झाबुआ : अब तक पंजीयन विभाग में कागजी काम होते थे, लेकिन विभाग ने खुद को हाईटेक किया है। जिसके चलते अब कोई व्यक्ति देश के किसी भी कोने से एक क्लिक से पंजीयन करा सकेगा। संपत्ति के आॅनलाइन पंजीयन के लिये जिले में सभी व्यवस्थाएॅ कर ली गई है।
1 जुलाई को जिला पंजीयन कार्यालय झाबुआ में विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने ऑनलाइन रजिस्ट्री कक्ष का फीता काट कर उद्घाटन किया इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस, डी आर श्री लक्ष्मण सिंह गामड, डिप्टी डीआर श्री वाजपेयी, एसडीएम श्री अम्बाराम पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे .
यह रहेगी प्रक्रिया
आॅन लाईन प्रक्रिया में कोई व्यक्ति स्वयं या सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से आॅनलाइन संपत्ति का विवरण भरेगा। जहां उसे संपत्ति की डीड या विलेख प्राप्त होगा। संपति का मूल्यांकन करते हुए स्टाम्प शुल्क जमा करेगा। यह राशि बैंक या सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से जमा हो सकेगी। विभाग के उप पंजीयक द्वारा संबंधित व्यक्ति के सभी दस्तावेज फोटो एवं आईडी प्रुफ की जांच करते हुए क्रेता, विक्रेता व गवाह के डिजिटल सिग्नेचर व फोटो लिये जायेगे। विलेख के मिलते ही एवं शुल्क जमा होने की आॅनलाइन पृष्टि होते ही संबंधित पंजीयन हितग्राही को एक पिन नम्बर दिया जायेगा। और रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
पिन नंबर मिलेगा
कोई व्यक्ति गाइड लाइन के अनुसार अपनी संपत्ति का मूल्य पता कर सकेगा। किस-किस तरह का कितना शुल्क लग रहा है, उसकी गणना भी कर सकेगे। आॅनलाइन प्रक्रिया के दौरान क्रेता को एक पिन नंबर मिलेगा। जिसके लाॅक होने के बाद संपत्ति का ट्रांसफर रूक जाएगा। इससे फर्जीवाडे पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। वहीं इसे अनलाॅक करके क्रेता संपत्ति को बेच सकेगे।
अगर किसी संपत्ति पर स्टे या बैंक का लोन होगा, तो उसकी जानकारी खरीददार को मिल जाएगी। सिक्योरिटी फीचर्स के चलते कोई भी व्यक्ति कागजातों का दुरूपयोग नहीं कर पाएगा। आॅनलाइन प्रक्रिया में सबसे बडा फायदा सिक्योरिटी फीचर है। इसके तहत वाटरमार्क, स्टेट लोगो और माइक्रो पिं्रट है। विभाग ने ऐसा साॅफ्टवेयर तैयार किया है। जिससे जैसे ही फोटो कापी होगी, तीनों स्थानों पर फोटोकाॅपी लिखा आ जाएगा। वहीं पिन सम्पत्ति इंडेक्स नंबर के मिलने पर क्रेता इसे लाॅक कर देगा। जिससे संपत्ति का ट्रांसफर रूक जाएगा ।
जनता को भी होगा फायदा
- व्यक्ति अपनी संपत्ति की गणना गाइडलाइन के अनुसार कर सकेगेे।
- पिन के लाॅक होने से जमीनों के फर्जीवाडे पर रोक लगेगी।
- कोई व्यक्ति संपत्ति खरीदने से पहले पूरी जानकारी देख सकेगा।
- पंजीयन शुल्क व स्टाॅप शुल्क बैकांे से आॅनलाॅइन जमा कर सकेगे।
- सिक्योरिटी फीचर के चलते दुरूपयोग नहीं होगा।
जनसुनवाई में आवेदको की समस्याओं का विडियोकांफ्रेस से हुआ निराकरण
झाबुआ : 30 जून 2015 को शासन के निर्देशानुसार प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से किया। आवेदक विडियो क्राफ्रेस हाल में उपस्थित हुए एवं झाबुआ के विडियोंकांफ्रेस हाॅल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आवेदकों की समस्याएं सुनी एवं अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
जनसुनवाई में इनकी सुनी गई समस्याएं जनसुनवाई में अन्य ब्लाको से आये आवेदको के आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं डिप्टी कलेक्टर श्री अली ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिये गये है। आवेदको को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने समझाईश दी की जनसुनवाई में वे अपने ब्लाक के विडियोकाफ्रेस हाल में उपस्थित होकर अपनी समस्या विडियोकांफ्रेस के माध्यम से ही बताये। जनसुनवाई में श्री बी.एल.नाय अध्यक्ष संघर्ष समिति कर्मचारी आवास काॅलोनी ग्राम किशनपुरी झाबुआ ने हितग्राहियों को भू-खण्डो का आधिपत्य दिलाने एवं अपूर्ण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के लिए आवेदन दिया।
- धापुसिंह पिता गुण्डा निवासी ग्राम नौगांवा सोमला ब्लाक थांदला ने इंदिरा आवास के लिए आवेदन दिया।
- श्रीमती मीनाश्री पति रितेश निवासी बोरखड तहसील अलीराजपुर ने माॅ त्रिपुरा कालेज आॅफ नर्सिग काॅलेज द्वारा एस.एल.सी.नहीं दिये जाने की शिकायत की।
- नानसिंह पिता पेमा वसुनिया निवासी ग्राम सेमलिया बडा विकास खण्ड झाबुआ ने पुत्र दीपक नानसिग को वेदकला विद्या मंदिर झाबुआ द्वारा एस.एल.सी दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
- दलसिंह पिता मनुउदा एवं भूरलाल पिता नानिया निवासी कल्याणपुरा तहसील झाबुआ ने घरेलू विद्युत बिल अधिक आने की शिकायत की।
