Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all 2342 articles
Browse latest View live

कुँए में डूबने से दो बच्चो की मौत

$
0
0
     पारा :  शहर से पांच किलो मीटर दुर ग्राम खयडूबडी के तलाबपाडा फलिया मे कुँए मे नहाने गए प्रेम बारीया के दो पुत्र अनिल 8 वर्ष व मडीया 6 वर्ष की कुँए मे डुबने से मोत हो गई। बताया जाता हे कि दोनो भाई करिब दो बजे पहुचे जहा कुँए की मुडेर का एक हिस्सा टुटा हुआ था । इसी दोरान मडीया का संतुलन बिगड गया ओर वह कुँए मे जा गिरा उसे डुबता देख बडा भाई उसे बचाने के लिए गया ओर वह भी डुब गया। 
          सुचना मिलने पर ग्रामीणे ने कुँए को खाली करवा कर शव को  निकलवाया इस दोरान पुलिस ने वहा मोके पर पहुच कर पंचनामा बनाकर झाबुआ कोतवाली मे मर्ग कायम किया।

two-child-dead-in-waterfall-para-jhabua-कुँए में डूबने से दो बच्चो की मौत


बैंक ऋण समय पर नियमानुसार चुकाये : कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

$
0
0
         झाबुआ :मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिन युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिया गया। ऐसे युवाओं को ऋण योजना एवं बैंक ऋण लौटाने के संबंध में जानकारी देने के लिए उद्यमी सम्मेलन का आयोजन 25 मार्च को महा प्रबंधक उद्योग कार्यालय परिसर में किया गया। सम्मेलन में आये युवाओं को बताया गया कि बैंक ऋण की किश्ते समय पर नियमानुसार चुकाये। 
            सम्मेलन को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कहा कि ऋण वितरण में इस वर्ष जिले का प्रदेश में प्रथम स्थान है यह एक उपलब्धि है किन्तु इसकी सफलता तभी मानी जाएगी जब उद्यमी अपना अच्छा स्वरोजगार स्थापित कर पायेगे। उद्योग विभाग आगे भी उन युवाओं के स्वरोजगार की स्थिति जानकर उन्हे मोटीवेट करते रहे। सम्मेलन को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस ने भी संबोधित किया। शासन की ऋण वितरण योजनाओं में अच्छा कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबंधको को प्रशंसा पत्र वितरित किये गये।
 इन्हें मिला प्रशंसा पत्र 
           बैक ऑफ बडौदा के मुख्य प्रबंधक श्री मीणा, बैक ऑफ इण्डिया के उज्जवल कन्नौजिया, एस.एस.खान कैनरा बैंक, श्री बोहरा आर.आर.बी राणापुर, निरंजन गर्ग आर.आर. बी. उमरकोट के प्रबंधक को ऋण वितरण में सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने प्रदान किये। सम्मेलन में एलडीएम श्री प्रीतेष पाण्डे ने बैंक से लोन प्राप्त करने एवं बैंक लोन को वापस करने संबंधी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी। आर सेटी के निर्देशक श्री बंटालू ने आर सेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताया। महाप्रबंधक उद्योग श्री मोरे ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उद्योग विभाग के हितग्राही को गाडी की चाबी भी कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने सौपी।

mukhyamantri-swarojgar-yojna-jhabua-  मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

आज से गेहूँ खरीदी प्रारंभ 
        आज 25 मार्च से गेहूँ खरीदी केन्द्रो पर गेहूँ खरीदी प्रारंभ हो गई है। शासन द्वारा 1450 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहॅ खरीदा जा रहा है। किसान को उसके गेहूँ का भुगतान बैंक खाते में किया जाएगा। एसएमएस से दी गई जानकारी जिले के किसान को किस दिन किस केन्द्र पर अपना गेहूँ विक्रय करना है इस संबंध में उसके मोबाइल पर खरीदी केन्द्र से एसएमएस से जानकारी भेजी गई है। अगले दो दिनों में जिन किसानो को गेहूँ विक्रय करना है उनको दो दिन पूर्व एसएमएस कर दिये गये है।
           जिला आपूर्ति अधिकारी श्री खांन ने किसानो से अपील की है कि जिन किसानों को एसएमएस भेजे गये है वहीं किसान केन्द्र पर पहूचे ताकि अनावश्यक रूप से उन्हें खरीदी केन्द्र पर इन्तजार नहीं करना पडे।

गेहूँ खरीदी केन्द्रो पर गेहूँ खरीदी प्रारंभ

बेरोक-टोक जारी है शहर में भारी वाहनो का आवागमन

$
0
0
      झाबुआ : ट्रैफिक  पुलिस की लापरवाही से नगर में नो इंट्री के बावजूद भारी वाहनो का प्रवेश बदस्तूर जारी है।  यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखने के लिए जिला कलेक्टर चंद्रशेखर बोरकर  ने अभियान चला कर अतिक्रमण को हटवा दिया लेकिन शहर में नो इंट्री के बावजूद भी भारी वाहन प्रवेश कर जाते हैं जिससे शहर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है।  शहर के चारों ओर हाईवे होने  के बावजूद भारी वाहनों का शहर मे प्रवेश बदस्तुर जारी है। इससे शहरी क्षेत्र में हादसों की आशंका बनी हुई है। शहर में दो क्षेत्रों से भारी वाहनों पर प्रवेश के लिए यातायात की चौकियाँ  भी स्थापित की है। लेकिन पुलिसकर्मी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहते है। 
             पूर्व में भी शहरी क्षेत्र में भारी वाहन लोगों के लिए यमदूत  साबित हुए है। शहरी क्षेत्र में भारी वाहन रात में तो बेरोकटोक प्रवेश कर जाते हैं। लेकिन दिन मे प्रवेश वर्जित होने के बावजूद ये शहर में आकर यातायात व्यवस्था के लिए सिर दर्द बन रहे हैं।  शहर की चारों दिशाओं में राजमार्ग का जाल है ऎसे में भारी वाहनों को शहर में आने की जरूरत ही नहीं है। बावजूद इसके भारी वाहन दिन में कई बार शहर में प्रवेश करते नजर आते हैं। शहर में निर्माण सामग्री एवं पेट्रोल भरवाने के नाम इन वाहनों को जिला प्रशासन ने अनुमति प्रदान की है। लेकिन भारी वाहनों की संख्या शहरी क्षेत्र में बढ़ती जा रही है। 
              ज्ञात हो की अभी कुछ समय पूर्व ही कलेक्टर बी चंद्रशेखर द्वारा वाहनो की ओवरलोडिंग के सम्बन्ध में सख्त निर्देश जारी किये थे , आदेश के कुछ दिनों बाद ही शहर की खस्ताहाल ट्रैफिक वयवस्था  कलेक्टर के आदेश पर प्रश्नचिन्ह लगाती दिखाई दे रही है।

भारी वाहन शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करे, इसके लिए पुलिस की ओर से अलग से यातायात की चौकियाँ स्थापित की है। लेकिन यहां भी पुलिसकर्मी मिल भगत कर भारी वाहनों को शहर में प्रवेश करने देते है। इससे दिन में भी जिले के ही नहीं, अन्य राज्यों के वाहन भी सरपट दौड़ते नजर आते है। पूर्व में भारी वाहनों से शहरी क्षेत्र में हादसे हो चुके है। चालक टोल की राशि बचाने के लिए भारी वाहन को शहरी क्षेत्र में ले आते है।  व्यवस्था है पर कोई नहीं रोकता 
 बढ़ रहा यातायात का दबाव 
           शहर में यातायात का दबाव निरन्तर बढ़ रहा है। ओवरब्रिज निर्माण के बाद मेघनगर रेलवे फाटक तक मार्ग भी संकड़ा हो गया है। फाटक बंद होने पर कतार लग जाती है। वहीं मोड़ पर हर समय खतरे का अंदेशा रहता है। 
 रात में बढ़ जाता है खतरा 
           भारी वाहनों के कारण माछलिया घाट  से शहर की ओर आने वाले मार्ग पर भारी वाहनों सहित अन्य वाहनो का दबाव बढ़ जाता है। यातायातकर्मी मिली भगत कर भारी वाहन रात व दिन में शहर से गुजारते है। एक ओर फोरलेन निर्माण कार्य चलने से सड़कें संकड़ी हो गई है। ऎसे में भारी वाहनों से दुविधा और बढ़ जाती है। विशेष तौर पर दुपहिया वाहन चालकों की तो शामत आ जाती है। भारी वाहनों पर रोक लगाई थी। लेकिन कुछ पेट्रोल पम्प पर वाहन में डीजल भरवाने की बात सामने आई थी। इसकी आड़ में दूसरे वाहन भी शहर में आ रहे है । 
लापरवाह है , ड्यूटी पर तैनात वर्दीधारी
         लोगो ने पुलिस अधीक्षक से भारी वाहनों के प्रवेश पर अंकुश लगाये जाने की मांग की है। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात वर्दीधारी इन वाहन मालिको से सुविधा शुल्क लेकर नज़रे फेर लेते हैं।

