Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all 2342 articles
Browse latest View live

नमक से भरा ट्राला पलटा, बड़ा हादसा टला

$
0
0
    झाबुआ :सोमवार को थादंलारोड नोगावाँ मे पशु चिकित्सालय के पास नमक से भरा ट्राला पलट गया। ट्रक के पलटने से फुटपाथ पर लगा स्ट्रीट लाइट का खंभा टूट गया। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। । सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुची  उधर, पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणो  की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
     जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह नमक के कट्टों से भरा एक ट्रक GJ-17-TT-2585राजगढ़ की तरफ से आ रहा था। नोगावाँ मे पशु चिकित्सालय के पास अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पास ही खेत में पलट गया  । इस दौरान ट्रक की चपेट में खंभे सहित आई स्ट्रीट लाइट चकनाचूर हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और रोड भी पूरी तरह से खाली था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उधर, ट्रक के पलटने से नमक के कट्टे खेत में जा गिरे।  

salt-truck-accident-thandla-road-jhabua-थादंलारोड नोगावाँ मे पशु चिकित्सालय के पास नमक से भरा ट्राला पलट गया

salt-truck-accident-thandla-road-jhabua-थादंलारोड नोगावाँ मे पशु चिकित्सालय के पास नमक से भरा ट्राला पलट गया

salt-truck-accident-thandla-road-jhabua-थादंलारोड नोगावाँ मे पशु चिकित्सालय के पास नमक से भरा ट्राला पलट गया

salt-truck-accident-thandla-road-jhabua-थादंलारोड नोगावाँ मे पशु चिकित्सालय के पास नमक से भरा ट्राला पलट गया

salt-truck-accident-thandla-road-jhabua-थादंलारोड नोगावाँ मे पशु चिकित्सालय के पास नमक से भरा ट्राला पलट गया

डिजीटल इण्डिया वीक आज से प्रारंभ

$
0
0
     झाबुआ : भारत सरकार द्वारा 01 जुलाई से 06 जुलाई तक ‘‘डिजिटल इंडिया वीक‘‘ मनाया जा रहा है। देश में आज 01 जुलाई को जन चेतना दिवस के रूप में मनाया गया। जिसका सीधा प्रसारण दूरदर्शन चेनल पर प्रसारित किया गया। 
    02 जुलाई को पोस्ट ऑफिस झाबुआ में वित्तीय समावेशन दिवस के रूप में मनाया जाएगा एवं डाकघर की योजनाओं के बारे में जनता को अवगत करवाया जायेगा। 
     03 जुलाई 2015 को ‘‘शिक्षा‘‘ दिवस के रूप में मनाया जाएगा एवं स्कूली छात्रों को डाकघर के कार्यक्रमों की जानकारी दी जावेगी। 
   04 जुलाई को ई-दुनिया के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा।

digital-india-week-jhabua-2015-डिजीटल इण्डिया वीक आज से प्रारंभ
         
 डिजीटल इण्डिया सप्ताह के दौरान स्कूलो में होगी प्रतियोगिताएं 
 देश में डिजीटल इण्डिया सप्ताह मनाया जा रहा है। डिजीटल इण्डिया सप्ताह के दौरान जिले के मीडिल, हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल एवं महाविद्यालय में आई टी के उपयोग से आई संचार क्रांति के विषय पर भाषण, निबंध वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 
           इस संबंध में कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देशित किया गया है। डिजीटल सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताए स्कूल/ कॉलेज स्तर पर आयोजित होगी। स्कूल स्तर पर विनर रहे प्रतिभागी ब्लाक स्तर पर सहभागिता करेगे एवं ब्लाक स्तर से विनर रहे प्रतिभागियों की प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। सभी स्तर पर विजेता रहे प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगे।

आईये जानते हैं क्या है डिजीटल इंडिया वीक? 
  1. डिजिटल इंडिया वीक के तहत 1 जुलाई से पूरे देश में स्पेशल सप्ताह मनाया जायेगा। 
  2. सरकार इस वीक में सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जायेगा। 
  3. सरकार इस वीक में जागरूकता अभियान भी चलायेगी ताकी लोगों को समाज और देश के बारे सुगमता से पता चल पाये। 
  4. केंद्र सरकार की तरफ से डिजीटल लॉकर, ई-बस्ता समेत कई योजनाएं लागू की जायेंगी। 
  5. सरकारी काम पूरी तरह से डिजिटलाइजेशन हो जायेगा। 
  6. डिजिटल इंडिया वीक के तहत देश के बड़े-बड़े जिलों में प्रचार वैन भी घूमेगी जो लोगों को मोदी सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में बतायेगी। 
  7. बीजेपी इस प्रोग्राम को यह कहकर प्रचारित कर रही है कि डिजिटलाइजेशन के बाद हर किसी के हाथ में देश का शासन होना चाहिए उसी को डिजीटल इंडिया कहते हैं। 
  8. इस प्रोग्राम के तहत सरकार देश के गांव-कस्बों को भी इंटरनेट के जरिये जोड़ना चाहते हैं। 
  9. इस प्रोग्राम के तहत साल 2019 तक देश के सारे काम कंप्यूटराइज्ड करने का लक्ष्य है। 
  10. इस प्रोजेक्ट में तीन करोड़ से ज्यादा पैसा लगे हैं।

1 जुलाई से जिले में रजिस्ट्री आॅनलाइन, विधायक शांतिलाल बिलवाल ने ई- रजिस्ट्री कक्ष का शुभांरभ किया

$
0
0
online-registry-jhabua-no-stamp-1 जुलाई से झाबुआ जिले में रजिस्ट्री आॅनलाइन होगी       झाबुआ :  अब तक पंजीयन विभाग में कागजी काम होते थे, लेकिन विभाग ने खुद को हाईटेक किया है। जिसके चलते अब कोई व्यक्ति देश के किसी भी कोने से एक क्लिक से पंजीयन करा सकेगा। संपत्ति के आॅनलाइन पंजीयन के लिये जिले में सभी व्यवस्थाएॅ कर ली गई है। 
       1 जुलाई को जिला पंजीयन कार्यालय झाबुआ में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने ऑनलाइन रजिस्ट्री कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस,  डी आर श्री लक्ष्मण सिंह गामड, डिप्टी डीआर श्री वाजपेयी, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे .

e-online-registry-jhabua-no-stamp-1 जुलाई से झाबुआ जिले में रजिस्ट्री आॅनलाइन होगी-विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने ऑनलाइन रजिस्ट्री कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया

यह रहेगी प्रक्रिया 
      आॅन लाईन प्रक्रिया में कोई व्यक्ति स्वयं या सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से आॅनलाइन संपत्ति का विवरण भरेगा। जहां उसे संपत्ति की डीड या विलेख प्राप्त होगा। संपति का मूल्यांकन करते हुए स्टाम्प शुल्क जमा करेगा। यह राशि बैंक या सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से जमा हो सकेगी। विभाग के उप पंजीयक द्वारा संबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज फोटो एवं आईडी प्रुफ की जांच करते हुए क्रेता, विक्रेता व गवाह के डिजिटल सिग्नेचर व फोटो लिये जायेगे। विलेख के मिलते ही एवं शुल्क जमा होने की आॅनलाइन पृष्टि होते ही संबंधित पंजीयन हितग्राही को एक पिन नम्बर दिया जायेगा। और रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

