्या, महामण्डलेश्वर चंदनप्रभा गिरी जी, प.पू. उत्तम स्वामीजी महाराज रवीन्द्रध्यान आश्रम बांसवाड़ा, पूर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर सहित बड़ी संख्या में अतिथियों एवं विशेष अतिथियों का जन सैलाब नूतन गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के आचार्यपदवीं एवं गच्छाधिपति पदवीं के साक्षी बने ।
[next]
इन लाभार्थी परिवारों ने लिया लाभ
नूतन आचार्यश्री को रजोहरण प्रदान करने का श्री मोहनलाल शंकरलालजी बागरा परिवार, आचार्यपद पर विराजित होने के बाद प्रथम कामली ओढाने का लाभ श्री सुवाबाई सुमेरमलजी लुक्कड़ परिवार, आचार्यपद के पश्चात् गच्छाधिपति पद पर प्रथम कामली ओढाने का लाभ अनिल शांतिलाल संघवी प्रेमशांति ग्रुप इन्दौर, प्रथम यश तिलक हुक्मीचंदजी लालचंदजी वागरेचा एवं शांतिलालजी दैययप थराद, नूतन वस्त्र प्रदान करने का लाभ रमेश हरण भीनमाल, चोल पट्टा प्रथम बार प्रदान करने का लाभ बाबुलालजी मिश्रीमलजी वर्धन, स्थापनाचार्यजी का लाभ सांकलचंदजी चून्नीलालजी तांतेड़ परिवार, सूरिमंत्र पट प्रदान करने का लाभ पुष्पाबेन किशोरचंदजी संघवी, गौतम पात्र वोहराने का लाभ पुखराजजी केशरीमलजी कंकुचोपड़ा, सूरि यंत्र वोहराने का लाभ सुरेशकुमार पुरणमलजी जैन ’’पप्पु भाई’’ मेघनगर, प्रथम जाप माला अर्पित करने का लाभ श्री बाबुलालजी धनराजजी डोडिया गांधी धुम्बडिया अहमदाबाद, स्वस्तिक से सिंहासन का प्रथम पूजन दूधराज भंवरलालजी लुक्कड़ परिवार द्वारा नूतन सिंहासन पर प्रथम बार पाट गादी पर गादी बिछाने का लाभ श्रीमती लीलादेवी माणकराजजी, गजेन्द्रकुमार ’’पिंकु भाई’’ सिंघवी परिवार, संथारिया का लाभ चम्पालालजी वर्धन परिवार भीनमाल, नूतन आचार्यश्री के नवीन नाम की घोषणा करने का लाभ सूमेरमलजी पुखराजजी रांका परिवार, प्रथम गुरुपूजन मांगीलालजी धूम्बडिया सोनाग्रुप चैन्नई द्वारा की गयी ।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चैहान ने आचार्यपदवीं के अवसर पर घोषणा करते हुये कहा कि बाबजी हमारे घर के है पर आप हमारे पुरे प्रदेश में विचरण करे मध्यप्रदेश की और से नूतन आचार्यश्री को आचार्यपदवी के अवसर पर राजकीय अतिथि का दर्जा प्रदान करने की घोषणा करते एक गुरुभक्त होने के नाते गुरु दक्षिणा के रुप में पूरे मध्यप्रदेश में अवैध बुचड़खाने बंद करने की घोषणा करता हुॅं और गुरुदेव से विनंती करता हुॅं कि हमें ऐसी सदबुद्धि दे कि हम प्रदेश में अच्छा सुशासन दे सके । हम मध्यप्रदेश में माॅं नर्मदा की सफाई के साथ बेटी बचाव आंदोलन चला रहे है । उसमें हमें सहयोग प्रदान करें । इस पर आचार्यश्री ने कहा कि मैं एक लाख महिलाओं को गर्भपात नहीं कराने हेतु प्रेरित करते हुये प्रवचन के माध्यम से भ्रुण हत्या रोकने में प्रदेश शासन का सहयोग करुगां । इस अवसर पर गुलाब कटारिया, प्रवीण तोगडिया, कैलाश विजयवर्गीय, उत्तमस्वामीजी आदि अतिथियों ने अपने-अपने उदगार व्यक्त करते हुये आचार्यपदवी पर आचार्यश्री को बधाई दी ।
[next]
कार्यक्रम में हुये विमोचन
