झाबुआ : भारत सरकार द्वारा दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड प्रदाय किये जाने की योजना प्रारंभ की गई है। यूनिवर्सल आईडी जनरेट करने के लिए भारत सरकार द्वारा यूडीआईडी पोर्टल का निर्माण किया गया है। यूडीआईडी कार्ड के महत्व एवं समय सीमा को देखते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग द्वारा समग्र स्पर्श पोर्टल पर चिन्हित व सत्यापित 5 लाख से अधिक निःशक्तजनों का डेटा भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ साझा किया गया है।
उक्त डेटा भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा यूडीआईडी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। निःशक्तजन की समग्र आईडी व सामान्य जानकारी के साथ साथ निःशक्तता प्रमाण पत्र व फोटो जो पूर्व में समग्र स्पर्श पोर्टल पर अपलोड किये जाने की जानकारी भी भारत सरकार को उपलब्ध करा दी गई है। यूडीआईडी कार्ड जनरेट करने व पोर्टल के माध्यम से नवीन निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी करने की कार्यवाही जिले के सिविल सर्जन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा की जायेगी।