पिन नंबर मिलेगा 
        कोई व्यक्ति गाइड लाइन के अनुसार अपनी संपत्ति का मूल्य पता कर सकेगा। किस-किस तरह का कितना शुल्क लग रहा है, उसकी गणना भी कर सकेगे। आॅनलाइन प्रक्रिया के दौरान क्रेता को एक पिन नंबर मिलेगा। जिसके लाॅक होने के बाद संपत्ति का ट्रांसफर रूक जाएगा। इससे फर्जीवाडे पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। वहीं इसे अनलाॅक करके क्रेता संपत्ति को बेच सकेगे। 
         अगर किसी संपत्ति पर स्टे या बैंक का लोन होगा, तो उसकी जानकारी खरीददार को मिल जाएगी। सिक्योरिटी फीचर्स के चलते कोई भी व्यक्ति कागजातों का दुरूपयोग नहीं कर पाएगा। आॅनलाइन प्रक्रिया में सबसे बडा फायदा सिक्योरिटी फीचर है। इसके तहत वाटरमार्क, स्टेट लोगो और माइक्रो पिं्रट है। विभाग ने ऐसा साॅफ्टवेयर तैयार किया है। जिससे जैसे ही फोटो कापी होगी, तीनों स्थानों पर फोटोकाॅपी लिखा आ जाएगा। वहीं पिन सम्पत्ति इंडेक्स नंबर के मिलने पर क्रेता इसे लाॅक कर देगा। जिससे संपत्ति का ट्रांसफर रूक जाएगा । 

 जनता को भी होगा फायदा 
  • व्यक्ति अपनी संपत्ति की गणना गाइडलाइन के अनुसार कर सकेगेे। 
  • पिन के लाॅक होने से जमीनों के फर्जीवाडे पर रोक लगेगी।
  •  कोई व्यक्ति संपत्ति खरीदने से पहले पूरी जानकारी देख सकेगा। 
  • पंजीयन शुल्क व स्टाॅप शुल्क बैकांे से आॅनलाॅइन जमा कर सकेगे। 
  • सिक्योरिटी फीचर के चलते दुरूपयोग नहीं होगा। 


 जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण 

 झाबुआ : 30 जून 2015 को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया। आवेदक विडियो क्राफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के विडियोंकांफ्रेस हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। 

 जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण-jansunvai-collector-aruna-gupta-video-confresing-jhabua

        जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आये आवेदको के आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अली ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। आवेदको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाईश दी की जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के विडियोकाफ्रेस हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या विडियोकांफ्रेस के माध्यम से ही बताये। जनसुनवाई में श्री बी.एल.नाय अध्यक्ष संघर्ष समिति कर्मचारी आवास काॅलोनी ग्राम किशनपुरी झाबुआ ने हितग्राहियों को भू-खण्डो का आधिपत्य दिलाने एवं अपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए आवेदन दिया।
  1.  धापुसिंह पिता गुण्डा निवासी ग्राम नौगांवा सोमला ब्लाक थांदला ने इंदिरा आवास के लिए आवेदन दिया। 
  2. श्रीमती मीनाश्री पति रितेश निवासी बोरखड तहसील अलीराजपुर ने माॅ त्रिपुरा कालेज आॅफ नर्सिग काॅलेज द्वारा एस.एल.सी.नहीं दिये जाने की शिकायत की। 
  3. नानसिंह पिता पेमा वसुनिया निवासी ग्राम सेमलिया बडा विकास खण्ड झाबुआ ने पुत्र दीपक नानसिग को वेदकला विद्या मंदिर झाबुआ द्वारा एस.एल.सी दिलवाने के लिए आवेदन दिया। 
  4. दलसिंह पिता मनुउदा एवं भूरलाल पिता नानिया निवासी कल्याणपुरा तहसील झाबुआ ने घरेलू विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की। 
  5. जी.ए.डी.के शासकीय आवास गृह गोपाल काॅलोनी झाबुआ के शासकीय कर्मचारियों ने निर्माण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा तोडे गये शौचालय के टैंक निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया। 
  6. रामचन्द्र पिता बिजिया निवासी काकडकुआ तहसील झाबुआ ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कल्याणपुरा में पुत्री को 12 वी कक्षा में प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन दिया। 
  7. श्रीमती कमलाबाई पति रामा निवासी धनपुरा तहसील पेटलावद ने माही नहर निर्माण में गई भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन किया। 


 आधार कार्ड बनाने के लिए आंगनवाडी केन्द्र एवं स्कूल में जायेगे वेण्डर 

 झाबुआ :आंगनवाडी स्कूल के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए आंगनवाडी केन्द्र स्कूल ग्राम पंचायत पर मशीन रखवाकर आधार कार्ड बनवाये। गाॅववार माइक्रो प्लान बनाकर कार्यवाही करे। एक गाॅव को शत-प्रतिशत कवर करने के बाद ही अगले गाॅव में जाये। 
        उक्त निर्देश विगत 29 जून को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आधार कार्ड बनाने की समीक्षा बैठक में संबंधित वेण्डर्स एवं ई.गवर्नेस अधिकारियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित ई.गवर्नेस अधिकारी एवं वेण्डर्स उपस्थित थे। 

 कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता का भ्रमण कार्यक्रम जारी 

 झाबुआ :कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता जुलाई माह में जिले के गाॅवों का भ्रमण करेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 1 जुलाई को करवड विकासखण्ड पेटलावद में, 3 जुलाई को माण्डली विकासखण्ड रानापुर में, 4 जुलाई को रानापुर ब्लाक अंतर्गत गांवो का भ्रमण करेगी। 8 जुलाई को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर बलोला में लोगो की समस्याएॅ सुनगी। 
       10 जुलाई को मोद विकासखण्ड झाबुआ में, 15 जुलाई को उमरकोट विकासखण्ड रामा में, 17 जुलाई को थांदला ब्लाक अंतर्गत गावो का भ्रमण करेगी, 22 जुलाई को मदरानी विकासखण्ड मेघनगर में, 23 जुलाई को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर कोदली विकासखण्ड पेटलावद में समस्याएॅ सुनेगी। 24 जुलाई को विकासखण्ड रामा अंतर्गत गांवो का भ्रमण करेगी, 25 जुलाई को विकासखण्ड रानापुर अंतर्गत क्षेत्रो का भ्रमण करेगी, 29 जुलाई को विकासखण्ड थांदला अंतर्गत गांवो का भ्रमण करेगी एवं 30 जुलाई को विकासखण्ड पेटलावद के गाॅवों का भ्रमण करेगी। 

 प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र में स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई 

 झाबुआ :आदिवासी विकास विभाग अधीन संचालित प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में नवीन प्रशिक्षण सत्र 2015-16 में फं्रेब्रीकेशन, गारमेन्ट, मेसन राजगिरी, इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर, आटोमोबाईल व्यवसायों में प्रशिक्षणार्थियों की भर्ती की जाना है। भर्ती हेतु आवेदन-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2015 है। 
         प्रशिक्षणार्थियों की भर्ती 14 जुलाई 2015 को की जावेगी। अतः शाला त्यागी कक्षा 5 वी, 8 वी, 10 वी उत्तीर्ण पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न संचालित ट्रेड में प्रवेश उपलब्ध कराया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार कम्प्यूटर, मेशन, आटोमोबाईल, इलेक्ट्रिक, गारमेन्ट,फेब्रिकेशन में से किसी भी एक व्यवसाय में प्रवेश ले सकता है। चयनित पुरूष अभ्यर्थी को शासन के नियमानुसार रू. 750 एवं महिला अभ्यर्थी को रू. 800 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। 

 आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदो हेतु आवेदन आमंत्रित 

  झाबुआ:  परियोजना अधिकारी आय.सी.डी.एस थांदला से प्राप्त जानकारी अनुसार समेकित बाल विकास परियोजना थांदला के अन्तर्गत रिक्त 01 आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, 03 सहायिका एवं 02 उप मिनी कार्यकत्र्ता के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित पदो के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 26 जून से 05 जुलाई 2015 तक परियोजना कार्यालय थांदला में प्रातः 10.30 से 05.30 बजे तक जमा किये जा सकेगे। आगनवाडी कार्यकत्र्ता/सहायिका के संबंध में अन्य जानकारी एवं विवरण संबंधित परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ के कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। 
       निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप भी परियोजना अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में अवलोकन किये जा सकते है। आवेदन पत्र एवं आमंत्रण की सूचना संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत, कलेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मेघनगर कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।

राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

$
0
0
      झाबुआ : झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का आज उनके पैत्रक गांव झाबुआ जिला स्थित माछलिया में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। स्व.श्री भूरिया को उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री जसवंत सिंह भूरिया ने मुखाग्नि दी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुण्डा, सांसद श्री प्रभात झा, सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, सांसद श्री मनोहर ऊंटवाल, सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते, झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, शिक्षा मंत्री श्री पारस जैन, खाद्य मंत्री श्री विजय शाह, आदिम जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञानसिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री कांतिलाल भूरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने स्व.श्री भूरिया को अंतिम बिदायी दी। 
                 स्व.श्री भूरिया का पार्थिव देह आज विशेष वाहन से इंदौर होकर पेटलावद, थांदला, झाबुआ होते हुए उनके पैत्रक गांव माछलिया स्थित निवास लाया गया। स्व.श्री भूरिया की पार्थिव देह पर रास्ते में जगह-जगह माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। शवयात्रा माछलिया स्थित निवास से निकली। उनकी अंत्येष्ठी सुनार नदी के तट पर राजकीय सम्मान के साथ वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच की गयी। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्व.श्री भूरिया के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सांसद श्री भूरिया का बीमारी के बाद दिल्ली में निधन हो गया था। 
            अंत्येष्ठी के पश्चात शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्व. श्री भूरिया आदिवासियों के मसीहा थे। उन्होंने पूरे जीवनभर आदिवासियों के हितों एवं कल्याण के लिये अनवरत संघर्ष किया। उन्होंने इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन किया। उनकी मंशा के अनुरूप रामदेवरा तीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना से जोड़ा गया। 
          श्री चौहान ने कहा कि श्री भूरिया के सपनों को साकार किया जाएगा। उनकी स्मृति को चिर स्थायी बनाये रखने के लिये कार्य किये जायेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने कहा कि श्री भूरिया के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। वे जीवटता, संघर्षशीलता एवं कर्मठता के धनी थे। उनके सपनों को साकार करना उनके प्रति सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। 
            सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने भी स्व. श्री भूरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।


m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार


m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

m-sansad-dilipsingh-bhuriya-passes-away-राजकीय सम्मान के साथ सांसद स्व.श्री दिलीप सिंह भूरिया का अंतिम संस्कार

‘‘स्वर्ण क्रांति अभियान‘‘ के तहत जिले में बनेगी ग्राम उद्यानिकी समितियाॅ

$
0
0
उद्यानिकी विभाग 10 जुलाई तक करेगा ग्राम उद्यानिकी समितियाॅ का गठन 
झाबुआ : उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उद्यानिकी के प्रति जागरूकता लाने के लिये उद्यानिकी विभाग प्रदेश के हर गांव में ग्राम उद्यानिकी समिति का गठन कर रहा है। समितियों के गठन को लेकर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी मैदानी कर्मचारियों को जिले के प्रत्येक ग्राम में 10 से 15 सदस्यीय समिति ग्रामवासियों की सहभागिता से गठन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
          सहायक संचालक उद्यान जिला झाबुआ के मार्गदर्शन में बननें वाली समिति का उद्देश्य उद्यानिकी के प्रति किसानो में जागरूकता लाना, उद्यानिकी फसलों का रकबा बढाना, उद्यानिकी उत्पादों की प्रोसेसिंग कराने नई तकनीक पहुचाना रहेगा। अभी तक जिले में 205 ग्राम उद्यानिकी समितियों का गठन किया जा चुका है।

gram-udyaniki-samiti-jhabua-‘‘स्वर्ण क्रांति अभियान‘‘ के तहत जिले में बनेगी ग्राम उद्यानिकी समितियाॅ

 निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में मिलेगे 50 हजार 
 झाबुआ : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह आयोजन में सम्मिलित होकर विवाह करने पर नवजोडों को राशि रूपये 22,000/- का भुगतान किया जाता है। जिसमें रू.10000/- सावधि जमा तथा राशि रूपये 7000/- बचत खाते में जमा किए जाते है तथा शेष रूपये 5000/- की सामग्री प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त आयोजन कर्ता जनपद पंचायत/नगरीय निकाय/स्वैच्छिक संस्था को राशि रूपये 3000/- आयोजन हेतु प्रदान किए जाते है। 
        इसके अतिरिक्त यदि निःशक्त व्यक्ति द्वारा सामूहिक कार्यक्रम में शामिल होकर विवाह किया जाता है, तो कन्यादान योजना के लाभ के अतिरिक्त निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दोनो में से एक के निःशक्त होने पर राशि रूपये 50000/- अथवा दोनो के निःशक्त होने पर रूपये 100000/- प्रदान किए जाने का प्रावधान है। योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन संबंधित जनपद पंचायत को जमा करावे। कलेक्टर जिला झाबुआ द्वारा समस्त जनपद पंचायतों को अधिक से अधिक कन्याओं को लाभान्वित किए.

nihshakt-vivah-protsahan-yojna- निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना में मिलेगे 50 हजार