- जी.ए.डी.के शासकीय आवास गृह गोपाल काॅलोनी झाबुआ के शासकीय कर्मचारियों ने निर्माण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र, द्वारा तोडे गये शौचालय के टैंक निर्माण करवाने के लिए आवेदन दिया।
- रामचन्द्र पिता बिजिया निवासी काकडकुआ तहसील झाबुआ ने शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कल्याणपुरा में पुत्री को 12 वी कक्षा में प्रवेश दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
- श्रीमती कमलाबाई पति रामा निवासी धनपुरा तहसील पेटलावद ने माही नहर निर्माण में गई भूमि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन किया।
आधार कार्ड बनाने के लिए आंगनवाडी केन्द्र एवं स्कूल में जायेगे वेण्डर
झाबुआ :आंगनवाडी स्कूल के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए आंगनवाडी केन्द्र स्कूल ग्राम पंचायत पर मशीन रखवाकर आधार कार्ड बनवाये। गाॅववार माइक्रो प्लान बनाकर कार्यवाही करे। एक गाॅव को शत-प्रतिशत कवर करने के बाद ही अगले गाॅव में जाये।
उक्त निर्देश विगत 29 जून को कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आधार कार्ड बनाने की समीक्षा बैठक में संबंधित वेण्डर्स एवं ई.गवर्नेस अधिकारियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री धनराजू एस.सहित ई.गवर्नेस अधिकारी एवं वेण्डर्स उपस्थित थे।
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता का भ्रमण कार्यक्रम जारी
झाबुआ :कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता जुलाई माह में जिले के गाॅवों का भ्रमण करेगी। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 1 जुलाई को करवड विकासखण्ड पेटलावद में, 3 जुलाई को माण्डली विकासखण्ड रानापुर में, 4 जुलाई को रानापुर ब्लाक अंतर्गत गांवो का भ्रमण करेगी। 8 जुलाई को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर बलोला में लोगो की समस्याएॅ सुनगी।
10 जुलाई को मोद विकासखण्ड झाबुआ में, 15 जुलाई को उमरकोट विकासखण्ड रामा में, 17 जुलाई को थांदला ब्लाक अंतर्गत गावो का भ्रमण करेगी, 22 जुलाई को मदरानी विकासखण्ड मेघनगर में, 23 जुलाई को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर कोदली विकासखण्ड पेटलावद में समस्याएॅ सुनेगी। 24 जुलाई को विकासखण्ड रामा अंतर्गत गांवो का भ्रमण करेगी, 25 जुलाई को विकासखण्ड रानापुर अंतर्गत क्षेत्रो का भ्रमण करेगी, 29 जुलाई को विकासखण्ड थांदला अंतर्गत गांवो का भ्रमण करेगी एवं 30 जुलाई को विकासखण्ड पेटलावद के गाॅवों का भ्रमण करेगी।
प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र में स्वरोजगार प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 जुलाई
झाबुआ :आदिवासी विकास विभाग अधीन संचालित प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में नवीन प्रशिक्षण सत्र 2015-16 में फं्रेब्रीकेशन, गारमेन्ट, मेसन राजगिरी, इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर, आटोमोबाईल व्यवसायों में प्रशिक्षणार्थियों की भर्ती की जाना है। भर्ती हेतु आवेदन-पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2015 है।
प्रशिक्षणार्थियों की भर्ती 14 जुलाई 2015 को की जावेगी। अतः शाला त्यागी कक्षा 5 वी, 8 वी, 10 वी उत्तीर्ण पात्र अभ्यर्थियों को विभिन्न संचालित ट्रेड में प्रवेश उपलब्ध कराया जावेगा। चयनित अभ्यर्थी अपनी इच्छानुसार कम्प्यूटर, मेशन, आटोमोबाईल, इलेक्ट्रिक, गारमेन्ट,फेब्रिकेशन में से किसी भी एक व्यवसाय में प्रवेश ले सकता है। चयनित पुरूष अभ्यर्थी को शासन के नियमानुसार रू. 750 एवं महिला अभ्यर्थी को रू. 800 की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के रिक्त पदो हेतु आवेदन आमंत्रित
झाबुआ: परियोजना अधिकारी आय.सी.डी.एस थांदला से प्राप्त जानकारी अनुसार समेकित बाल विकास परियोजना थांदला के अन्तर्गत रिक्त 01 आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, 03 सहायिका एवं 02 उप मिनी कार्यकत्र्ता के पूर्णतः अस्थायी एवं मानदेय आधारित पदो के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 26 जून से 05 जुलाई 2015 तक परियोजना कार्यालय थांदला में प्रातः 10.30 से 05.30 बजे तक जमा किये जा सकेगे। आगनवाडी कार्यकत्र्ता/सहायिका के संबंध में अन्य जानकारी एवं विवरण संबंधित परियोजना कार्यालय अथवा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास झाबुआ के कार्यालय में कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है।
निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारूप भी परियोजना अधिकारी/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में अवलोकन किये जा सकते है। आवेदन पत्र एवं आमंत्रण की सूचना संबंधी जानकारी ग्राम पंचायत, कलेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना मेघनगर कार्यालय के सूचना पटल पर भी अवलोकन किया जा सकता है।