झाबुआ :प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस बार 20 एवं 21 मई को अवकाश होने के कारण शुक्रवार 19 मई को शासकीय कार्यालयो में शपथ ग्रहण होगा।
सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, संभागीय आयुक्त अपर कलेक्टर को जिले/संभाग में शुक्रवार 19 मई को प्रातः 11 बजे सभी शासकीय कार्यालयो में शपथ ग्रहण करवाने के निर्देश दिये हैं। सभी सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम अपर अन्य सार्वजनिक संस्थाओ में भी आतंकवाद/हिंसा विरोधी शपथ दिलवायी जायेगी। जिले में कलेक्टर कार्यालय सहित सभी शासकीय कार्यालयों में शुक्रवार 19 मई को प्रातः 11 बजे आंतकवाद से डटकर मुकाबला करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा सामूहिक शपथ ली जायेगी।