कृषि विकास एवं किसान कल्याण संबंधी बैठक में एडीएम श्री चौहान ने दिये निर्देश
झाबुआ: जिले में किसानो का चहुमंखी विकास करने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैेहान ने कृषि विभाग पशु पालन विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यानिकी विभाग, आपूर्ति विभाग एवं सहकारी बैंक के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, परियोजना संचालक आत्मा श्री नर्गेस वरिष्ठ महाप्रबंधक केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री पी.एन.यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम.के.त्यागी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कृषि संबंधी विभागों की योजनाओ की वर्तमान प्रगति एवं भावी कार्य योजना की समीक्षा की गई।
बैठक में निर्देश दिये गये कि जिले में उन्नत नस्ल की बकरियाॅ जो, जिले की जलवायु के अनुसार अनुकूलित हो, हितग्राहियों को प्रदाय कर बकरीपालन व्यावसाय को प्रोत्साहित करे। भावंातर योजना में अब तक 1288 पंजीयन हो गये है शेष सभी किसानो को सूचित कर भावांतर योजना में किसानो का शत-प्रतिशत पंजीयन करवाना सुनिश्चित करे। पंजीयन जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर 11 अक्टूबर तक किये जायेगे। जिले में फल सब्जी उत्पादन के लिए किसानो को पाॅली हाउस लगाने एवं ड्रीप पद्धति से सिंचाई करने के लिए प्रोत्साहित करे।