झाबुआ: आज एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना रामा में एक दिवसीय शौर्यादलों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित श्री आर.एस. बघेल जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ , श्री अजयसिंह चैहान सहायक संचालक, श्री सी.एस. बामनिया अधीक्षक बाल सम्पे्रक्षण गृह झाबुआ एवं समस्त पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकत्र्ताए, तथा शौर्यादलों के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में श्री बघेल ने विचार व्यक्त करते हुऐ शौेर्यादलों को आ.वा. केन्द्रों के संचालन, कुपोषण में कमी लाना, आंगनवाडी केन्द्र पर शत प्रतिशत बच्चों बुलाकर, टीकाकरण में सहयोग तथा विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुॅचाना एवं स्वच्छता अभियान में सहयोग, बालक-बालिका का कम उम्र में विवाह नहीं हो ग्रामीणो को बताये की बाल विवाह हुआ, तो 1 लाख रू. जुर्माना, 2 वर्ष की सजा या दोनों से दंडित किया जायेगा।
श्री सी.एस. बामनिया द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अन्तर्गत बच्चो की देखरेख एवं संरक्षण एवं पूनर्वास के संबंध में जानकारी दी गई है। श्री अजयसिंह चैहान सहायक संचालक द्वारा शोैर्या दलों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर जाकर मध्यान्ह भोजन की मानीटरिंग कर समूह को समझाईश देने एवं नियमित नाश्ता भोजन मिनू अनुसार प्रदाय करने तथा कुपोषित बच्चों के घरों में पंचवटी के तहत सुरजना, निम्बु, आवला एवं संगीया लगाई जाने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रामली डावर प्रभारी परियोजना अधिकारी द्वारा एवं आभार श्रीमती भावना भूरा द्वारा किया गया।