heavy-vehicle-entry-in-jhabua-city- भारी वाहनो का प्रवेश ओवरलोडिंग झाबुआ

heavy-vehicle-entry-in-jhabua-city- भारी वाहनो का प्रवेश ओवरलोडिंग झाबुआ

heavy-vehicle-entry-in-jhabua-city- भारी वाहनो का प्रवेश ओवरलोडिंग झाबुआ

heavy-vehicle-entry-in-jhabua-city- भारी वाहनो का प्रवेश ओवरलोडिंग झाबुआ

heavy-vehicle-entry-in-jhabua-city- भारी वाहनो का प्रवेश ओवरलोडिंग झाबुआ

heavy-vehicle-entry-in-jhabua-city- भारी वाहनो का प्रवेश ओवरलोडिंग झाबुआ

heavy-vehicle-entry-in-jhabua-city- भारी वाहनो का प्रवेश ओवरलोडिंग झाबुआ

पेटलावद हनुमान मंदिर की छत पर उल्लू ने दिए 8 अंडे

$
0
0
              झाबुआ:  मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम हनुमानगढ़ में इन दिनों 8  उल्लू यहां और आसपास के लोगों के लिये कौतूहल का विषय बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण सायबेरिया से विगत दिनों उल्लूओं का एक जोडा़ हनुमानगढ़ के हनुमान मंदिर पर आया और मंदिर की छत पर 8 अंडे दिए, जिसमें से एक माह पूर्व 8 उल्लू के बच्चे निकले। अब ये उल्लू के ये बच्चे यहां पर ही निवास कर रहे हैं और सायबेरियन होने से ये खास प्रजाति के दिखलाई पड़ते हैं। फलस्वरूप लोगों के लिए ये कौतूहल बने हुए हैं। वहीं लोग इनसे खेलते भी हैं। वन विभाग के अधिकारी भी इनका ध्यान रख रहे हैं। 
रात में आते है , माता पिता 
          आसपास रहने वाले ग्रामीण यह भी बतलाते हैं कि रात्रि के समय दो बडे़ उल्लू यहां पर आते हैं संभवत वे इन बच्चों के माता पिता हों। 
मंदिर में कराया जायेगा महालक्ष्मी 1001 कुंडीय यज्ञ
          उल्लूओं को यहां आया देख यहां पर आए साधु महाराज ने इन्हें लक्ष्मी का वाहन मानते हुए यहां पर आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक विष्णु महालक्ष्मी 1001 कुंडीय यज्ञ के आयोजन का ऐलान कर दिया है और यहां इसके लिए तैयारियां प्रारंभ भी हो गई है। 
          इस क्षेत्र में अंधविश्वास व अफवाहों का दौर भी ग्रामीणजनों के बीच फैल रहा है। जिसके अनुसार जमीन की खुदाई से गणेश जी की प्रतिमा निकली है तो प्राचीन समय से यहां जमीन में खजाना गडे़ होने जैसी कहानियां भी बताई जा रही है।

siberian-owl-finded-in-jhabua-petlawad-hanuman-mandir- पेटलावद हनुमान मंदिर की छत पर उल्लू ने दिए 8 अंडे

siberian-owl-finded-in-jhabua-petlawad-hanuman-mandir- पेटलावद हनुमान मंदिर की छत पर उल्लू ने दिए 8 अंडे

कलावती भूरिया ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ

$
0
0
          झाबुआ : चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कलावती भूरिया ने 26 मार्च को झाबुआ जिला पंचायत की कमान संभाल ली है। जिला पंचायत परिसर में आयोजित मुख्य शपथ विधि समारोह में वरिष्ठ सदस्य रूपसिंह डामोर ने कलावती भूरिया सहित सभी सदस्यों को शपथ दिलवाई, उसके पश्चात जिला पंचायत सीईओं धनराजू ने सभी सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
             इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिह ने आगामी पांच सालो की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला, वहीं कलावती भूरिया ने शपथ विधि समारोह को संबोधित करते हुऐ कहा कि जिला पंचायत के सदस्य बिना किसी भेदभाव के काम करेंगे और पेयजल की समस्या को फोकस किया जायेगा, इस अवसर पर कलावती भूरिया ने सभी वरिष्ठों का आभार माना शपथ विधि समारोह में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।

kalawati-bhuriya-shapath-samaroh-jhabua-2015-चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कलावती भूरिया शपथ विधि समारोह  झाबुआ

kalawati-bhuriya-shapath-samaroh-jhabua-2015-चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कलावती भूरिया शपथ विधि समारोह  झाबुआ

kalawati-bhuriya-shapath-samaroh-jhabua-2015-चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचित कलावती भूरिया शपथ विधि समारोह  झाबुआ

सेक्स रेकेट का भंडाफोड़, दो युवक एक युवती गिरफ्तार

$
0
0
               झाबुआ : पुलिस द्वारा  गुरुवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए स्थानीय हरीभाईं की बावडी के समीप स्थित नेचुरल कॉलोनी में एक मकान में चल रहा सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया गया । कार्रवाई से वहीं मौजूद लड़के-लड़कियों में हड़कंप मच गया । मौके से पुलिस द्वारा दो लड़के एवं एक लड़की को पकड़ा  गया एवं उन्हें पुलिस थाने लाया गया । 
              उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसावतु  के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश के निर्देशन पर एसडीओपी झाबुआ रचना भदौरिया के नेतृत्व में झाबुआ थाना प्रभारी एसएस बघेल एबं उनकी पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को दोपहर में किया गया । एसडीओपी श्रीमती भदौरिया ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से पुलिस कोतवाली  में यह जानकारी मिल रही थी कि उक्त मकान में सेक्स रैकेट चल रहा हे। गुरुवार  को दोपहर मुखबिर की पुख्ता सूचना पर उक्त कार्रवाई  की गई।
 इन्हें किया गया गिरफ्तार
             श्रीमती भदौरिया ने बताया कि यह सेक्स  रैकेट एक किराए के मकान में चल रहा था। 5-6 आरोपी कार्रवाई  के स्थान पर उपस्थित पाए गए। जिनमें से 2 लड़कों गौरव संघवी  निवासी झाबुआ एवं पंकज जैन निवासी झाबुआ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । वहीं एक लड़की को भी पकड़ा गया है।  2 आरोपी अतुल एवं जिसके किराए के मकान में यह काम  चल रहा था, उसका किरायेदार केडी फरार हो गया । पुलिस द्वारा दो लड़के एवं एक लड़की को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया । 

 इनका रहा सराहनीय योगदान
आरोपियों को  पुलिस वाहन से थाने पर लाया गया । जहाँ उनके  खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत  कार्रवाई की गई । एसडीओपी श्रीमती भदौरिया ने बताया कि एक  अन्य आरोपी अतुल एवं किरायेदार, जिसके  यहा यह अवैध धंधा चल रहा था, उसकी तलाश की  जा रही है । इस कार्रवाई में सहयोग पुलिस थाने के  एसआई रामजी  मिश्र, एएसआई महावीर  , आरक्षक दिनेश आदि का  सराहनीय सहयोग  रहा । 

-jhabua-police-finded-sex-reket -  झाबुआ सेक्स रेकेट का भंडाफोड़, दो युवक एक युवती गिरफ्तार

-jhabua-police-finded-sex-reket -  झाबुआ सेक्स रेकेट का भंडाफोड़, दो युवक एक युवती गिरफ्तार

पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेश दुबे पर लगाये गंभीर आरोप