वंदेसिद्धाचलम् की सीडी, ऋषभ चिन्तन का विशेषांक, दैनिक डायरी, केलेण्डर आदि का विमोचन अतिथियों एवं लाभार्थीयों के द्वारा किया गया । समस्त लाभार्थी परिवारों का बहुमान श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा तीर्थ के समस्त पदाधिकारी एवं ट्रस्टीगणों द्वारा किया गया । कार्यक्रम में आदिनाथ राजेन्द्र श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पृथ्वीराज सेठ, महामंत्री फतेहलाल कोठारी, मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुक्मीचंद वागरेचा, ट्रस्टी सर्वश्री शांतिलाल सांकरिया, कमल लूणिया, मांगीलाल पावेचा, चम्पालाल वर्धन, जयंतिलाल बाफना, बाबुलाल खिमेसरा, शांतिलाल दैययप सेठ, मेघराज जैन, बाबुलाल वर्धन, पृथ्वीराज कोठारी, संजय सराफ ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य आनन्दीलाल अम्बोर कमलेश पांचसौवोरा, मांगीलाल रामाणी, सुखराज कबदी एवं जयंतिलाल कंकुचोपड़ा आदि विशेष रुप से आचार्य पाट पद प्रदान समारोह में आये हुये है ।[next]
आचार्यश्री का हुआ विहार
आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. मुनिमण्डल सहित राजगढ़ नगर में आज प्रातः नगर प्रवेश करेगें । आचार्यपदवीं के पश्चात् आचार्यश्री का विहार साधु साध्वी सहित जय तलेटी की और त्रिदिवसीय श्री मांगीलाल मिश्रीमलजी भण्डारी परिवार द्वारा आयोजित छःरिपालक संघ यात्रा हेतु हुआ है । राजगढ़ नगर प्रवेश पश्चात् शाम को लाभार्थी परिवार के निवास पर जाने के बाद मोहन गार्डन में रात्रि विश्राम, 9 मई को भोपावर तीर्थ की और प्रस्थान एवं 10 मई को अमीझरा तीर्थ पर संघमाला के भव्य आयोजन निश्रा में निश्रा प्रदान करेगें ।[img featured="1" src="http://2.bp.blogspot.com/-DcsF4Uw88xI/WQ8i7RSHfuI/AAAAAAAANEk/WPuP_1vlkM0Iza8yztHYxXiX-V3jU0KOwCK4B/s1600/DSC_2492.JPG"/]
[img featured="1" src="http://1.bp.blogspot.com/-kL-5VYxTBNY/WQ8i5-oUyYI/AAAAAAAANDs/6mSRE_0O860E42TltVhsfHelx-hL-o6ngCK4B/s1600/DSC_2488.JPG"/]
[img featured="1" src="http://4.bp.blogspot.com/-p2LOju-YrQ0/WQ8i5tzclxI/AAAAAAAANDk/9y2qpahNG3MbDH5t7K1p-HyODY3lCZ-QACK4B/s1600/DSC_0048.JPG"/]
[img featured="1" src="http://2.bp.blogspot.com/-NJvOnlEqgSg/WQ8i7A7gHRI/AAAAAAAAND0/1ULcDYRTN9Y_vBPOLfABeHOI334cpyF5wCK4B/s1600/DSC_0269.JPG"/]
[img featured="1" src="http://2.bp.blogspot.com/-z18LAt-XSdc/WQ8i7SdjJFI/AAAAAAAANEM/G5wE3OB2B4EKyokXY3LaUQe6kpyuyfPPwCK4B/s1600/DSC_0275.JPG"/]
[img featured="1" src="http://4.bp.blogspot.com/-LQh3i8Dbr-8/WQ8i7yqDyrI/AAAAAAAANEs/ql6D7UVW59kqcuzOnI4D9YPwTKtGjkgAgCK4B/s1600/DSC_0281.JPG"/]
[img featured="1" src="http://3.bp.blogspot.com/-VruGjvMon6E/WQ8i8GWFC8I/AAAAAAAANE8/6pfMHH9zYpkPPpjLXQtyiPNf49R0oz3qgCK4B/s1600/DSC_2090.JPG"/]
[img featured="1" src="http://4.bp.blogspot.com/-0xQRoaW1gao/WQ8i7F1aJ4I/AAAAAAAANEA/CmUkHpAFTnYOia0WSHcRzqJ3SJuaSgQ2wCK4B/s1600/DSC_2107.JPG"/]
[img featured="1" src="http://2.bp.blogspot.com/-wE9LrXTpdow/WQ8i8NG0iAI/AAAAAAAANE0/J42-MvYezLMdOhP_UEUjrVTnpceebH3uwCK4B/s1600/DSC_2281.JPG"/]
[img featured="1" src="http://4.bp.blogspot.com/-2mmRauWvgSQ/WQ8i7bI1FtI/AAAAAAAANEg/sdmCUmJzDkkDKyrkJ4E4n7QCbkXA9bhFwCK4B/s1600/DSC_2307.JPG"/]
[img featured="1" src="http://1.bp.blogspot.com/-rolSVUD7qX0/WQ8i7BUrqcI/AAAAAAAANEE/fM4NRLJe4b8l3qM9dUtOdequE7elEr7GwCK4B/s1600/DSC_2335.JPG"/]
[img featured="1" src="http://3.bp.blogspot.com/-N-Sm6dD_MFY/WQ8i7XtQU8I/AAAAAAAANEU/y1v2y5ulqVw8z5vlSCa89zGDqneMM2H6ACK4B/s1600/DSC_2464.JPG"/]