भगवान भोलेनाथ को किये छप्पन भोग अर्पित
झाबुआ ।दीपावली पर्व के बाद आये आध्यात्मिक पर्व लाभ पंचमी जिस सौभाग्य पंचमी भी कहा जाता के अवसर पर मंगलवार को विवेकानंद कालोनी स्थित भगवान उमापति महादेव के मंदिर में सायंकाल 7 बजे से उमपति महिला मंडल की ओर से भगवान को छप्पन भोग अर्पित किये गये । सायंकाल 6 बजे से ही मंदिर मे महिलाओं की भीड जमा होने लगी तथा महिलाओं ने डेढ घण्टे तक भजनों एवं कीर्तन से पूरे वातावरण को भक्ति मय कर दिया । पण्डित द्विजेन्द्र व्यास दीपक शर्मा, एवं पुष्पेन्द्र शर्मा द्वारा भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार किया गया तथा मंत्रोच्चार के साथ भगवान को छप्पन भोग अर्पित किये गये ।
इस आयोजन को सफल बनाने में मनोज भाटी, ओम प्रकाश शर्मा, मधुसुदन शर्मा, राजेन्द्र सोनी, जय प्रकाश राठौर, श्रीमती विद्यादेवी व्यास, मोहनलाल व्यास,उषा पंवार, शारदा शर्मा, गायत्रीबेन, कवरबेन परमार, ज्योति श्रीवास्तव, कुमारी रानी शर्मा, शिवकुमारी सोनी, धर्मिष्ठा शर्मा, राधाबाई, उर्मीला राठौर, मधु शर्मा आदि की अहम भूमिका रही । ठीक 7-30 बजे सायंकाल भगवान भोलेनाथ की सामुहिक आरती की गई जिसमें पूरा मंदिर ठसाठस भर गया । आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को सम्मानपूर्वक भगवान को अर्पित किये गये छप्पन भोग की प्रसादी का वितरण किया गया ।