$
0
0
सटोरियों और अपहरणकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही की मांग , अपराधियो को बचाने का नेताओ पर लगाया आरोप                
          झाबुआ : वर्तमान भाजपा सरकार के राज में नाबालिग बच्चियों  का अपहरण हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेश  दुबे ,  थोक भंडार के अध्यक्ष विजय नायर सहित अन्य सहयोगियों द्वारा पुलिस थाने के सामने ही जिला भाजपाध्यक्ष के मकान में ही क्रिकेट का सट्टा लम्बे अरसे से चलाया जाता रहा है। पुलिस ने जनता  तथा लोगों की शिकायत पर इस प्रकार भाजपा के नेता द्वारा किये जा रहे अवैध सट्टे के धंधे  पर छापा मार कर जो कार्य किया है वही पुलिस एवं प्रशासन के लिये बधाई का कार्य है । जिला कांग्रेस  जिले की जनता  की ओर से प्रशासन एव पुलिस  को इस निर्भिकता के लिये धन्यवाद देती है ।
             उक्त उदगार सोमवार को  जिला कांग्रेस कार्यालय  में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व केन्दीय मंत्री , कांतिलाल भूरिया  ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कही  । जिला कांग्रेस  द्वारा आयोजित इस पत्रकार वार्ता  में श्री भूरिया  के अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, व प्रदेश काग्रेस अध्यक्ष एवं  पूर्व सांसद  सहित बडी सख्या में पत्रकार उपस्थित थे । शैलेश  दुबे के गोपाल कालोनी स्थित गोपालम्  नामक  भवन पर पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाही करते हुए क्रिकेट के सट्टे में स्वय जिला भाजपा जिलाध्यक्ष की संलिप्तता पर आरोप लगाते हुए कहा कि अन्तरप्रान्तीय सटोरियों का ग्रुप गुजरात , राजस्थान के सटोरियों को  इधर उधर करवा दिया गया तथा लाखो की रकम व पैसों के साथ उन्हें पिछले दरवाजे से निकाल दिया गया था । ओर पुलिस कूछ ही रकम बरामद कर पाई थी । 

jila-patrakar-varta-congress-jhabua-जिला कांग्रेस कार्यालय  में आयोजित पत्रकार वार्ता-kantilal-bhuriya-jhabua-against-shailesh-dubey
 जिम्मेदार व्यक्तियों  पर आरोप 
            श्री भूरिया ने भाजपा के चाल चरित्र पर वार  करते हुए कहा कि भाजपा के जिलाध्यक्ष जैसे जिम्मेदार  पद पर आसीन व्यक्ति के निजी  मकान में उनके संरक्षण  में चल रहे सट्टे के व्यवसाय पर कार्यवाही  करते हुए पुलिस ने उनका भंडा फोड़ किया है। उन्होंने माँग  की के जिला भाजपा अध्यक्ष सहित जो जो लोग इसमें संलिप्त रहे है उन पर भी तत्काल  कार्यवाही की जावे अन्यथा इस मुद्दे को लेकर काग्रेस सडकों पर उतर कर आन्दोलन करने में पोछे नही रहेगी । 

हाईवे का हाल बेहाल 
                      एक सवाल के जवाब में श्री भूरिया ने रेल्वे लाईन का प्रगति के बारे  मॅ रोष व्यक्त करते  हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी  जब झाबुआ आय थे तब उन्होंने सरक।र बनने के  6 माह के  अन्दर रेल परियोजना  का पूरी करने का वादा किया था।   परन्तु आज एक कदम भी प्रगति नहीं हुई है । वही नेशनल  हाईवे की दुर्दशा पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा की यूपीए सरकार ने 1800 करोड़ का प्रावधान किया था  परन्तु उक्त रकम भी बंदरबाट हो गयी  है और आज भी  रोड का स्थिति ऐसी  है कि यदि कोई  डिलेवरी केस  इन्दोर रेफर  हो तो रास्ते में  ही प्रसूति हो जाय उन्होंने कहा कि यदि रेल एवं रोड परियोजना पर शीघ्र शीघ्र काम शुरू नहीं  हुआ तो काग्रेस स्थानीय विधायक  और सांसद का घेराव करने मॅ पीछे नही रहेगी । 



पूरा वीडियो देखे

मेघनगर के फ़ूटतालाब में साध्वी जयाकिशोरीजी के मुखारविंद से आयोजित हो रही त्रिदिवसीय भागवत कथा

$
0
0
          झाबुआ ( मेघनगर ) : वनेश्वर मारूति नंदन हनुमान मंदिर कुटीर समिति फुटतालब , पप्पू भैया मित्र  मडल, चुन्नू भैया मित्र  मंडल के संयोजन में श्री गणेशजी महालक्ष्मी  जी, महासरस्वती जी, अम्बे  माता जी की प्राण प्रतिष्ठा की पांचवी वर्षगांठ पर त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी  राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी  के मुखाग्र से हजारो श्रद्धालु कथा का  रसपान कर रहे है।  इस बार का यह धार्मिक आयोजन प्रदेश भर में ऐतिहासिक बन गया है। विशाल पाण्डाल, हजारो भक्तों का कुंभ भंडारा भव्य मेला व आगन्तुकों के लिए नि:शुल्क वाहन  व बैठक स्थल पर शीतलजल की व्यवस्था की सभी सराहना कर रहे है। 

                 आरती पश्चात् शुरू हुई प्रारंभिक कथा  में पुज्य जयाकिशोरीजी   ने नरसिंह मेहता के जीवन प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए बताया की उनका जन्म जुनागढ गुजरात के नागर परिवार में हुआ था माता पिता का बचपन से ही साया छूट  जाने से दादी ने पालन पोषण किया नरसिंहजी  बचपन से मूकबधिर थे।  एक दिन शिवाजी संत की कृपा से उन्हें वाणी का आशीर्वाद  मिला आपने नानीबाई के मायरो की सुची बनाने का सचित्र  झांकी से वर्णन किया तो बिच बिच में श्री कृष्ण जी , शंकर जी , हनुमान जी के प्रेरक प्रसंग मर्म स्पर्शी भजनों के जरिए बताए जिससे श्रद्धालु थिरक उठे । 
            
                 कथा का उद्देश्य  विकलांगजनों की सेवा सहायतार्थ नारायण साईं संस्थान उदयपुर का सहयोग करना भी है। इस बार कथा का  126 देशो में आस्था चेनल के माध्यम से लाइव प्रसारण  होना भी मुख्य विशेषता है। स्वागत बहुमान व्यक्त करते हुए सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन ने कहा कि मैं तो सिर्फ माध्यम हु भगवान ने इस लायक बनाया है। तो ये मेरा फ़र्ज़  है आपने सभी से  समय अनुसार कथा  का लाभ लेने का आव्हान  व भोजन भंडारे में ग्रहण करने की अपील की 

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र सेsadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

जयाकिशोरीजी के नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया 

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से

sadhvi-jaya-kishori-ji-bhagwat-katha-meghnagar-jhabua-त्रिदिवसीय नानीबाई नो मायरो कथा  का श्रवण विश्वविख्याता तेजस्वीनी विदुषी राधास्वरूपा जयाकिशोरीजी के मुखाग्र से


पिटोल की मोद नदी में गिरा सोयाबीन की भूसी भरा वाहन

$
0
0
             पिटोल :  इन्दोर अहमदाबाद नेशनल हाइवे क्र. 59 पर प्रात: 11 :45 पर एक सोयाबीन की भूसी भरा वाहन रेलिग विहीन मोद  पर नदी के पुल से नीचे गिर गया । इन्दौर से गुजरात की ओर जा रहे वाहन क्रमांक एम पी 09 - 6788 मोद नदी स्थित पुलिया पर से नीचे जा गिरा जिससे कोई भी जनहानि नही हुई। मोके पर प्रत्यक्ष दर्शियों  के अनुसार चालक वाहन गिरने के पश्चात नदी  से निकलकर फरार हो गया । 
           क्योकि मोद नदी में स्टाप-डेम के गेट लगे के होने के कारन  अभी नदी में  10  - 15 फिट पानी भरा हुआ है। जिससे पुरा वाहन पानी के अन्दर डुब गया। केवल उपरी भाग ही दिखाई दे रहा था । परन्तु मोके पर पहुची पिटोल पुलिस चौकी के स्टाफ के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है। वाहन  नदी में  गिरने से सोयाबिन भूसी एवं  डिज़ल द्वारा पानी के प्रदुषित होने की संभावना बनी हुई है। अगर समय रहते वाहन को  नहीं निकाला गया तो पानी प्रदुषित हो सकता है। 

pitol-truck-pulled-in-mod-nadi-jhabua-पिटोल की मोद नदी में गिरा सोयाबीन की भूसी भरा वाहन

