महात्मा गांधी की प्रतिमा नगर में स्थापित करने का लिया निर्णय
झाबुआ। 2 अक्टुबर को देश की दो महान हस्तियों की जयंती को काँग्रेस जनों द्वारा सदभावना दिवस के रूप में मनाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंन्त्री लालबहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं व पार्षदो ने एकमत होकर नगर के बस स्टेंड चौराहा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसका समस्त कांग्रेसजनो द्वारा समर्थन किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ विक्रान्त भूरिया ने अपने उद्धभोदन में कहा कि देश जब गुलामी की जंजीर में जकड़ा हुआ था गांधी जी ने देश में जो देश भक्ति का माहौल बनाया जिससे अंग्रेजो को भारत छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। आज जो कांग्रेस मुक्त करने का ब्रहामक प्रचार जो पार्टी कर रही है उसी पार्टी के नाथूराम गोडसे ने राष्ट्र पिता की हत्या की जिसने देश को आजाद कराया उन महान हस्तियों को आज हम नमन कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प ले ।
सभा को नगर पालिका अध्यक्ष मनु डोडियार, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद डामोर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, रूपसिंग डामोर, जनपद अध्यक्ष शकर सिंग भूरिया, मानसिंग मेडा, साबिर फिटवेल, अविनाश डोडियार, धुमा डामोर, विशाल राठौर, रसीद कुरेसी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सभा का संचालन जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने किया व आभार जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द प्रसाद अग्निहोत्री ने माना।