Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

गरबों पर खनके डांडिये और थिरके कदम, झूम उठा शहर

$
0
0

नगर कन्या भोज का हुआ आयोजन, किया गया शस्त्र पूजन

झाबुआ । गुजराती गरबों से भरपुर संगीत की स्वर लहरियों में हर किसी को आनन्दित कर देने वाली नवरात्रोत्सव के छटवे दिन श्री देवधर्मराज नवरात्रोत्यव के दौरान पूरे शहर के लोगों ने गरबा रास का भरपुर आनन्द मध्यरात्री के बाद तक किया । रात्री 8-30 बजे मां जगदंबा की महा मंगल आरती के अवसर पर अतिथि के रूप में श्रीमती भारती सोनी व संकल्प ग्रुप के सदस्य, एडवोकेट प्रतीक मेहता, प्रसिद्ध व्यवसायी जय भंडारी, विशाल कोठारी, आदित्य वाजपई व मित्र मंडल के सदस्यो सहित श्रद्धालुओं ने सहभागिता की रात्री 9 बजे से राजवाडा चौक के सुसज्जित गरबा पाण्डाल में गुजरात से आई गरबा गायकों की टीम ने एक से बढ कर संगीतमय गरबों की प्रस्तुति दी  जिसमे संगीत की स्वर लहरियों पर सैकडो पांव  थिरकने को मजबुर हो गये । 
          गरबों के अवलोकन के लिये अतिथियों के रूप  में  झाबुआ न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अशोक कुमार तिवारी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के.सी. बांगर ,दिव्तीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अलावा मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सुनील मालवीजी एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट व उनके परिवार पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। गुजराती स्टाईल मे प्रस्तुत गरबों को खेलने एवं गरबों का आनन्द लेने के लिये पूरा राजवाडा चौक खचाखच भर गया था । हर किसी ने छटवे दिन प्रस्तुत गरबों के साथ ही रंग बिरगी पोषाकों एवं परिधानों मे युवकों एवं महिलाओं को पूरी श्रद्धा के साथ गरबों को खेलते देख कर प्रसन्नता व्यक्त की ।
स्वच्छता पर आयोजित हुई चित्रकला स्पर्धा
राजवाडा मित्र मंडल के ओपी राय, गोपाल नीमा एवं सोनू सोनी ने बताया कि मंगलवार को राजवाड़ा महिला मित्र मंडल द्वारा आयोजित स्वछता चित्रकला प्रतियोगिता मे लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के पश्चात सभी बच्चो को स्वल्पाहार व रिटर्न गिफ्ट भी समिति द्वारा दिए गए । प्रतियोगिता के तीनों ही वर्ग के 1-2-3 विजेताओं को शरद पूर्णिमा उत्सव के दिन पुरुस्कृत किया जायगा ।
       गरबा परिसर में पिछले छः दिनों से बदनावर से  आई भगवान श्रीकृष्ण की चलित झांकी का हजारों लोगों ने अवलोकन कर इसकी भूरी भूरी प्रसंशा की । मंगलवार को उक्त झांकी एवं अहमदाबाद के गरबा डान्स ग्रुप की अंतिम प्रस्तुति थी ।
नगर कन्या भोज का हुआ आयोजन
राजवाड़ा मित्र मंडल व त्रिवेणी परिवार के संयुक्त तत्वावधान मे प्रातः 11 बजे से अम्बे माता मंदिर प्रांगण में नगर कन्या भोज का आयोजन किया गया । जिसमे प्रत्येक कन्या के पाद पुजन की विधि विधान से अनुष्ठान किया जाकर प्रत्येक कन्या को दक्षिणा दी गई । कन्याभोज के इस अभिनव एवं धार्मिक आयोजन में राजवाड़ा मित्र मंडल के संरक्षक ब्रजेन्द्र (चुन्नू) शर्मा , अध्यक्ष देवेंद्रसिंह चैहान, सचिव अजय सोनी, महिला विंग की संरक्षक श्रीमती शोभना शर्मा, अध्यक्ष श्रीमती दीपा सोनी , सचिव श्रीमती तोषी चैहान व त्रिवेणी परिवार से अध्यक्ष गोपालसिंह कुशवाह, गजराजसिंह चौहान, जितेंद्रसिंह राठौर, पार्षद पपीश पानेरी, भरत सांवरिया, जयदीप सोलंकी, हिमांशु भट्ट , दीपक नीमा व शरद पारीक ने अपनी सेवाएं दी । बुधवार की रात्री को राजवाडा गरबा प्रांगण पर रात्री 8-30 बजे से  शस्त्र पूजन का भी आयोजन किया गया जिसमें विधि विधान से भारतीय परंपरानुसार नवरात्रोत्सव में शस्त्र पूजन कर परंपरा का निर्वाह किया गया ।
अन्तिम दो दिनों तक और जमेगा गरबों का रंग 
राजवाडा चौक पर श्री देवधर्मराज नवदुर्गोत्सव के दौरान आगामी दो दिनों तक भव्याति भव्य गरबों का आयोजन किया जावेगा । गरबों के आयोजन को लेकर नवीन विधा के साथ आगामी दो दिनों में विशेष माहौल का जन साधारण कोे लाभ मिलेगा । राजवाडा मित्र मंडल ने राजवाडा चैक पर आयोजित हो रहे भव्य गरबों में सपरिवार सहभागी होने की अपील की है ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>