श्री देवधर्मराज मंदिर में जन्म जयन्ती महोत्सव पर 5 हजार 555 लड्डुओ का भोग लगाया

$
0
0
           झाबुआ :जन जन की आस्था के केन्द्र श्री देवधर्मराज मंदिर  पर रविवार को  सायंकाल साढे 7 बजे श्री देवधर्मराज महोत्सव  समिति द्वारा देवधर्मराज जन्म जयन्ती महोत्सव  को  भव्य पैमाने पर श्रद्धा ,  भक्ति एव उल्लास  के साथ मनाया गया । ज्ञातव्य है कि श्री देवधर्मराज को  दुधारू पशुओं का रक्षक माना जाता है तथा सैकडों वर्ष पूर्व राजवाड़ी  समय में कवेलू से निर्यात प्रतिमायें इसी स्थान पर वटवृक्ष के नीचे स्थापित की गई थी। 
 सजाया गया स्वागत द्वार 
                  जयन्ती के अवसर पर समिति द्वारा पूरे मदिर परिसर को  आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा बिजली के बल्बो  से मंदिर परिसर को  आलोकित किया गया एवं स्वागत  द्वार लगाये गए । सायंकाल साढे  सात बजे महा आरती का आयोजन हुआ जिसमें समाजसेवी लाखनसिंह सोलंकी , बाल कल्याण  समिति अध्यक्ष शैलेष दुबे,पूर्व  नपा उपाध्यक्ष विजय चौहान एव अजय रामावत  के आतिथ्य में महाआरती की गई तथा भगवान देवधर्मराज को  5 हजार 555 लड्डुओ  का नैवेद्य अर्पित  किया गया । आयोजित महाआरती में सैकडों की सख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में भाग लिया तथा सभी सभी को लड्डुओ  की प्रसादी वितरित की गई। कार्यक्रम के आयोजन में पुखराज कंठी , मांगीलाल कांठी ,  रिकू रुणवाल , अनिल  जैन , निलेश जैन का सराहनीय सहयोग रहा।   
               समिति द्वारा इस अवसर पर घोषणा की गई की  आगामी वर्ष 16 अप्रेल  2016  को  जन्म जयन्ती महोत्सव पर दोपहर में  महाआरती के  साथ ही विशाल भंडारे  का आयोजन किया जायेगा । कार्यक्रम मॅ नगर के गणमान्य जनो की उपस्थिति रही एवं  सभी ने  इस आयोजन की प्रशंसा  की । 

shri-dev-dharmraj-mandir-jhabua-देवधर्मराज महोत्सव समिति द्वारा देवधर्मराज जन्म जयन्ती महोत्सव श्री देवधर्मराज मंदिर

shri-dev-dharmraj-mandir-jhabua-देवधर्मराज महोत्सव समिति द्वारा देवधर्मराज जन्म जयन्ती महोत्सव श्री देवधर्मराज मंदिर

shri-dev-dharmraj-mandir-jhabua-देवधर्मराज महोत्सव समिति द्वारा देवधर्मराज जन्म जयन्ती महोत्सव श्री देवधर्मराज मंदिर

पंछियो की प्यास बुझाने की राजवाड़ा मित्र मंडल की नयी पहल

$
0
0
                   झाबुआ : गर्मियों में प्यासे कंठ  को तर करने के लिए प्याऊ  तो कई लोग लगाते हैं लेकिन  मूक पक्षियों की कोई सुध नहीं लेता। राजवाड़ा मित्र मंडल ने इस दिशा में पहल करते हुए  हुए घर-घर मिट्टी के पात्र  बाटने का अभियान छेड़ा  है।   अब तक ढाई सो पात्र वितरित  किए जा चुके हैं।
                इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है और इस गर्मी में अगर सबसे ज्यादा शामत किसी की आ रही है तो वे है बेजुबान पक्षी। पेड़-पौधे, नदी-पर्वत की तरह पशु-पक्षी भी पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। बेजुबान पक्षियों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है, धर्म है। गर्मी विकराल रूप ले चुकी है। हर वर्ष न जाने कितने ही बेजुबान पंछी इस भयानक गर्मी में पानी न मिलने से दम तोड़ देते हैं। अगर आप घर के किसी टूटे-फूटे बर्तन में इनके लिए कुछ पानी और बाजरा आदि अनाज के कुछ दाने घर की छत पर रख देंगे तो इन बेजुबान पंछियों को इस भयानक गर्मी में भोजन और पानी की तलाश में भटकना नहीं पड़ेगा। याद रखें कोई भी पुण्य कार्य कभी व्यर्थ नहीं जाता, क्या पता आपका ये पुण्य आपके किस काम आ जाए।
              बदलते पर्यावरण के बीच पक्षियों के लिए यह दौर चिंताजनक हो गया है। सबसे बड़ी चुनौती पक्षियों को गर्मी के मौसम में पीने के पानी की होती है। गावों में तो हालत फिर भी ठीक है पर शहरों में तो इन मासूमों को पीने को पानी ही नसीब नहीं हो रहा है और इसकी जिम्मेदारी किसी सरकार की नहीं हमारी खुद की है। पक्षियों का यूं प्यासा रहना हमारे लिए अशुभ है। संसार के लिए भी और समूचे पर्यावरण के लिए भी। इनकी पुकार को सुनें और इनके लिए जलपात्र घर की छतों पर रखें ताकि ये प्यासे न मरें। इन्हें जीवन मिले, संरक्षण मिले, मान मिले। यह सब हमारे ही हित में है। इन पक्षियों के सुरक्षित जीवन के लिए जल का प्रबंध जरूर करें।  गर्मी में प्यास से सैंकड़ों पक्षियों की मौत हो जाती है या उन्हें काफी भटकना पड़ता है। परिंदों की इस तड़प को रोका जा सकता है महज एक जलपात्र रखकर।

rajwada-mitra-mandal-garmi-pyau-chunnu-brajendra-sharma-jhabua-पंछियो पक्षी की प्यास बुझाने के लिए राजवाड़ा मित्र मंडल की नयी पहल

                  गर्मियों के दौरान  हर साल हजारों पक्षी प्यास  के कारण मर जाते है इस स्थिति को देखते हुए राजजाड़ा मित्र  मंडल के सदस्यों ने अपनी ओर से लोगों के मिट्टी के पात्र  देने का निर्णय लिया। अभियान को मूर्त  रूप देने के लिए मेघनगर में  500  मिट्टी के पात्र तैयार करवाये जा चुके है।   प्रत्येक पात्र  की क्षमता  एक लीटर है पात्र  तैयार करवाने  के बाद  सदस्यों ने अलग-अलग टीम बनाकर मोहल्ले- मोहल्ले  पात्र  वितरित  किए। साथ ही लोगों से आग्रह  किया के वे अपने घर की छत  या दीवार पर इन पात्रों में पानी भरकर  जरूर रखें त्ताकि गर्मी में पक्षी अपनी  प्यास बुझा सके। अभियान को मूर्तरूप देते में राज़बाड़ा मित्र मडल के संरक्षक ब्रजेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह चौहान, अजय सोनी , अंकुश काठी, विशाल जैन,  गौतम  त्रिवेदी, बंटू , देवेंद्र पांचाल , नीरज संघवी , प्रमोद परमार ,  अंकित  गोखरू  आदि लगे है  । 

होर्डिंग से कर रहे प्रेरित 
           राजवाड़ा मित्र मंडल द्वारा शहर में होर्डिंग लगाकर लोगो को प्रेरित किया  जा रहा है , वे गर्मियों के दिन में अपने घरो की छत पर पानी का बर्तन भरकर जरूर रखे ताकि प्यास की वज़ह से किसी परिंदे की मौत न हो।

rajwada-mitra-mandal-garmi-pyau-chunnu-brajendra-sharma-jhabua-पंछियो पक्षी की प्यास बुझाने के लिए राजवाड़ा मित्र मंडल की नयी पहल

आप भी अपने स्तर पर यह कर सकते है 
  • पक्षियों के पानी के लिए जो बर्तन रखे वे ज्यादा गहरे न हो , साथ ही इनके किनारे ज्यादा तीखे न हो , जिससे की इनके कोमल पंखो और अंगो को नुकसान न हो। 
  • इस बर्तनो को समय समय पर साफ़ करते रहे जिससे इनमे गन्दगी जमा न हो 
  • रोजाना पानी जरूर बदले 
  • प्लास्टिक या धातु की जगह मिट्टी की बर्तन में पानी रखे 