महिला एवं बाल विकास विभाग बना भ्रष्टाचार का गढ़

$
0
0
       झाबुआ ।जिलें के महिला एवं बाल विकास विभाग में आये दिन विभिन्न शिविरो  के आयोजन एवं प्रशिक्षण आदि के नाम पर लाखों के भ्रष्टाचार का मामला सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी के तहत प्रकाश  में आया हे । जिले की सभी छः एकीकृत बाल विकस परियोजनाओं में 2008-2009 में लाखों की हेरा फेरी कर सरकारी धन के दुरूपयोग एवं गोलमाल किये जाने की प्रमाणित जानकारी उपलब्ध हुई है । आईसीडीएस परियोजना पेटलावद में 1 अक्तुबर 2008 को दो दिवसीय किशोरी शक्ति प्रशिक्षण 3 एवं 4 दिसम्बर 2008 के लिये 51650 रूपये के दिये गये अग्रिम का जो हिसाब प्रस्तुत हुआ है वह पूरी तरह संदिग्ध होकर इसमें जमकर भ्रष्टाचार किये जाने के तथ्य सामने आये है । 
corruption-mahila-bal-vikas-jhabua-महिला एवं बाल विकास विभाग बना भ्रष्टाचार का गढ़            ज्ञातव्य है कि उक्त प्रशिक्षण 4 दिसम्बर को पूर्ण होने पर इसके भुगतान के बिल उसी तिथि के नही होकर 31-12-2008 के बनाये गये है । तदनुसार फोटो स्डूडियों के 600 रुपये,स्टेशनरी  के 600, भोजनालय के से बनवाये गये 490 लंच पैकेट के 80 रुपये प्रति पैकेट के मान से 39200 रूपये, प्रशिक्षण में ष्षामील 66 कार्यकर्ताओं को 11250 का यात्रा भत्ता भुगतान करना बताया हेै । दो दिन के शिविर में कुल 66 कार्यकर्ताओं को कुल 112 लंच पैकेट के स्थान पर 490 लंच पैकेट हितगा्रहियों को देना बता कर 388 पैकेट के फर्जी बिल बनाकर 39200 का भुगतान एक मुश्त करदिया गया हे । 
          सूचना के अधिकार में प्रदत्त राठौर भोजनालय थांदला रोड पेटलावद सके जो बिल लिया गया हे उसमें न तो बिल क्रमांक अंकित है और न ही टेन या पेन नम्बर का खुलासा है । लगता है कोरी बिल बुक पर सील लगा कर इतनी बडी राशि का नगद भुगतान बता दिया गया है । जबकि तत्कालीन भुगतान पद्धति के अनुसार उक्त राषि संबंधित फर्म के खाते में जमा होना थी या चैक या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करना चाहिये था। इस संबंध में उक्त होटल फर्म के संचालक से भी संपर्क साधने पर पुष्टि  होती है कि उनसे सील लगवाकर इस तरह का बिल बनवा लिया गया था ओर उन्हे तो इससे काफी कम रकम का भुगतान मिला है। 
          उक्त बिल भी 4 तारीख में नही होकर 31 दिसम्बर 2008 की तिथि में बनवाया गया था। कोई भी छोटी दुकान वाला इतनी बडी रकम करीब 20-25 दिन के लिये नही अटका सकता है और ऐसे में भोजन पैकेट के बिलों की यदि विस्तार से उच्चस्तरीय जांच कराई जावे तों निश्चित  ही भ्रष्टाचार के और भी मामले प्रकाश  में आ सकते है। महिला एवं बाल विकास विभाग की इसी परियोजना को प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत 20 दिसम्बर 2008 को 40960 रूपये का वित्तिय आंबटन मिला था। प्रदत्त निर्देषों के तहत इस राशि से बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यकर्ताओं के यात्रा व्यय तथा नाश्ता  आदि में खर्च किया जाना था । किन्तु परियोजना द्वारा उक्त रकम में से 8000 की राशि  का भुगतान कथित रूप से 10 डाक्टरों को करना बताया है जबकि स्वास्थ्य विभाग एवं शासन के निर्देषानुसार स्कूल हेल्थ कार्यक्रम में चिकित्सकों को ेअपने आबण्टित क्षेत्र में स्कूली बच्चों एवं आंगनवाडियों के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के एवज में विभागीय रूप से यात्रा भत्ता का भुगतान होता है तो फिर इन्हे दुहरा भुगतान बताकर महिला एवं बाल विकास विभाग ने केवल उन्हे उपकृत करने का काम करके अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का काम किया है । 
          इन सभी चिकित्सकों की डायरी एवं यात्रा भत्ता बिल जो उन्होने प्रस्तुत करके विभाग से राशि  प्राप्त की है, से मिलान कराये जाने पर निश्चित  ही इस बारे मे वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी । इसी परियोजना में 2 दिसम्बर 2009 को खण्ड स्तरीय किशोरी  बालिका शिविर  के लिये 51650 रूपये अग्रिम आहरण कर प्रदान किये गये थे । किन्तु यह शिविर  खण्ड स्तर पर आयोजित नही करे विभिन्न तिथियों में सेक्टर स्तर पर आयोजित करने का दर्शाकर  भारी गोलमाल किया गया है । हर सेक्टर में चमत्कारिक तरिके से 66 -66 हितगा्रहियों का शामील होना कई शंकाओं को जन्म देता है । 
           इसका प्रमाण सूचना के अधिकार में दिये गये वे बिल्स है जिसके अनुसार 6 दिसम्बर 2009 को सेठिया नाश्ता  हाउस से 66 समोसे एवं 66 लंच पैकेट, 8 दिसम्बर को 66 समोसे,66 लंच पैकेट एवं 66 चाय, यही क्रम10, 11,12, एवं 15 दिसम्बर 2009 को रहा और समानसंख्या एवं समान उपस्थिति एवं समान भुगतान समझ से परे होकर कई प्रकार की शंकाओं को जन्म देते है । यदि इस की भी उच्चस्तरीय जांच हो तो निश्चित ही किये गये भ्रष्टाचार की पुष्टि हो सकती है । महिला एवं बाल विकास विभाग का कारनामा यह प्रमाणित करता है कि 2 दिसम्बर 2009 को ब्लाक के सेक्टरों में एक साथ शिविर  आयोजित किये जाना थे । किन्तु बिल 2 दिसम्बर की तिथि के नही होकर अलग अलग तिथियों के बनवा कर प्रस्तुत किये गये हेै चिकित्सकों को किये गये भुगतान के कोई भी एक्वीटेंस उपलब्ध नही होकर प्रदत्त अग्रिम 18400 के विरूद्ध 8000 रुपयों का समायोजन भी 6 माह बाद 27 जुलाई 2009 को करवाया गया है ।जबकि प्रदत्त अग्रिम का हिसाब एमपीटीसी के प्रावधानों के तहत तत्काल हो जाना चाहिये था । 
            यह सिर्फ एक परियोजना का शिविर  आयोजन में किया गया घपला ही हे इसके अलावा वाहन, इंधन, खरीदी आदि के बारे में भी सूचना के अधिकार के तहत कई प्रमाणित जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर भी कार्यवाही के लिये जिला प्रशासन  से अनुरोध किया जा रहा है ।

कृषि यंत्र रोटवेटर में फसकर किसान की दर्दनाक मौत

$
0
0
  झाबुआ :जिले के पेटलावद  थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रावटी  में एक किसान की थ्रेसिंग करते वक्त कृषि यंत्र रोटवेटर में फंस जाने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रावटी निवासी 45 वर्षीय गनपत पुत्र खुमान गुरुवार की शाम अपने एक बटाईदार खेत मालिक के खेत में थ्रेसिंग का कार्य कर रहा था। इस दौरान वह कृषि यंत्र रोटवेटर की चपेट में आ गया और उसकी बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। उसके क्षत विक्षिप्त शव को थ्रेसर मशीन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। 
        सूत्रों का कहना है कि किसान की स्वयं की लगभग 4 एकड़ खेती की जमीन है। किसान का पूरा शरीर मशीन मे चला गया। मौके फर पहुचे लोगो ने शरीर के हिस्सो को मशीन से निकाला।

farmer-was-killed-in-Agricultural-equipment-Rotveter-कृषि यंत्र रोटवेटर में फसकर किसान की दर्दनाक मौत

farmer-was-killed-in-Agricultural-equipment-Rotveter-कृषि यंत्र रोटवेटर में फसकर किसान की दर्दनाक मौत

आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की झाबुआ के मेघनगर में संदिग्‍ध हालात में मौत

$
0
0
aaj-tak-reporter-akshay-singh-vyapam-scam-dies-jhabua-meghanagar-आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की झाबुआ के मेघनगर में संदिग्‍ध हालात में मौत     झाबुआ ( मेघनगर ) : एक के बाद एक होती मौतों ने व्यापम घोटाले को अब रहस्य बना दिया है. व्यापम घोटाले में एक पीड़ित का इंटरव्यू करने झाबुआ आये  इंडिया टूडे ग्रुप के  पत्रकार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. व्यापम घोटाले में नम्रता का नाम आने के बाद उज्जैन जिले में रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी लाश मिली थी. इंडिया टूडे ग्रुप के पत्रकार अक्षय सिंह नम्रता के पिता मेहताब सिंह दामोर का इंटरव्यू करने के बाद दामोर के घर के बाहर ही खड़े थे. तभी अचानक उनके मुंह से झाग आना शुरू हो गया. अक्षय को पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया फिर उन्हें एक निजी अस्पताल में भी ले जाया गया. लेकिन उनकी बिगड़ती तबियत को देखते हुए उन्हें पास के ही दाहोद जिले के एक और अस्पताल में ले जाया गया. जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. 

           इंडिया टूडे ग्रुप ने अक्षय सिंह की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अक्षय की मौत की वजह अभी साफ नहीं है. हमें उम्मीद है कि डॉक्टर और कानून अक्षय की मौत की वजह बताएंगे. 

             नम्रता के पिता मेहताब सिंह डामोर ने कहा, ‘‘आज दोपहर उनके निवास पर एक रिपोर्टर सहित चैनल के तीन लोग आए थे तथा बातचीत होने के बाद संबंधित कागजात की फोटोकॉपी कराने उनका एक परिचित बाजार गया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘रिपोर्टर सहित चैनल के लोग जब उनके घर के बाहर फोटोकॉपी का इंतजार कर रहे थे, तभी अक्षय के मुंह से अचानक झाग निकलने लगा और उन्हें तत्काल सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया.’’

अक्षय दिसंबर 2013 से इंडिया टूडे ग्रुप के न्यूज चैनल आज तक में स्पेशल कॉरेस्पॉंडेड थे.  के मुताबिक व्यापम घोटाले में अब तक कुल 33 आरोपियों और गवाहों की मौत हो चुकी है, लेकिन जांच अभी भी किसी नजीतें पर नहीं पहुंची है. 

चार दिनों से घोटाले को कर रहे थे कवर 
       अक्षय पिछले चार दिनों से मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर जाकर व्यापम घोटाला कवर कर रहे थे. तीन लोगों की टीम इस घोटाले को कवर कर रही थी. 

