झाबुआ : आज 16 मई को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं एडीएम श्री दिलीप कापसे ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।
- जनसुनवाई में अभिषेक पिता संतोषचंद्र निवासी पाॅलीटेक्नीक काॅलेज झाबुआ ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के ठेकेदार जे.आर.अग्रवाल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइयवेट लिमिटेड द्वारा ढाई माह की मजदूरी का भुगतान नहीं करने की शिकायत की एवं मजदूरी 63 हजार रूपये का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- धन्ना पिता दुला निवासी बावडी तहसील पेटलावद ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम नागनखेडी तहसील मेघनगर के ग्रामीणो ने गाॅव की बिजली बंद रहने की शिकायत की एवं विद्युत सप्लाई सुचारू करवाने के लिए आवेदन दिया।
- सुन्दर पति गिरधारी निवासी कुडवास तहसील पेटलावद ने 2014 से बंद हुई पेंशन पुनः चालू करवाने के निये आवेदन दिया।
- मोतिया, सूरज दायमा एवं जल उपभोक्ता संस्था रूपाखेडा तहसील पेटलावद के सदस्यों ने सिंचाई तालाब भूरी घाटी एवं रूपाखेडा सिंचाई तालाब की नहर सफाई की मजदूरी का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- शेरसिंह पिता अनसिंह निवासी चेतन्य मार्ग दिलीपगेट झाबुआ ने सर्विस प्रोवाइडर लायसेन्स का निलंबन बहाल कर व्यवसाय करने की अनुमति दिये जाने के लिए आवेदन दिया।
- कालू पिता बदिया निवासी मातासुला तहसील झाबुआ ने कपिलधारा कूप स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
- हीरा पिता अमरा निवासी सेमलकुण्डिया तहसील पेटलावद ने वाॅल की गंभीर बीमारी के आॅपरेशन हेतु आर्थिक मदद के लिए आवेदन दिया।
- अतिथि शिक्षिका कलावती आर्य शा.उ.माध्यमिक विद्यालय संकुल रंभापुर तहसील मेघनगर ने दिसम्बर, जनवरी, फरवरी और मार्च 2017 तक का चार माह का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।