 ब्रजेंद्र शर्मा-brajendra-chunnu-sharma-jhabua छोटासा प्रयास देगा सुकून
       पक्षी पर्यावरण को जीवंतता देते है , ये चहचहाते है तो जिंदगिया खिलखिला उठती है प्रकृति के बदलाव का सूचक ये जीव सभी मायने में हमे जीवन को जीना सिखाते  है।  वर्त्तमान में प्रकृति के साथ हमारी ज्यादतियां की मार ही हमे झेलनी पड़  रही है , कई प्रजातिया विलुप्त हो चुकी है और कई इसकी कगार पर है इन्हे बचने के लिए हम काम से काम हमारे घरो में परडे तो लगा ही सकते है ताकि भीषण गर्मी से मरते हुए इन परिंदो को बचाया जा सके।
                      ब्रजेंद्र शर्मा , संरक्षक
( राजवाड़ा मित्र मंडल झाबुआ )

मेघनगर के फ़ूटतालाब में गूंजे पलक मुछाल के स्वर , झूम उठा शहर

$
0
0
        मेघनगर : हनुमान मंदिर फ़ूटतालाब  में आयोजित रात्रिकालीन कार्यक्रम में रविवार रात गायिका पलक मुछाल  ने भजनो की  जोरदार प्रस्तुति दी । पलक के  भजन सुनकर श्रोता प्रफुल्लित होकर नाचने लगे। इस दौरान भजनों के साथ देशभक्ति गीत के तराने भी गूंजे। गायिका पलक मुछाल को सुनने लोग हजारों की संख्या में जुटे । कार्यक्रम में उत्तम स्वामी भी शामिल । नमस्कार महामं, शिर्डी वाले सांई बाबा  आए है दर पे, मीरा हो गई मगन से पांडाल  में कृष्ण  भक्ति घोल  दी। इस मौके पर एडिशनल एसपी सूदंरसिंह कनेश , झाबुआ एसडीएम अम्बाराम  पाटीदार, सीएमओ प्रभु पाटीदार, सीईओ  एनएस नायक आदि उपस्थित थे। 
         रामदास त्यागी टाट वाले  बाबा, महंत मुकेशदास महाराज  ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में धर्म के प्रति  आस्था जागृत होती है, अपितु धर्म करने का मार्ग भी मिलता है । जो समाज  के लिए एक अनुकरणीय काम है । यहा दस दिनों तक चले मेले में मनोरंजन  के संसाधनों के साथ झूले , चकरी और खाने पीने से सजे बाजार में बडी संख्या में लोग जुटे  रहे। 

meghnagar-foottalab-palak-muchhal-bhajan-गायिका पलक मुछाल हनुमान मंदिर फ़ूटतालाब

meghnagar-foottalab-palak-muchhal-bhajan-गायिका पलक मुछाल हनुमान मंदिर फ़ूटतालाब

             
meghnagar-foottalab-palak-muchhal-bhajan-गायिका पलक मुछाल हनुमान मंदिर फ़ूटतालाब

meghnagar-foottalab-palak-muchhal-bhajan-गायिका पलक मुछाल हनुमान मंदिर फ़ूटतालाब

डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी जयंती पर कोपल उद्यान में स्थापित हुई बाबा साहेब की 10 फ़ीट उची प्रतिमा

$
0
0
        झाबुआ:  भारत के सविधान रचियता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती  डॉ. अम्बेडकर उद्यान समिति द्वारा स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित कोपल  उद्यान में धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर सुबह उद्यान से एक रैली बैड के साथ निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो  से होते हुए पुनः उद्यान पर पहुंची । जहाँ दोपहर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य, सांसद दिलीपसिंह भूरिया ,विधायक शांतिलाल बिलवाल , पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया  ने शामिल  होकर डॉ. अम्बेडकर की नव स्थापित प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तिया  प्रज्जवलित की । इस दोरान डॉ. भीमराव अम्बेडकर अमर रहे के नारे लगाये  गए । कार्यक्रम में कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर एव पुलिस अधीक्षक  श्रीमती कृष्णा वेणी  देसावतु भी शामिल  हुई । सर्वप्रथम सुबह 9 बजे समिति द्वारा उद्यान से रैली   किया गया जिसमे सबसे आगे आदिवासी दाल द्वारा ढोल पर प्रस्तुति दी जा रही थी 
              रैली में डॉ. अम्बेडकर समिति के पदाधिकारी एव जिला योजना अधिकारी आर डी  जहाँ, डाइट  आलीराजपुर के प्राचार्य फुलपगारे , सोभरणसिंह  सहित डॉ. अंबेडकर को  मानने वाले लोग बड़ी सख्या में चल रहे थे। सबसे पीछे बैड के आगें डॉ. अम्बेडकर का चित्र  लेकर बैड पर डॉ. अम्बेडकर अमर रहे. .. के नारे लगाए जा रहे थे। यह रैली शहर के डीआरपी लाईन तिराहा, नेहरू मार्ग, आजाद चौक , चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चौराहा, थांदला  गेट, मेन बाजार, बस  स्टेंड स्थित फव्वारा चौक जिला चिकित्सालय  मार्ग होते हुए पुनः कोपल  उद्यान  पर पहुंची । 

 प्रभारी मंत्री  ने किया  शुभारंभ 
         कोपल  उद्यान में दोपहर लगभग साढ़े 11 बजे कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य ने शामिल होकर सर्वप्रथम डॉ. भीमराव अम्बेडकर की नव स्थापित प्रतिमा पर पहुंचकर वहां पुष्प अर्पित करने के साथ ही मोमबत्ती प्रज्जवलित की। इस दोरान सांसद  दिलीपसिंह भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल , पूर्व सासद कांतिलाल भूरिया , नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बरिया  ने भी प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तिया प्रज्जवलित की । इसके पक्षात् आयोजित क्रार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया भी शामिल हुई । सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत समिति से जुड़े पदाधिकारियों द्वारा किया गया । 
     कार्यक्रम को  सबोधित करते हुए  मुख्य अथिति  जिले के प्रभारी मंत्री  श्री आर्य ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी  की हम 124 जयंती आज मना रहे है । उन्होंने संविधान  का निर्माण करने के साथ ही उनकेआदर्श एवं योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है । डॉ. अम्बेडकर से हमे प्रेरणा भी लेना चाहिए । सांसद श्री भूरिया ने कहा कि डॉ अम्बेडकर जी  जैसे महापुरुष को केवल  पुण्यतिथि पर ही नहीं बल्कि हमेशा याद रखना  चाहिए । यह हमारे आदर्श और प्रेरणादायी है।  

 ये भी थे विशेष रूप से उपस्थित 
         क्रार्यक्रम में विशेष रूप से कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर , पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु जिला पंचायत  सीईओ धनराजु  एस,  एसडीएम अम्बाराम पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएस कनेश ,  थाना  प्रभारी एसएस बधेल के अलावा जनप्रतिनिधियों में भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत  भावसार आदि भी उपस्थित थे। 

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य


व्याख्यान माला का आयोजन  
dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य व्याख्यान माला

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य व्याख्यान माला


dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य व्याख्यान माला

dr-bhimrav-ambedkar-124-jayanti-punyatithi-jhabua-डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 124 वी  जयंती झाबुआ- प्रभारी मंत्री  अंतरसिंह  आर्य व्याख्यान माला

