झाबुआ :मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में परख वीडियो कान्फ्रेंस 18 मई को मंत्रालय स्थित एन. आई. सी. कक्ष में 11 बजे से होगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रदेश में हेण्डपंप एवं नल-जल योजनाओ के संचालन एवं संधारण की स्थिति, पेयजल परिवहन, अविवादित नामांतरण, बँटवारा एवं सीमाकंन के प्रकरण की समीक्षा, राजस्व न्यायालय के कम्प्यूटीकरण परियोजना में राजस्व प्रकरणों का पंजीयन एवं निवर्तन, पी.डी.एस. डाटा में आधार सीडिंग, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना और मोटरयान चालक- परिचालक कल्याण य¨जना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
