झाबुआ : आरोपी नरसिंह पिता नन्दु भुरिया नि. पत्थरपाडा, को बोलेरो वाहन क्रं. एमपी- 45बीबी-0813 में अवैध रूप से परिवहन करते कब्जे से 95 क्वार्टर अंग्रेजी शराब व 60 बोतल बीयर कुल किमती 15,050 रू की मय वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया व अंग्रेजी शराब दुकान सारंगी से भरना बताया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 223/17 धारा 34बी,36,46आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी मुकेश पिता रायमन डामोर उम्र 30 साल नि. अगराल को मैक्स वाहन क्रं. एमपी-45 सी -0895 में अवैध रूप से परिवहन करते कब्जे से 720 क्वार्टर एम.डी. कंपनी की शराब किमती 1लाख 800/- रू मय वाहन जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 154/17 धारा 34बी,36,46आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी मंगु पिता रायला भाबोर नि. कुंडला के अवैध कब्जे से 200/-रू की शराब जप्त कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 421/17 धारा 34-एआब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।