झाबुआ पुलिस ने जप्त की 300 पेटी हाईरेंज अवैध शराब

$
0
0
      झाबुआ:  पुलिस की लाख कोशिश और एसपी के कड़े रुख के बावजूद जिले में अवैध शराब का धंधा जोर शोर से जारी है , इसे प्रशासन की अनदेखी कहे , कर्मचारियों की मिली भगत कहे या माफियाओ का दबंग रुख हर हाल में जिम्मेदार खोखला पुलिस प्रशासन ही है।  
           ताजा मामले में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर आज इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे से एक ट्रक को बरामद किया जिसमें 530 पेटी हाईरेंज शराब भरी हुई थी जिसकी कीमत 31 लाख 80 हज़ार रूपए बताई जा रही है । टीआई शेरसिंह बघेल ने  बताया कि ट्रक (MP-09-HF-2698)  में अवैध शराब चिंदीयो के ढेर मे छिपाकर गुजरात की ओर ले जाई जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। अवैध शराब के परिवहन के आरोप मे पुलिस ने चालक ओर क्लीनर को गिरफ्तार कर लिया है करीब 300 पेटी के आसपास हाईरेंज शराब होने का अनुमान है फिलहाल पुलिस शराब की पेटीयों की गिनती कर रही है अनुमान के मुताबिक करीब 31 लाख 80 हज़ार रुपये की शराब हो सकती है पुलिस ने आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओ मे मामला दर्ज किया है। 
कपडे की चिन्दियों के बीच छुपाकर ले जा रहे थे 31 लाख की अवैध शराब 
jhabua-police-illigal-wine-avaidh-sharab-झाबुआ पुलिस ने जप्त की 300 पेटी हाईरेंज अवैध शराब
jhabua-police-illigal-wine-avaidh-sharab-झाबुआ पुलिस ने जप्त की 300 पेटी हाईरेंज अवैध शराब

jhabua-police-illigal-wine-avaidh-sharab-झाबुआ पुलिस ने जप्त की 300 पेटी हाईरेंज अवैध शराब

jhabua-police-illigal-wine-avaidh-sharab-झाबुआ पुलिस ने जप्त की 300 पेटी हाईरेंज अवैध शराब

jhabua-police-illigal-wine-avaidh-sharab-झाबुआ पुलिस ने जप्त की 300 पेटी हाईरेंज अवैध शराब


जिले भर के 2331 परीक्षार्थियों ने दी एमपी पीएससी प्रारंभिक परीक्षा

$
0
0
        झाबुआ:  राज्य सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षाएं शनिवार को हुई। इसमें दर्ज 2762 परीक्षार्थियों में से 2331 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 431 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा दो चरणों में हुई। पहला चरण सुबह 10 से 12 तथा दूसरा चरण दोपहर 2.15 से 4.15 तक था। परीक्षा के लिए शहर में छह केंद्र बनाए गए थे। 
         शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय में 800 परीक्षार्थियों में से पहले चरण में 198 तथा दूसरे चरण� में 202 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट उमावि में दर्ज 500 परीक्षार्थियों में से पहले चरण में 101 तथा दूसरे चरण में 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 
         रातीतलाई हायर सेकंडरी में 400 परीक्षार्थियों में पहले चरण में 85 व दूसरे चरण में 87 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। बुनियादी शाला में 400 में से पहले चरण में 116 तथा दूसरे चरण में 115 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 
         शासकीय कन्या उमावि में 400 परीक्षार्थियों में से दोनों शिफ्ट में 99 अनुपस्थित रहे। कैथोलिक मिशन स्कूल हिंदी माध्यम में दर्ज 262 परीक्षार्थियों में से पहले चरण में 63 तथा दूसरे चरण में 65 अनुपस्थित रहे।
शासकीय शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय  झाबुआ goverment-pg-college-jhabua-mppsc-2015

एक शाम मशहूर शायर असर इन्दौरी के नाम कार्यक्रम आयोजित

$
0
0
       झाबुआ :आॅल इण्डिया बज़्मे सईद एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में उस्ताद शाईर असर इन्दौरी के झाबुआ प्रवास के दौरान ‘‘एक शाम असर इन्दौरी के नाम‘‘ का आयोजन डाॅ वाहिद फ़राज़ के निवास स्थान पर किया गया । कार्यक्रम मशहूर शायर एजाज़ नाज़ी धारवी की अध्यक्षता, वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ.रामशंकर ‘‘चंचल‘‘ के मुख्य आतिथ्य एवं डाॅ वाहिद फ़राज़ के संचालन में आयोजित किया गया।    
          इस अवसर पर नगर के प्रमुख आमंत्रित कवियों एवं शायरों ने कार्यक्रम में शिरकत कर अपने अपने मुरस्सा कलाम कुछ इस तरह प्रस्तुत किये। श्री अयाज़ुद्दीन ‘‘अयाज़‘‘ सब से आला है तेरी शान मदीने वाले, तुझ पे नाज़ील हुआ क़ुरआन मदीने वाले। हाजी श्री अब्दुल ग़नी ‘‘ मिल गया है दरे मुस्फ़ा अब किसी दर की हाजत नहीं, मांगते हंै जो दिल की सदा मांगने की ज़रूत नहीं। श्री ग्यासुद्दीन अन्जुम ‘‘तल्ख़ बातों वो मेरे दिल को दुखा देते हैं, इस तरह वो मेरी वफ़ाओं का सिला देते हैं। संस्था के जिला संयोजक श्री भेरूसिंह चौहान‘‘तरंग ये कविता मेरे दिल से क्यों आज निकल रही है,तकरीर की ये लकीरें देखो आज बदल रही है। श्री ईरफ़ान अलिराजपुरी ‘‘मुझको बैसाखी न अपनी यॅंू दिखाए कोई,लाख छोटा हॅंू मैं पेरों पे खड़ा रहता हॅंू। डाॅ.वाहिद ‘‘फ़राज़‘‘ या ख़ुदा उस्ताद और माॅं बाप का मेरे सर पर रखना साया देर तक। श्री एजाज़ नाज़ी धारवी ‘‘आॅंख जागी थी पर मैं सोया था, क़ीमती वक़्त मैंने खोया था। डाॅ.रामशंकर ‘‘चंचल‘‘ मन के आकाश में सुदूर पंक्षी, आखि़र लोट आया मन के अन्दर। 
         कार्यक्रम के आधार स्तम्भ श्री असर इन्दौरी के स्तरीय कलामों को सामईन ने भरपूर आनन्द उठाया। श्री असर इन्दौरी ने ग़ज़ल नातेपाक सलाम एवं राष्ट्रीय नज़म मेरा वतन से सामइन को औतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर श्रेत्रिय फिल्म कलाकार एवं शायर श्री इरफ़ान अलिराजपुरी के द्वारा अपनी आदिवासी फिल्म अंगूरी बनी अंगारा की सीडी का विमोचन भी उस्ताद शायर श्री असर इन्दौरी एवम अथीथियो के करकमलों द्वारा करवाया गया। अन्त में संस्था की और से श्री ग्यासूद्दीन ‘‘ग्यास‘‘ द्वारा आभार प्रकट किया जा कर कार्यक्रम समाप्त किया गया।

ek-shham-asar-indori-ke-naam-jhabua-एक शाम मशहूर शायर असर इन्दौरी के नाम कार्यक्रम आयोजित

ek-shham-asar-indori-ke-naam-jhabua-एक शाम मशहूर शायर असर इन्दौरी के नाम कार्यक्रम आयोजित
      

अंर्तराट्रीय शतरंज स्पर्धा में 7 वर्षीय धेर्य बोकडिया ने जीता गोल्ड मेडल

$
0
0
लिटिल चेस चैंपियन अंर्तराट्रीय शतरंज स्पर्धा में पाया गोल्ड मेडल 
international-level-chess-tournaent-jhabua-2015-अर्तराष्टीय शतरंज स्पर्धा  में 7 वर्ष से कम उम्र  के प्रतियोगी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल           झाबुआ : पुत के पैर पालने में ही दिखते है इसी तर्ज पर झाबुआ के समाजसेवी यशवंत  भंडारी के नाती धेर्य बोकडिया  ने 7 वर्ष की कम उम्र में ही मप्र शतरंज अकादमी द्वारा आयोजित अर्तराष्टीय शतरंज स्पर्धा  में 7 वर्ष से कम उम्र  के प्रतियोगी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त कर मप्र का नाम देशभर में रोशन किया। पिछले  दिनो 4 से 7 मई तक भोपाल में मप्र शतरंज अकादमी द्वारा इंटरनेशनल रेटींग चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें देशभर के प्रसिद्ध खिलाडियों सहित नवोदित खिलाडियों ने भी हिस्सा लिया । जिसमें सभी उम्र  के वर्गों  की अलग- अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अडर- 7 में धेर्य चेतन्य बोकडिया  को सभी प्रतियोगिताओँ के खिलाडियों की रेटिंग  में अपनी उम्र  के खिलाडियों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उसे गोल्ड-मेंडल एबं प्रमाण -पत्र प्रदान किया गया । साथ ही अपने वर्ग से बडी आयु के खिलाडियों के साथ शतरंज खेलकर प्रतियोगिता में भाग लेकर श्रेष्ट प्रदर्शन  भी किया। इसके पूर्व धेर्य ने भोपाल में ही आयोजित जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में भी भाग लेकर प्रथम स्थान पाया था । 

international-level-chess-tournaent-jhabua-2015-अर्तराष्टीय शतरंज स्पर्धा  में 7 वर्ष से कम उम्र  के प्रतियोगी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर गोल्ड मेडल

