झाबुआ : श्री वैभव लक्ष्मीं महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ जिला झाबुआ मप्र की 16वीं वार्षिक आम सभा दिनाक 27 सितंबर 2017 बुधवार दोपहर 1 बजे बैंक परिसर कॉलेज रोड़ में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना भूरिया बैंक अध्यक्ष कल्पना सकलेचा एवं राजकुमारी देशलेहरा उपाध्यक्ष एवं संचालक मंडल द्वारा संपादित की गई।
बैंक के प्रगति प्रतिवेदन का वाचन बैंक प्रबंधक श्री व्ही एस चौहान द्वारा किया गया। बैंक की अध्यक्षता श्रीमती कल्पना भूरिया ने बैंक में महिलाओं को दी जाने वाली नवीन सुविधा के बारे में बताया एवं बैंक के वित्तिय वर्ष 2016.17 में बैंक को आडिट में ' अ 'वर्ग प्राप्त हुआ। श्रीमती भूरिया द्वारा बताया गया कि बैंक के व्यपवसाय में गत वर्ष की तुलना में चालु वर्ष में 1 करोड़ 33 लाख की वृद्धि हुई एवं जिसमें जिले की अधिक से अधिक महिलाएं लाभांवित हुई। उक्तल बैठक में नगर के समस्ति पार्षदगण उपस्थति हुए। सभी अतिथियों का आभार नेहा बैरागी द्वारा माना गया।