तालाब निर्माण कार्य जून माह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे, शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करे
झाबुआ : कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सब इंजीनियर वार की। निर्माण कार्यो की धीमी गति पर असंतोष जाहिर किया एवं सब इंजीयनियरों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करे। प्रति सप्ताह हर क्लस्टर में कम से एक ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित होना चाहिए। जिले में निर्माणाधीन सभी तालाबों का काम जून माह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास के लिए प्रथम किश्त जारी कर दी गई है, प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य भी समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित ग्रामीण विकास विभाग के शासकीय सेवक उपस्थित थे।