 कम उम्र  से ही  है शोक 
            उक्त बालक  की माता रिया मोना  जैन ने बताया  कि धेर्य क्रो छोटी सी उम्र  में ही शतरंज खेलने की हॉबी थी एवं  वह अपने स्कूल, घर तथा अकादमी में जाकर सभी के साथ शतरंज खेलता रहता है और हमने उसकी शतरंज खेलने में रूचि  होने के कारण हमारे परिवार ने भी उसका पूरा  उत्साह एव मनोबल बढाया। धेर्य शतरंज के साथ पढाई में भी अव्वल रहता है। 

 विभिन्न संस्थाओ  ने दी  बधाई 
         अर्तराष्टीय शतरंज स्पर्धा में गोल मेंल्ड मिलने पर साज रंग, परहित संस्था , आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, रोटरेक्ट क्लब, समन्वय शैक्षणिक संस्था, अभा श्री राजेन्द्र जैन तरूण परिषदृ सहित शतरंज के शोकिन खिलाडियों एबं उसके इष्ट मित्रो  ने बधाई दी है एवं  भविष्य में होने वाली शतरंज प्रतियोगिताओं में भाग लेकर इसी तरह निरंतर  विजयी होने की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 

सोमवती अमावस्या पर देवझिरी में लगी दर्शनार्थियों की भीड़

$
0
0
      झाबुआ : सोमवार को सोमवती अमावस्या का पावन अवसर होने से इस दिन श्रद्धालुज़न शहर से लगभग 7-8 किमी दूर  स्थित पत्रित्र देवझिरी तीर्थ स्थल पहुंचे और  यहा कुंड में स्नान  करने के पश्चात मंदिर  में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भीलेनाथजी के दर्शन किए एवं पूजा-अर्चना की गई। सोमवार को  अलसुबह से ही देवझिरी तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। शहर सहित आसपास के अंचलों से भक्तजन दर्शन हेतु यहाँ  पहुंचे। सर्वप्रथम कुंड में स्नान  कर पत्रित्र होकर मंदिर में भगवान भीलेनाथजी की विधि विधान  से पूजा- अर्चना की तथा मंदिर परिसर के बाहर  नारियल बदारकर  नारियल एव चिरंजी  की प्रसादी ग्रहण  की । 
 शाम तक रहीं भीड 
      देवझिरी  तीर्थ पर अलसुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड देखी गई । यहा आसपास के ग्रामीण  अंचलों से महिला - पुरूष एव बच्चे  कुंड में स्नान  करने के लिए पहुंचे और कुंड में डुबकी  लगाकर नए वस्त्र धारण कर भगवान भीलेनाथजी की पूजा-अर्चना कर दर्शन  किए गए। सोमवती अमावस्या पर स्नान , दान  आदि करने का विशेष महत्व रहता है। इसलिए इस दिन लोगों द्वारा स्नान , दान-पुण्य के कार्य किए गए।

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ


devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

devjhiri-jhabua-सोमवती अमावस्या-देवझिरी तीर्थ स्थल झाबुआ

टवेरा ओर बाइक के बीच भिडंत, बाइक सवार की मौके पर ही मोत

$
0
0
झाबुआ । रायपुरिया से बोलासा के घाट के बीच आज देर शाम को एक टवेरा ओर बाइक के बीच जोरदार भिडंत हो गई जिसमे बाइक सवार की मौके पर ही मोत हो गई । हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार अज्ञात शख्स की गर्दन तक अलग हो गई । जबकि टवेरा सवार भी कुछ घायल हुऐ ।
            घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का अमला घटनास्थल को पहुंचा । पुलिस ने टवेरा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । 
         
jhabua-raipuriya-road-accident-टवेरा ओर बाइक के बीच भिडंत, बाइक सवार की मौके पर ही मोत

jhabua-raipuriya-road-accident-टवेरा ओर बाइक के बीच भिडंत, बाइक सवार की मौके पर ही मोत

jhabua-raipuriya-road-accident-टवेरा ओर बाइक के बीच भिडंत, बाइक सवार की मौके पर ही मोत

नहीं रहा , आदिवासियों का मसीहा , झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन

$
0
0
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के साथ ,  कई कैबिनेट मंत्री , केंद्रीय मंत्री अंत्येष्टि में लेंगे भाग 
 झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन -mp-dilipsingh-bhuriya.death-jhabua-sansad-24-june-2015-machliya-home-town   झाबुआ : रतलाम-झाबुआ के सांसद दिलीपसिंह भूरिया अब नहीं रहे। खबर सुनते ही पूरे संसदीय क्षेत्र में शोक क्री लहर व्याप्त हो गई । 5 जून को  झाबुआ में भाजपा के कार्यक्रम को संपन्न करके रतलाम भ्रमण पर आये  थे, वहीं पर उनकी तबियत ख़राब होने से रतलाम के सीएचएल अपोलो हास्पीटल में उपचार के लिये भर्ती  किया गया और दूसरे दिन उन्हें इन्दोर अपीलों हास्पीटल भेजा गया जहाँ से 7 जून को उन्हें मेदान्ता हास्पीटल गुड़गांव दिल्ली में डॉ. नरेरा त्रेहान  से उपचार के लिये भर्ती  किया गया। तब से उन्हें सतत वहीं भर्ती रख कर उपचार किया जा रहा था । करीब 18 दिन तक वे मेदान्ता हास्पीटल में भर्ती रहे इस बीच उन्हें फेफड़ो का इन्फेक्शन भी हो गया था और शुगर कट्रोल के साथ ही हदय रोग का उपचार भी चल रहा था । बुधवार को  करीब 11 - 30 बजे सांसद दिलीपसिंह भूरिया सदा सदा के लिये विदा हो गए  ।


 झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन -mp-dilipsingh-bhuriya.death-jhabua-sansad-24-june-2015-machliya-home-town

 झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन -mp-dilipsingh-bhuriya.death-jhabua-sansad-24-june-2015-machliya-home-town

 झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन -mp-dilipsingh-bhuriya.death-jhabua-sansad-24-june-2015-machliya-home-town

 झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन -mp-dilipsingh-bhuriya.death-jhabua-sansad-24-june-2015-machliya-home-town


 झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन -mp-dilipsingh-bhuriya.death-jhabua-sansad-24-june-2015-machliya-home-town