 इंटरव्यू लेने के दौरान बिगड़ी तबीयत 
         अक्षय शनिवार को नम्रता डामोर के परिजनों का इंटरव्यू लेने उज्जैन गए. साल 2012 में नम्रता डामोर का नाम व्यापम घोटाले में आने के बाद रेल पटरियों के पास उनका शव संदिग्ध परिस्थियों में बरामद किया गया. अक्षय मेघनगर में डामोर के माता-पिता का इंटरव्यू कर रहे थे. 

 पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर तय होगी आगे की जांच
babulal-gour-बाबूलाल गौर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री         मध्य प्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने पर सरकार मामले की आगे जांच करेगी. उन्होंने कहा, पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने दीजिए. उसके बाद हम मामले की आगे की जांच तय करेंगे.

पत्रकार की मौत पर बोले दिग्गी, मैंने सावधान रहने की नसीहत दी थी 
digvijay-singh-दिग्विजय सिंहपत्रकार की मौत के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए पत्रकार की मौत पर दुख व्यक्त किया है। वहीं दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा है कि वो इससे पहले अक्षय से मिले थे और उन्होंने अक्षय को सावधान रहने के लिए भी कहा था। उन्होंने ट्विटर में लिखा कि व्यापमं घोटाले के पीड़ित के पिता के इंटरव्यू के दौरान आजतक के रिपोर्टर.... अक्षय सिंह की आज मौत हो गई, मेघनगर के झबुआ में अक्षय इंटरव्यू कर रहे थे।
       अक्षय सिंह नौजवान और स्वस्थ थे। उनका पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। चैंकाने वाली बात ये कि कैमरों की देखरेख में पोस्टमॉर्टम दिल्ली में होना चाहिए था। एक दिन पहले मैं अक्षय से मिला था और उन्हे सावधान रहने की नसीहत दी थी। अक्षय के परिवार को मेरी श्रद्धांजलि। 

        झाबुआ  के एसपी आबिद खान ने इस बात की पुष्टि की है कि अक्षय सिंह नाम के व्यक्ति की मौत मेघनगर में हुई है। 

         सवाल ये है कि व्यापम घोटाला अभी और कितनी जानें लेगा? मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल व्यापम घोटाले की कवरेज के दौरान आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह की अचानक मौत हो गई है.  व्यापमं घोटाले से जुड़ी अब तक 25 मौतें हो चुकी हैं। इस बड़े ऐडमिशन और भर्ती घोटाले में कई अधिकारियों और राजनेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। विपक्षी दल कांग्रेस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रही है।

aaj-tak-reporter-akshay-singh-vyapam-scam-dies-jhabua-meghanagar-आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की झाबुआ के मेघनगर में संदिग्‍ध हालात में मौत

aaj-tak-reporter-akshay-singh-vyapam-scam-dies-jhabua-meghanagar-आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की झाबुआ के मेघनगर में संदिग्‍ध हालात में मौत

aaj-tak-reporter-akshay-singh-vyapam-scam-dies-jhabua-meghanagar-आज तक के पत्रकार अक्षय सिंह की झाबुआ के मेघनगर में संदिग्‍ध हालात में मौत


जल्द शुरू होगी 100 लगाओं पुलिस बुलाओ योजना- गृह मंत्री बाबुलाल गौर

$
0
0
    झाबुआ : नागरिको को आपदा के समय तत्काल पुलिस सहायता पहुचाने के लिये मध्यप्रदेश पुलिस की एक अभिनव योजना 100 लगाओ पुलिस बुलाओ 15 अगस्त 2015 से प्रारंभ की जा रही है। इस योजना के तहत सभी जिलो में वाहन तैनात किये जायेगे किसी भी प्रकार की आपदा/ दुर्घटना की सूचना प्राप्ति पर तत्काल वाहन दुर्घटना स्थल पर पहुंचेगे। शहरी क्षेत्र में यह वाहन 5 मिनिट में तथा ग्रामीण क्षैत्रो में 30 मिनिट में फरियादी तक पहुचेगा। यह वाहन 24 घण्टे सडको पर मौजूद रहेगा। इसमें पुलिस कर्मचारी 3 शिफ्ट में तैनात रहेगे। इस व्यवस्था से आसामाजिक तत्वो पर निगरानी बढेगी। महिलाओं बच्चो एवं वृद्धो की सुरक्षा मजबूत होगी। गंभीर अपराधो पर अंकुश लगेगा तथा पुलिस की विवेचना एवं साक्ष्य का स्तर भी सुधरेगा। 
        उक्त जानकारी मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री श्री बाबुलाल गौर ने  4 जुलाई को स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ के सभाकक्ष में पत्रकारो से चर्चा के दौरान प्रदान की। गृह मंत्री श्री गौर ने पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ के सभा कक्ष में धार झाबुआ एवं आलिराजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ उक्त योजना के संबंध में बनाई गई कार्य योजना के संबंध में चर्चा की एवं योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये आवश्यक निर्देश दिये। बैठक की अध्यक्षता गृह मंत्री श्री गौर ने की। बैठक में आईजी इन्दौर संभाग श्री विपिन महेश्वरी एसपी झाबुआ, श्री आबिद खांन, एसपी आलिराजपुर श्री कुमार सौरभ, एसपी धार श्री राजेश हिंगणकर, सहित पुलिस अधिकारी एवं मिडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

जल्द शुरू होगी 100 लगाओं पुलिस बुलाओ योजना- गृह मंत्री श्री गौर-babulal-gour

पत्रकारों ने स्व. अक्षयसिंह को दी श्रद्धांजलि

$
0
0
राष्ट्रपति के नाम प्रशासन  को सौपा ज्ञापन- सीबीआई जांच की मांग 
        झाबुआ।जिले के पत्रकारों ने मंगलवार को आज तक चैनल के रिपोर्टर अक्षयसिंह की संदिग्ध मौत को लेकर स्थानीय साई मंदिर पर एकत्रित होकर अक्षयसिंह को दो मिनट का मौन रख कर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर साई मंदिर से रैली के रूप सभी पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय पहूंच कर भारत के राष्ट्रपति के नाम पत्रकार अक्षयसिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मेघनगर में हुई मृत्यु की उच्च स्तरीय सीबीआई से जांच कराने के लिये ज्ञापन सौपा। 
         कलेक्टर श्रीमती अरूणा गुप्ता को सौपे गये ज्ञापन में राष्ट्रपति से अनुरोध किया गया कि मध्य प्रदेश  में हुए कथित करोडो के भ्रष्टाचार के लिये चर्चित व्यापम घोटले के वास्तविक तथ्यों का पता लगाने तथा मेघनगर की नम्रता डामोर का विगत दिनों रेल पटरी पर मृतावस्था में मिले शव के तथ्यों का पता लगाने तथा व्यापम घोटलेे के कवरेज के लिये चार दिनों से मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण के बाद 4 जुलाई को जिले के मेघनगर में नम्रता डामोर के परिवार से साक्षात्कार करने आये पत्रकार अक्षयसिंह की इंटरव्यू के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब होने, हाथ पांव में अकडन आने के साथ ही मुंह से झाग आने, बेहोश  हो जाने से संदिग्ध स्थिति में हुई असामयिक मौत से देश  के साथ ही इस आदिवासी अंचल के पत्रकारों में भी गहन शोंक व्याप्त हुआ है । स्वस्थ एवं पूरी तरह से कार्यशील रहने के बाद भी कथित व्यापम घोटाले के कवरेज के दौरान उनकी मौत ने कई प्रश्नचिन्ह  खडे कर दिये है। 
          आदिवासी अंचल के सभी प्रेस एवं इलेक्ट्रानिक मीडियाकर्मियों की ओर से अनुरोध है कि पत्रकार स्व. अक्षयसिंह की मृत्यु के कारणों की उच्चस्तरीय सीबीआई से जांच करवाई जाकर इस घटना में संलिप्तों पर कठोरतम कार्रवाही की जावे । समुचा पत्रकार जगत अचयसिंह की इस संदिग्ध असामयिक मृत्यु पर दुखी होकर उनकी आत्मीय शांति तथा उनके परिवार को न्याय दिलानें के लिये सीबीआई जांच की मांग करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। 
      कलेक्टर झाबुआ को ज्ञापन प्रस्तुत करते समय सचिन बैरागी, आलोक द्विवेदी, मनोज चतुर्वेदी, महेश  राठौर, श्याम  त्रिवेदी, हेमेन्द्र पंवार, जीवन पडियार, अनिल श्रीवास्तव, हरिशंकर  पंवार,, शैलेन्द्र राठौर, विमल मुथा, राजेश  सोनी, हरीश  यादव, नरेन्द्र राठौर, धीरज बुंदेला, दौलत गोलानी, पीटर बबेरिया, मिशन  के पीआरओ, प्रवीण सोनी, पीयूष  गादिया, आफताब कुर्रेषी, अमीत शर्मा, राजेन्द्र सोनी, इकबाल हुसैन, भूपेंद्र बरमण्डलिया सहित बडी संख्या में पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय पर एकत्रित होकर पत्रकार अक्षयसिंह की मौत पर संवेदनायें व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस असह्य वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करे की कामना की।

