झाबुआ । गुड मार्निग क्लब द्वारा बुधवार को प्रातः 7 बजे महाविद्यालय के मैदान पर दिपावली मिलन का आयोजन किया । इस अवसर पर संयोग से लाभ पंचमी को दिनेश जैन का जन्म दिवस होने पर क्लब के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सभी उपस्थित सदस्यों ने दिनेश जेन को जन्म दिन की बधाईया दी । दीपोत्सव मिलन मसारोह के अवसर पर क्लब केमहेन्द्र शर्मा ने कहा कि गुड मार्निक क्लब द्वारा चालु वर्ष में भी रचनात्मक कार्य किये जावेगें तथा वृक्षारोपण सहित नगर की सुंदरता के लिये जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों मे सहभागी होकर अपनी भूमिका का निर्वाह करेगें ।
↧