Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन 31 मई तक किये जा सकते है

$
0
0
झाबुआ: शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिये शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों की आॅनलाईन प्रवेश प्रक्रिया शासन द्वारा प्रारंभ्ज्ञ की गई। प्रवेश के लिए पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन पत्र 31 मई 2017तक किये जा सकते है। पोर्टल पर पंजीकृत आवेदनो की त्रुटिसुधार कार्य 31 मई 2017 तक किया जा सकेगा। रेण्डम पद्धति से आॅनलाईन लाॅटरी द्वारा सीटो का आवंटन 5 जून 2017 को किया जाएगा।  
         लाॅटरी पश्चात स्कूल आवेदक आवंटन पत्र 6 जून से 15 जून 2017 तक डाउनलोड कर सकेगे। दस्तावेजो के परीक्षण हेतु आवेदक द्वारा मूल दस्तावेज लेकर बीआरसीसी कार्यालय में उपस्थित होकर नोडल अधिकारी द्वारा दस्तावेजो का परीक्षण एवं सत्यापन का कार्य 7 जून से 15 जून 2017 तक किया जाएगा। पात्र बच्चों का स्कूलो में प्रवेश एवं स्कूलों द्वारा प्रवेशित बच्चो को पोर्टल पर दर्ज करने की कार्यवाही 7 जून से 20 जून 2017 तक की जाएगी।  
Apply-online-for-admission-to-non-government-schools-by-May-31.-अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन करे आवेदन 31 मई तक किये जा सकते हैप्रवेश प्रक्रिया के विधिवत क्रियान्वयन हेतु जिले एवं प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक हेल्पडेस्क स्थापित की गयी है जो पालकों/आवेदनकर्ता को आॅनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में आने वाली कठिनाईयों/समस्याओं का निदान करने में सहयोग प्रदान करेगी। हेल्पडेस्क में
  1. झाबुआ जिला स्तर पर श्री राजेन्द्र मचार प्रोग्रामर मो.न. 9907357796, 
  2. झाबुआ एवं श्रीमती इन्दिरा गुण्डिया सहा.परियोजना समन्वयक मो.न. 9752683840 कार्य करेगी। 
  3. झाबुआ विकासखण्ड स्तर परश्री मानसिंह हटिला विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मो. न. 9993612290 एवं 
  4. श्री महेश बामनिया विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक मो.न. 9685364680, 
  5. राणापुर विकासखण्ड स्तर परश्री मनीष पंवार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मो.न. 8319579978 एवं 
  6. श्री जितेश राठौर विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक मो.न. 7000686903, 
  7. रामा विकासखण्ड स्तर परश्री रमेश परमार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मो.न. 9179694656 एवं 
  8. श्री अजय यादव विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक मो.न. 9179048976, 
  9. मेघनगर विकासखण्ड स्तर परश्री निर्मल त्रिपाठी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मो.न. 9424062255 एवं 
  10. श्री गणपतलाल गारी विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक मो.न. 7898718159, 
  11. थांदला विकासखण्ड स्तर परश्री दिलीप जोशी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मो.न. 7987706206 एवं 
  12. श्री प्रेमसिंह जामोद विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक मो.न. 9685501319, 
  13. पेटलावद विकासखण्ड स्तर परश्री दैवेश गौड विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मो.न. 9424096543 एवं 
  14. श्री लालसिंह अमलावर विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक मो.न. 9893454880, 

     पालको/आवेदनकत्र्ता को आॅनलाईन फार्म जमा करने में आने वाली समस्याओ का समाधान करेगे। पालक/आवेदनकत्र्ता द्वारा आवेदन करते समय फार्म के साथ पात्रता संबंधी कोई भी एक दस्तावेज जनपद शिक्षा केन्द्र कार्यालय/सायबर कैफे पर स्केन कर एजूकेशन पोर्टल पर अपलोड किया जाना होगा। पालक आवेदन करने के उपरांत पोर्टल से जनरेट पावती आवश्यक रूप से प्राप्त करे। यह पावती लाॅटरी उपरांत स्कूल आवंटन के समय आवंटन पत्र डाउनलोड करने में सहायक होगी। 
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रायवेट स्कूलों में वंचित समूह के बच्चों के प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन के साथ उम्र के संबंध में प्रमाण-पत्र पात्रता सबंधी दस्तावेज जन्म प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति/जनजाति/विमुक्त जाति प्रमाण-पत्र, वनग्राम पट्टाधारी परिवार का प्रमाण-पत्र, दिव्यांग बच्चों का 40 प्रतिशत से अधिक मेडिकल बोर्ड से जारी प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार झाबुआ जिले का ही होना चाहिये। संयुक्त परिवार के मामले में राशन कार्ड में पिता व पुत्र का नाम होना आवश्यक है। अनाथ बच्चे का प्रमाण-पत्र, बच्चे का आधार नम्बर, किरायानामा पात्र नहीं होगा। स्केन कर अप लोड करना होगा एक विद्यार्थी एक से अधिक आवेदन नहीं कर सकता। एक ही आवेदन में न्यूनतम तीन स्कूलो के नाम दर्ज करना आवश्यक होगा। एक से अधिक आवेदन करने पर संबंधित आवेदन पत्र स्वतः निरस्त हो जावेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>