patrakar-sangh-akshay-singh-death-jhabua-झाबुआ-पत्रकारों ने स्व. अक्षयसिंह को दी श्रद्धांजलि


गोमांस की आशंका पर टृक आग के हवाले

$
0
0
        झाबुआ : जिले के मेघनगर थाने के खच्चर टोडी गांव के आउटर पर आज शाम कुछ युवको ने एक ट्रक को पकडा जिसमे मांस मय हड्डी भरा हुआ था उस मांस के गो मांस होने की आशंका के बाद कुछ लोग भडक गये ओर ट्रक को आगे के हवाले कर दिया । हालाँकि इसके पहले पुलिस आ गई थी लेकिन वह ट्रक को जलने से नही बचा सके । लेकिन चालक परिचालक को सुरक्षित हिरासत मे ले लिया । आगे लगाने वाले जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे । 
         बताया जा रहा है कि ट्रक पीथमपुर से गुजरात के छोटा उदयपुर किसी इमरान के यहा जा रहा था

truck-burned-jhabua-गोमांस की आशंका पर टृक आग के हवाले

truck-burned-jhabua-गोमांस की आशंका पर टृक आग के हवाले

truck-burned-jhabua-गोमांस की आशंका पर टृक आग के हवाले

इन्दौर राजस्व संभागायुक्त संजय दुबे, आज जिले के दौरे पर

$
0
0
          झाबुआ : इन्दौर राजस्व संभाग के संभागायुक्त श्री संजय दुबे ने आज 11 जुलाई को जनपद पंचायत पेटलावद एवं थांदला के सभाकक्ष में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस.एसडीएम पेटलावद श्री अशोक जाधव, एसडीएम थांदला श्री मण्डलोई संबंधित जनपद के सीईओ सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। 
           बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कमिश्नर श्री दुबे ने घर में होने वाले प्रसव पर हितग्राही को जननी सुरक्षा योजना से लाभान्वित करवाने के लिए आशा,एएनएम और सचिव से सर्वे करवा कर छूटे हुए सभी हितग्राहियों को लाभ दिलवाने के लिए सीएमएचओ को निर्देशित किया। प्रसुति सहायता योजनातर्गत भवनसह अन्य कर्मकार मंडल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को लाभान्वित करवाने के लिए श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया। श्रम पदाधिकारी एवं बीएमओ मिलकर 15 दिवस में भवनसह कर्मकार मण्डल योजना में छूटे हुए प्रसूति लाभ के हितग्राहियो को योजना से लाभान्वित करवाये। समयावधि में लाभान्वित नहीं करवाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
             आंगनवाडी केन्द्रो पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं आंगनबाडी द्वारा दी जाने वाली 6 सेवाएं सभी हितग्राहियों को देने एवं 15 दिवस में आंगनवाडी केन्द्रो की स्थिति में सुधार करने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास का निर्देशित किया सुधार नहीं होने पर संबंधित जिम्मेदार शासकीय सेवकों के विरूद्ध एफआईआर करवाई जाएगी। लाडली लक्ष्मी योजना के सभी हितग्राहियों की इन्ट्री एक सप्ताह में ऑनलाइन करवाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सभी हितग्राहियों के बीमा करवाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये। 
            सभी कार्यालय प्रमुखो को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जी की घोषणा का यदि कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, तो उसे जल्द पूर्ण करवाये। अविवादित नामांतरण बंटवारे एवं सीमांकन के प्रकरणो का निराकरण अगले 15 दिवस में करवाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। कपिल धारा कूप की समीक्षा के दौरान कपिल धारा के कूप 18 अगस्त तक पूर्ण करवाने के लिए सीईओं जनपद को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन योजना में स्वीकृत आवास का ऋण एक सप्ताह में स्वीकृत करवाने के लिए लीड बैंक मैनेजर को कमिश्नर श्री दुबे ने निर्देश दिये। 
       
indore-commishner-in-jhabua-इन्दौर राजस्व संभागायुक्त संजय दुबे, आज जिले के दौरे पर

      आवास कार्य का ले आउट दिलवाने के लिए सीईओ जनपद को निर्देश दिये। वन भूमि एवं राजस्व भूमि का मिलान नक्शे के अनुसार करके राजस्व भूमि को राजस्व रिकार्ड में एवं वन भूमि को वन मण्डल के रिकार्ड में दर्ज करने के लिए डीएफओ एवं एसडीएम को निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान कमिश्नर श्री दुबे ने आवेदकों के समस्या संबंधी आवेदन लिये एवं निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। निराकरण नहीं होने की दशा में कमिश्नर श्री दुबे ने आवेदक को उनसे मिलने के लिए कहां।

जिला अधिकारी हितग्राहियो को करेगे सूची बद्ध ग्राम पंचायतों के लिए जिला अधिकारियो को सौपा गया दायित्व

$
0
0
       झाबुआ :शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं में 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2015 तक लाभान्वित हुए हितग्राहियों की सूची बनाई जाएगी। इसके लिए कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाकर दायित्व सौपा है। नियुक्त नोडल अधिकारी द्वारा शासन की योजनाओं के लाभ से छूटे हुवे पात्र हितग्राहियो की सूची गाॅव वार बनाई जाएगी, ब्लाक स्तर पर एसडीएम नोडल अधिकारी रहेगे, ब्लाक स्तर पर एसडीएम जिला स्तर से ग्राम पंचायत के लिए नियुक्त अधिकारी से समन्वय कर गाॅव में नोडल अधिकारी के भ्रमण की तिथि तय करेगे। 
          नोडल अधिकारी के भ्रमण के दिन ग्राम पंचायत भवन पर सभी ग्रामीणों को एकत्र कर सभी विभागो की हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी दी जाएगी। योजना के पात्र हितग्राही यदि छूटे हुए होगे तो उसी दिन उस हितग्राही का योजना में आवेदन भरकर योजना का लाभ दिया जाएगा। भ्रमण की तिथि को ब्लाक स्तर के सभी अधिकारी भी उस ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर कार्यवाही सुनिश्चित करेगे। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने जिला स्तर के अधिकारियों को ग्राम पंचायतो के लिए नोडल अधिकारी बनाया है एवं सभी को आज 13 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न बैठक में गाॅवों का भ्रमण कर जानकारी ब्लाक स्तर पर देने के लिए निर्देशित किया। 
           बैठक में निर्देश दिये कि नोडल अधिकारी जब ग्राम पंचायत में जाये तो प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फार्म भी ग्रामीणों से भरवाकर उनका बीमा करवाये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। योजनाओं की जानकारी के लिए सभी अधिकारियों को आगे आये लाभ उठाये पुस्तक भी प्रदाय की गई।
       
collector-aruna-gupta-jhabua-press-confrence-जिला अधिकारी हितग्राहियो को करेगे सूची बद्ध ग्राम पंचायतों के लिए जिला अधिकारियो को सौपा गया दायित्व

collector-aruna-gupta-jhabua-press-confrence-जिला अधिकारी हितग्राहियो को करेगे सूची बद्ध ग्राम पंचायतों के लिए जिला अधिकारियो को सौपा गया दायित्व

