Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

साज़ रंग झाबुआ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन

$
0
0

रंग शिविर 2017 की कार्ययोजना तैयार

झाबुआ : जिले की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था साज़ रंग झाबुआ की बहुप्रतिक्षित कार्यकारिणी समिति का गठन संस्था के वरिष्ठ एवं प्रबन्धकारिणी समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कलाकारों की उपस्थिति में सर्वानुमति से किया गया कार्यकारिणी समिति के नये अध्यक्ष कमलेश पटेल, सचिव दर्षन शुक्ला, सह सचिव राजेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह राठौर सह कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह चैहान कार्यकारिणी सदस्य श्री भरत व्यास, शाकिर कुरैशी एवं विरेन्द्र सिंह चौहान सर्व सहमति से चुने गयें । साथ ही संरक्षक सदस्य के रूप में श्री यषवन्त भण्डारी, श्री मनीष व्यास एवं श्री शैलेष दुबे पर संस्था के सदस्यों ने अपना पूर्ण विष्वास जताया ।  इस अवसर पर संस्था में श्री रविराज सिंह राठौर एवं विपुल सारोलकर ने नवीन सदस्य के रूप में सदस्यता ग्रहण की  जिसका उपस्थित समस्त सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया । नवगठित कार्यकारिण के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा स्वागत कर उन्हें बधाईयाॅ एवं शुभकामनायें दी । 
Constitution-of-saaz-Jhabua-new-executive-committee-constituted-साज़ रंग झाबुआ की नई कार्यकारिणी समिति का गठन   नवगठित कार्यकारिणी ने सर्वप्रथम संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले रंग शिविर के लिए कार्ययोजना बनाकर दिनांक 20 मई से 5 जून तक रंग शिविर 2017 का आयोजन सुनिष्चित किया रंग शिविर 2017 में संगीत चित्रकला/क्राफ्ट एवं नाट्य विधा का प्रषिक्षण आयु वर्ग 6 से अधिक वर्ष उम्र के बालक -बालिकाओं के लिए उक्त अवधि में प्रतिदिन प्रातः 8 से 10 बजे तक संस्था के धर्मेन्द्र मालवीय, राजेश मिश्र, रघुवीरसिंह चौहान, भरत व्यास, शाकिर कुरैशी, भूषण व्यास, दर्षन शुक्ला, विरेन्द्र सिंह राठौर, राहुल बैरागी, शैलेन्द्र सिंह राठौर, विपुल सारोलकर, आषीष पाण्डे द्वारा प्रतिदिन प्रदान किये जाने की सहमति प्रदान की गई है साथ ही रंग शिविर के आयोजन को लेकर संस्था के इरशाद कुरैशी, कैलाश सतोगिया, दिलीप बैरागी, अनिल मकवाना, रितेश त्रिवेदी एवं सन्नी डामोर को महती जिम्मेदारियाॅ सौपी गई है ।
संस्था के सचिव दर्षन शुक्ला एवं प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय ने बताया कि रंग शिविर एवं संस्था की समस्त गतिविधियों का आयोजन संस्था द्वारा प्रतिवर्षानुसार ही इस वर्ष भी थान्दला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में ही आयोजित किया जावेगा उन्होंने संस्था से मिलते जुलते अन्य नामों एवं भ्रामक प्रचार से भ्रमित न होने हेतु नगर एवं जिले वासियों निवेदन किया है, साथ ही बताया कि संस्था अपने पूर्व अनुभवों एवं अनुशासनात्मक तरीकों से अनवरत संचालित होकर नगर एवं जिले की नई कला प्रतिभाओं के सफल मार्गदर्षन हेतु सदैव ही तत्पर  है  ।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कमलेश पटेल ने बताया कि, साथ ही आगामी जुन माह के द्वितीय सप्ताह में संस्था द्वारा मध्यप्रदेष के ख्याति प्राप्त शास्त्रीय व लोकनुतक संजय महाजनजी की नृत्य कार्यशाला आयोजित की जावेगी जो केवल बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए आयोजित की जावेगी । 




Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>