ईश्वर के बाद सफाई का ही सर्वाधिक महत्व है - डॉ केके त्रिवेदी
जिला पेंशनर एसोसिएशन, आसरा ट्रस्ट, नगरपालिका एवं स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने किया जिला अस्पताल परिसर का चकाचक
झाबुआ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अवधारणा थी कि ईश्वर के बाद संभवतया सफाई का ही सर्वाधिक महत्व हेै । स्वच्छता अपने घर, नगर, और सार्वजनिक क्षेत्र के परिवारों के साथ तन-मन की स्वच्छता भी अनिवार्य है । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर सम्पूर्ण राष्ट्र सफाई के प्रति जागृति की ओर प्रतिबद्ध हो गया है । और यही राष्ट्रपिता महात्मस गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादूरशास्त्री के जन्मदिन पर श्रेष्ठतम श्रद्धाजंलि है । उक्त उदगार सोमवार को जिला चिकित्सालय झाबुआ परिसर में जिला पेंशनर एसोसिएशन, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर पालिका के संयुक्त तत्वधान मे महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर चलाये गये स्वच्छता अभियान के शुभारंभ के अवसर पर जिला पेंशनर एसोसिएशन के संश्रखक डा. केके त्रिवेदी ने संबोधित करते हुए कही ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप मे मनाने के लिये जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता के चित्र पर डा. केके त्रिवेदी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी एसएस गाडरिया,पेंशनर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष एमसी गुप्ता, बाल मुकेंदसिंह चौहान, श्याम सुंदर कसेरा, राजेन्द्रकुमार सोनी, जनार्दन शुक्ला, भगवतीलाल शाह, समीउद्दीन सैयद, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेश नागर, सुधीर कुशवाह, कोमलसिंह राठौर, प्रेमकुमार डेनियल, नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक कमलेंश जायसवाल, जहांगीर खान,श्रीमती सुशीला भट्ट, अनीता चंदेल सहित नर्सेस ट्रेनिंग सेंटर की प्रशिक्षु छात्रायें, जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, नगरपालिका के कर्मचारी आदि बडी संख्या में उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सभी ने सामूहिक रूप से जिला अस्पताल के पीछे परिसर में अनावश्यक झाडियों को साफ किया व यत्र तत्र फैले कचरे आदि को साफ किया । जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा.एसएस गाडरिया ने स्वच्छता के बारे मे कहा कि सामुदायिक स्वच्छता के कारण कई बीमारियों से बचा जा सकता है । यदि हमारे घरो के आसपास का वातावरण साफ रहेगा तथा सभील दूर सफाई रखी जाती है तो इससे स्वस्थ समुदाय, स्वच्छ नगर एवं सुदर प्रदेश एवं जारगरूक देश बनाने में अपनी भूमिका निभा सकते है । डा. गाडरिया ने आगे कहा कि हमे साफ सफाई केवल समय समय पर नही इसे अपनी आदत मे परिणत करना चाहिये ।
आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के राजेश नागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय के पीछे वाले हिस्से में आसरा ट्रस्ट की ओर से एक बगीचे को विकसित किया जावेगा तथा बगीेचे मे सिमेंटेड कुर्सिया एवं टेबले लगाई जायेगी ताकि अस्पताल मे उपचार के लिये आने वाले मरीजों के परिजनों को सुकुन के साथ विश्राम करने एवं भोजना करने में सुविधा मिल सकें ।
करीब 3 घण्टे चले स्वच्छता अभियान में नर्सीग ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ,नगरपालिका के कर्मियो, पेंशनरो एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के सदस्यो ने सफाई अभियान चला कर पूरे परिसर को साफ सुथरा बना दिया । महात्मा गांधी के जन्म दिन पर संयुक्त रूप से चलाये स्वच्छता अभियान की सर्वत्र प्रसंशा की जारही है