शासकिय गैहु से भरा टैक्टर पकडा, एस.डी.एम द्वारा की गई कार्यवाही

$
0
0
          राणापूर:  किसी ने सुचना दी डाबतलाई मे शासकिय गेँहू से भरकर टेक्टर खडा पर एस.डी.एम अम्बाराम पाटीदार को वह सोमवार को सुबह 7 बजे राणापुर समीप गा्रम डाबतलाई पहुचे वहा पर दिपा पिता शांता डामोर के घर के बहार टेक्टर मे गेँहू  भरे हुए अधिकारीयो द्वारा उससे पुछा गया किसका माल तो निवासी ने बताया की ट्राली शांतीलाल नायक टांडी वाले की है। जब उसे मोके पर बुलाया तो वह नही पहुचां। 
             लावारिस पडे शासकिय योजना के गेँहू  होने से ट्राली को जब्त कर लिया गया। टेक्टर मे 45 क्विटल गेँहू  भरे थै। ट्रली पर न.नही था। टेक्टर को कुदंनपुर आदिम जाति सहकारी सोसायटी मे माल सुर्पुद किया गया वही ट्राली को चैकी को सोप दिया गया। कार्यवाही मे साहयक आर्पुति अधिकारी श्रीराम बरडे, सवेसिंह, ने की।

gehu-truck-founded-ranapur-jhabbua-शासकिय गैहु से भरा टैक्टर पकडा,  एस.डी.एम द्वारा की गई कार्यवाही

gehu-truck-founded-ranapur-jhabbua-शासकिय गैहु से भरा टैक्टर पकडा,  एस.डी.एम द्वारा की गई कार्यवाही

आस्था चढ़ी परवान , श्री गोवर्धननाथ के दरबार में अधिक मास के उपलक्ष्य में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

$
0
0
       झाबुआ :नगर में पुरूषोत्तम मास में धर्म एवं श्रद्धा पुरे उफान पर दिखाई दे रही है। हर कोई इस पवित्र माह में दान पूण्य के साथ ही हरि दर्शन  एवं विभिन्न अनुष्ठानों के माध्यम से अपने ईष्ट की आराधना कर रहा है । इसी पवित्र माह में रविवार को स्थानीय गोवर्धननाथजी की हवेली में सायंकाल श्रद्धालुओं की भीड भगवान गोवर्धननाथजी की एक झलक पाने के लिये उमड पडी । नगर के देवालयों में सिर्फ भगवान गोवर्धननाथ जी की हवेली में ही निश्चित  समय पर ही भगवान के दर्शन  होतें है इसलिये यहां महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिये हमेशा जमावडा बना रहता है । 
      रविवार को श्री गोवर्धननाथ के दरबार में अधिक मास के उपलक्ष्य में सायंकाल 7-30 बजे से भगवान के फुल बंगला के दर्शन विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे । बरसों बाद पहली बार मंदिर में मनोरथी अजय रामावत एवं परिश रामावत के सौजन्य संकल्प से इन्दौर से आये कलाकारों द्वारा फुल बंगला का निर्माण किया गया । सुगन्धित  गुलाब, केवडा,मोगरा के फुलों से आकर्षक तरिके से फुल बंगला का निर्माण 20 घण्टे सतत मेहनत करके तैेयार किया गया । 
       आचार्य दिलीप ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य में राधेश्याम  पटेल एवं मिस्त्री मयूष शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा । पूरा मंदिर सायंकाल साढे सात बजे खचाखच भर गया । कीर्तनकार पण्डित रमेश त्रिवेदी एवं गाकूलेष आचार्य की जुगलबंदी से भगवान के शास्त्रीय कीर्तन पर पूरा माहौल गोवर्धनमय हो गया । हर कोई एकटक फुल बंगले में बिराजित भगवान की एक झलक पाने को लालायित दिखाई दिया । मंदिर मे दर्शनार्थियों की लम्बी लम्बी कतारे लग गई । भगवान की आरती के बाद पट बंद हुए । सभी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया । नगर में पहली बार फुलबंगला के दर्शन  कर सभी श्रद्धालुजन आनंदित दिखाई दिये । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय रामावत परिवार के साथ ही राजेन्द्र अग्निहौत्री, मोहनभाई माहेश्वरी , के सहयोग सराहनीय रहा. 


jhabua-goverdhannath-mandir-2015-आस्था चढ़ी परवान , श्री गोवर्धननाथ झाबुआ के दरबार में अधिक मास के उपलक्ष्य में वृहद आयोजन

jhabua-goverdhannath-mandir-2015-आस्था चढ़ी परवान , श्री गोवर्धननाथ झाबुआ के दरबार में अधिक मास के उपलक्ष्य में वृहद आयोजन

jhabua-goverdhannath-mandir-2015-आस्था चढ़ी परवान , श्री गोवर्धननाथ झाबुआ के दरबार में अधिक मास के उपलक्ष्य में वृहद आयोजन


नाबालिक लड़की की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या

$
0
0
     झाबुआ : जिले के कोतवाली थाना के अंतर्गत आने वाले गांव  "गेहलर बडी" में शनिवार को  एक 17 वर्षीय  युवती की लाश गुजरात के सुरेद्र नगर जिले से आई । इस युवती की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी । घटना 9 जुलाई  की है घटना के बाद झाबुआ  जिले से गुजरात जाने वाले ग्रामीणों में दहशत है ।  
 ऐसे हुआ  घटनाक्रम 
       प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो साल से गेहलर बडी का एक परिवार गुजरात के सुरेंद्र नगर में एक लिमडी नामक जगह  पर रहकर मज़दूरी करता था ओर ठेकेदार मनु रावल  के अधीनस्थ काम करता था  । आरोप है कि मनु रावल की नियत गेहलरबडी की नाबालिग  विमला (परिवर्तित नाम)  पर खराब हो गई ओर 9 जुलाई को उसने उससे एक साईट पर जाकर कहा कि दूसरी साइट पर जाना है वहा उसके चचेरे भाई को बताकर ठेकेदार उसे ले गया और 2 घंटे बाद  उसका टिफिन ओर मोबाईल यह बोलकर लौटा दिया कि वह कहीँ चली गई है । लेकिन एक घटे बाद जब तलाश शुरु हुई तो उसका शव  ठेकेदार की दूसरी साइट पर एक रुम में मिला । शव  का पोस्ट मार्टम करने पर उसकी मौत  बलात्कार के बाद  सिर पर फावड़ा  मारने से होना बताया गया । फिलहाल पुलिस ने ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन इस बात  की जांच कर रही है कि क्या  और लोग भी इस वारदात में शामिल थे। 

ग्रामीणो में दहशत का माहोल 
       ग्रामीणो का आरोप है कि वह अब खुद को  गुजरात ने सुरक्षित महसूस नही कर  रहै है । वे अब  तेजी से वापस  अपने घरो का आ रहै है । अहमदाबाद ने काम करने वाले  नीलम मनसु डामोर और साथियो के अनुसार रात में  अहमदाबाद में गुंडे उन्हें  परेशान करते  है । दिन भर काम करने के बाद रात में चैन की नींद जरुरी है मगर गुंडों ने जिन हराम कर रखा है।  

पीएम के बाद गांव में लाया गया लड़की का शव 

girl-rape-in-jhabua-नाबालिक लड़की की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या

girl-rape-in-jhabua-नाबालिक लड़की की बलात्कार के बाद निर्मम हत्या

जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण

$
0
0
            झाबुआ: 14 जुलाई 2015 को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया। आवेदक विडियो क्राफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के विडियोंकांफ्रेस हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये। 

collector-jan-sunvai-jhabua-जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण
          
          जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आये आवेदको के आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अली ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। आवेदको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाईश दी की जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के विडियोकाफ्रेस हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या विडियोकांफ्रेस के माध्यम से ही बताये। ग्राम पंचायत कचलदरा,माण्डली, ग्वाली, चैखवाडा, चरेल, सातसेरा, सजेली मोगजीसाथ, तांदलादरा के सिलिकोसिस से पीडित लोगो को पूर्व में मिल रही पेंशन वर्तमान में विगत एक वर्ष से बंद है, पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए ग्रामीणो ने आवेदन दिया। 
            कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विशेष केम्प लगाकर सिलिकोसिस पीडितों के विकलांगता सर्टिफिकेट बनवाकर विकलांगता पेंशन प्रारंभ करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
  1. बालू पिता चम्पालाल निवासी बाछीखेडा तहसील पेटलावद ने मुख्यमंत्री आवास योजनांतर्गत स्वीकृत राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। 
  2. भूपेश भानपुरिया पार्षद नगर परिषद मेघनगर ने मेघनगर रेलवे रेक पाईट पर ओवर लोड वाहनो से अनाज परिवहन किये जाने की शिकायत की एवं ओवर लोड वाहनो पर कार्यवाही करवाने के लिए आवेदन दिया। 
  3.  कसू पिता मानसिंग निवासी थांदला ने जमीन का कब्जा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। 
  4. थांदला ब्लाक के पूंजिया नलवाया ने कपिल धारा कूप स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। 
  5. ग्राम पंचायत कदवाली विकासखण्ड थांदला की उचित मूल्य की दुकान नहीं खुलने की शिकायत गांव के हरदन भूरिया ने की। 
  6. पेटलावद क्षेत्र में एमपीईबी के ठेकेदार के अधीन कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन बढवाने के लिए आवेदन दिया। 
  7. कमली बाई पति रामा निवासी अलस्याखेडी तहसील पेटलावद ने पम्पावती नहर में वर्षा के पानी से कुएॅ में मिटटी पत्थर गिरने से कुआं बंद होने की बात कही एवं कुंआ मिट्टी निकलवाने के लिए आवेदन दिया।


 अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी 
            सभी विकासखण्डों की जनसुनवाई अब विडियो कांफ्रेस के माध्यम से हो रही है कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विभागों के ब्लाक स्तर के सभी अधिकारियों को विडियों कांफ्रेस हाॅल में उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया है किन्तु आज 14 जुलाई को जन सुनवाई में मेघनगर जनपद पंचायत में अधिकारी अनुपस्थित पाये गये कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी को जनसुनवाई में अनुपस्थित होने पर सूचना पत्र जारी करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। 
            जनसुनवाई में अपने कार्यालय प्रमुख की अनुमति के बगैर आवेदन देने उपस्थित हुए पटवारी, आंगनबाडी, सहायिका एवं अन्य शासकीय सेवको को बिना अनुमति के काम पर अनुपस्थित रहने के लिए निलम्बन के लिए नोटिस जारी करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कलेक्टर डाॅ0 अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया।

थांदला में शौर्या दल का प्रशिक्षण संपन्न

$
0
0
        झाबुआ:एकीकृत बाल विकास परियोजना थांदला में शौर्या दल का प्रशिक्षण विगत 13 जुलाई को आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रूपाली जैन ने बताया कि महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विषयो में पुरूषो की भागीदारी जरूरी है।
             समाज के पुरूष वर्ग में जागरूकता आएगी तभी महिलाओं के अधिकारो का संरक्षण हो सकेगा। इसलिए शौर्या दल में पुरूषो की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। श्रीमती सिसौदिया ने कहा कि महिलाओं को घरेलू हिंसा से बचाना एवं समाज में सम्मान दिलवाना शौर्यादल का मुख्य उददेश्य है। परियोजना अधिकारी अंगूरबाला भूरिया ने कहां कि शौर्या दल अपने उद्देश्यों को पूरा करेगा। 
        शौर्या दल गाॅवों की समस्याओं को सुलझाने तथा शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुॅचाने वाले अभिकरण के रूप में कार्य करेगा। प्रशिक्षण का आयोजन महिला शसक्तिकरण विभाग द्वारा किया गया।

thandla-shorya-dal-थांदला में शौर्या दल का प्रशिक्षण संपन्न

मेघनगर पुलिस थाना प्रागण मे शांति समिति की बेठक सम्पन्न

$
0
0
        मेंघनगर : आज शाम ६ बजे मेंघनगर थाना परिसर मे पुलिस कप्तान के निदेश पर आगामी त्योहारो  को लेकर शांति समिति की बेठक बुलाई गई।  बेठक मे ईदुल फितर, जन्माष्टमी ,  रक्षाबंधन आदि पर्व को भाईचारे से मनाने के लिए व नगर की समस्या को लेकर बैठक  बुलाई गई.  बैठक मे एस डी एम राजावत तहसीलदार के एस गोतम,  एस आई चोहान प्रजापति जी,  राजस्व निरीक्षक कस्बा,  पटवारी भरत सिह नायक,  नगर परिषद से लीला  डामोर आदि मौजूद थे ।  
          बैठक  मे उपस्थित पत्रकार व गणमान्य नागरिक मे प्रकाश भण्डारी विमल जैन , रहीम शेरानी,  मोहन सघवी,  राजेन्द्र सोनगरा,  पुषोतम प्रजापत,  निसार पठान,  गगन गर्ग ,  जगदीश पण्डित,  जियाउल हक कादरी,   समाज सेवी विनोद बाफना,  पूर्व संरपच सुलेमान शेख,  अनील ललवानी,  अनोखी लाल प्रजापत , इस्माईल खान, नन्द किशोर प्रजापत व थाना स्टाफ बेठक मे निसार पठान ने यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।  इसी तरहा हर बार पत्रकारो ने जनहित के कायो को जिम्मेदारो द्वारा गम्भीरता से नही लेने पर भी नाराजगी जताई और कहा के आवारा जानवरों की भी भरमार है ,  आवारा जानवरों के कारण प्रतिदिन दुर्घटना घट रही हे आदि समस्याऔ को हल करने पर जोर दिया गया

meghnagar-police-confrence- मेघनगर पुलिस थाना प्रागण मे शांति समिति की बेठक सम्पन्न
meghnagar-police-confrence- मेघनगर पुलिस थाना प्रागण मे शांति समिति की बेठक सम्पन्न

जिले में अतिशीघ्र शुरू होगा इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य

$
0
0
          झाबुआ।जिले को अतिशीघ्र इंजीनियर कालेज की सौगात शिवराजसिंह सरकार द्वारा मिलने वाली है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने जिले के उमरी में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कालेज के लिए निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। 
         जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने बताया कि झाबुआ जिले में इंजीनियरिंग कालेज के लिए स्वर्गीय सांसद दिलीपसिंह भूरिया के द्वारा मुख्यमंत्री सहित प्रदेश सरकार को जिले के युवा वर्गो के तकनीकी स्तर को बढ़ाने के लिए इंजीनियरिंग कालेज के लिए प्रस्ताव भेजे थे। मंगलवार को हुई प्रदेश मंत्री मंडल की कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति की मुहर लगा कर अनुमोदित कर दिया है तथा इंजीनियरिंग कालेज के लिए निःशुल्क जमीन आवंटित करने का फैसला कर लिया है तथा मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी। 
           दुबे ने बताया कि इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य अतिशीघ्र शुरू हो जाएगा तथा झाबुआ जिले को इंजीनियरिंग कालेज की सौगात मिल जाएगी। इस कालेज के स्थापित होते ही विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में जिला उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर होगा तथा इंजीनियरिंग कालेज से यहां के छात्रों को अब महानगरों की ओर नहीं  जाना पडे़गा तथा वे जिले में ही अपनी प्रतिभा का उपयोग कर सकेंगे। प्रदेश केबिनेट द्वारा जिले को दी गई. 

enginering-college-in-jhabua-झाबुआ जिले में उमरी में प्रस्तावित इंजीनियरिंग कालेज अतिशीघ्र शुरू होगा इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य
Viewing all 2342 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>