 झाबुआ-रतलाम सांसद दिलीपसिंह भूरिया का निधन -mp-dilipsingh-bhuriya.death-jhabua-sansad-24-june-2015-machliya-home-town
आज पार्थिव शरीर ' पंच तत्व में होगा विलीन 
         क्षेत्रीय सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्री दिलीपसिंह भूरिया का आकस्मिक निधनं हो जाने से उनका पार्थिव शरीर गुरुवार को वायुयान द्वारा दिल्ली से इंदौर लाया जायेगा। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश दुबे ने अधीकृत जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून गुरूवार को प्रातः 8 बजे श्री भूरिया का पार्थिव शरीर को  इन्दोर से विदा किया जावेगा।  प्रातः 10 बजे वाहन पेटलावद आयेगा जहाँ जन साधारण के  दर्शनार्थ रखा जावेगा।  थांदला से वाहन रवाना होकर मेघनगर में उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रूकेगा। मेघनगर से पार्थिव शरीर लेकर वाहन झाबुआ जायेगा जहाँ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी झाबुआ से उनका पार्थिव शरीर उनके गृहग्राम माछलिया ले जाया जायेगा जहाँ दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा 
 दिल में हमेशा आत्मीयता रखी  
      जिले के छोटे से गाम माछलिया  में स्वर्गीय संकरिया भूरिया एवं माता श्रीमती दल्लीबाई के यहीं 19 जून 1944  को दिलीपसिंह भूरिया का जन्म हुआ था । अपने पैतृक ग्राम में शिक्षा दिक्षा प्राप्त करने वाले दिलीपसिंह बचपन से ही बड़े होनहार, शांत एवं जागरूक स्वभाव के रहे। 1964 में उनका विवाह वेसा बाई के साथ हुआ। बचपन से ही देश एवं समाज के लिये उनके दिल में आत्मीयता रही है। पढाई ख़त्म करने के बाद वे खेती कायों में लग गए  किन्तु  देश एवं आदिवासी समाज की उन्नति की तमन्ना को लकर उन्होंने समाज सेवा और राजनीति में भाग लेना प्रारंभ करदिया। 
         वे आदिवासी सेवा  संघ झाबुआ के अध्यक्ष बने तथा  उन्होंने संगठन के माध्यम से आदिवासी छात्रों के लिये छात्रावास  आदि कार्य प्रारंभ करवाये। 1967 में झाबुआ जिले और मध्यप्रदेशा के सामाजिक एव राजनैतिक क्षेत्रों में पूरी तरह सक्रिय हो गए । उनकी लोक प्रियता न सिर्फ झाबुआ तक सीमित रही किन्तु वे प्रादेशिक स्तर पर भी अपनी छबि बनाने में कामयाब रहे। इसी लोक  प्रियता के चलते झाबुआ जिले की पेटलावद विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए तथा अनेक बरसों तक वे जिला सहकारी  केन्दीय बैंक  के अध्यक्ष सहित सहकारिता क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर  काबिज रहे। 
         इसी अवधि में मध्यप्रदेश विधानसभा की पब्लिक अकाउट्स कमेटी के सदस्य और अपेक्स  बैंक के प्रादेशिक उपाध्यक्ष भी रहे। जनसेवा के प्रति लगन एव निष्ठा के कार्य करते हुए देशहित  कार्य  करने के लिये 1980 में उन्होंने लोकसभा का  चुनाव लडा एवं राष्टीय  स्तर पर आदिवासियों  के हित में आवाज बुलंद करने एव संसद में उनकी समस्याओँ को रखने तथा  समाज की मुख्यधारा में जोड़ने  के लिये प्रयासरत रहे। 
          पांच बार सासद का चुनाव जीत  कर रतलाम झाबुआ ससदीय क्षेत्र का कुशलता  पूर्व प्रतिनिधित्व करने वाले स्वगीर्य दिलीपसिंह भूरिया मध्य प्रदेश  सहकारी संघ के तथा  राष्टीय सहकारी संघ के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने तेन्दूपत्ता एकत्रित करने वाले आदिवासियों के हक में महतवपूर्ण सिफारिशें संदेश सरकार को प्रस्तुत की जिसमें से अधिकांश क्रो स्वीकार भी कर लिया गया । श्री भूरिया ने सवेधानिक पदों पर रहते हुए अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों की उन्नति के लिये अनेक महत्वपूर्ण कार्य भी करवायें। सविधान के 73 वे संशोधन अधिनियम 1992 के अतर्गत पंचायत राज संबधी प्रावधानों के लिये श्री भूरिया की अध्यक्षता में भारत सरकार द्वारा भूरिया समिति गठित की गई जिसके आधार पर पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार अधिनियम  1996 पारित हुआ। साथ ही दिलीपसिंह भूरिया ने 74 वे संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के परिपेक्ष्य में अनुसूचित क्षेत्रों में आने  वाली नगरपालिका संस्थाओं के अधिकार और कार्य क्षेत्र में विस्तार के संबध में रिपोर्ट भी प्रस्तुत क्री थी । 

 अनेक उच्च यहीं पर आसीन रहे 
        दिसंबर 1998 में श्री भूरिया को भारत सरकार के अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जनजाति राष्टीय आयोग का अध्यक्ष बनाया गया  इस पद पर वे 2003 तक कार्यरत रहें। इसके बाद श्री भूरिया को संविधान अनुच्छेद 339 ( 1 ) के तहत भारत सरकार ने अध्यक्ष अनुसूचित क्षेत्र एवं " अनुसूचित जनजाति आयोग के पद पर नियुक्त किया जो 1960 में नियुक्त ढेबर कमीशन के बाद दूसरा कमीशन था । अनेक उच्च पदो पर  अधीन रह कर सांसद दिलीपसिंह भूरिया द्वारा राष्टीय हितो के लिये एक लम्बे समय तक कार्य किया है। इसके अलावा भूरिया ने विदेशो  का भी भ्रमण किया । ससदीय समिति के सदस्य के रूप में इंडोनेशिया  आदि अनेक देशों में श्रमण कर अध्ययन किया ।

विकास में निभाई अहम भूमिका 
         सासद के निर्वाचन में इस बार  भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पुन: मौका दिया और रेकार्ड मतों से  जीत कर रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के सर्वांगीण विकास के लिये अपनी भूमिका निभाने में पीछे नहीं रहे। पिछले 400 दिनों के कार्यकाल  में दिलीपसिंह भूरिया ने अवरिल अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करके कई  सौगातें दिलाई। श्री भूरिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफी  करीबी रहे है तथा उनसे भी बेशक चर्चायें करके क्षेत्रीय विकास के लिये सतत प्रयासशील रहे है। एनएच 59 एव रेल्वे लाईन के लिये उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी, सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी , मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के समय समय पर अंचल की जनभावना क्रो देखते हुए कई मर्तबा पत्र लिख कर अंचल के विकास की ललक को पूरा  करने का उनका सपना रहा है। श्री भूरिया  ने आजीवन जनजातियों के हितों के लिये कार्य करते हुए देश के सभी प्रदेशो  के अजजा क्षेत्रों में श्रमण कर इस बात के लिये प्रयास रत रहे कि है पेसा कानून' क्री जानकारी सभी आदिवासियों  को  हो और वे इसके प्रति जागरूक होकर स्वयं भी अपने समाज के विकास के लिये आगे बढ़ कर कार्यं करें । 
      बिना किसी विश्राम के दौड- भाग करने वाले स्वर्गीय  भूरिया ने कभी भी अपने स्वस्थ्य की फिक्र  नही की । विगत  5 जून का रतलाम भ्रमण के  दोरान उनका स्वास्थ्य ख़राब  होने के बाद  इंदौर ओंर तत्पश्चात  दिल्ली के  मेवात हास्पीटल मॅ  भर्ती किया गया जहाँ बुधवार प्रात : 11 - 30  बजे उनका निधन  हो गया ।  श्री भूरिया के  अन्तिम संस्कार में  प्रदेश के  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के  अलावा कईं कैबिनेट मंत्रियो ,  केंद्रीय  मत्रियो के अलावा पाटीं पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व नगर के गणमान्य जनो का मछलिया में   प्रात : काल से ही  जमावडा होगा । प्रशासनिक स्तर पर भी अन्तिम संस्कार स्थल पर व्यापक व्यवस्थाएं की जावेगी । 
         जनसेवा की भावना से अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय भूरिया को  जिला भाजपा  अध्यक्ष शैलेश दुबे, विधायक  शांतिलाल बिलवाल, नागरसिह चौहान , माधोसिंह डावर, पुरूषोत्तम प्रजापति, जिला महामत्री प्रवीण सुराणा  , मिडिया प्रभारी राजेंद्र  सोनी, एवं जिले के  सभी मंडल अध्यक्षों, पाटीं के समी जिला स्तरीय एव मंडल स्तरीय पदाधिकारियों ने भी भूरिया को  भावभीनी श्रद्धजिलि अर्पित करते हुए शांति  की प्रार्थना एवं  शोक संतप्त परिवार के  प्रति संवेदना व्यक्त की है ।

 प्रधानमंत्री ने श्री दिलीप सिंह भूरिया के निधन पर शोक व्यक्त किया
prime-minister-narendra-modi-प्रधानमंत्री-नरेंद्र मोदी श्री दिलीप सिंह भूरिया के निधन से हमने एक अनुभवी राजनीतिक नेता खो दिया है, उन्होंने आदिवासी समुदाय के लिए बहुत काम किया था। श्री भूरिया को मध्य प्रदेश और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर विधायी अनुभव था जो उनका सबसे बड़ा गुण था। दु:ख की इस घड़ी में मेरी संवेदना श्री भूरिया के परिवार के साथ हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

kantilal-bhuriya-कांतिलाल भूरियासांसद दिलीपसिंह भूरिया के निधन से राजनीती के एक  युग का अंत हो गया।  वे कद्दावर आदिवासी नेता थे और उन्होंने आदिवासियों के लिए लम्बी लड़ाई लड़ी , अभी क्षेत्र को उनकी जरुरत थी मैंने उनसे काफी कुछ सीखा ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.
कांतिलाल भूरिया , पूर्व सांसद , प्रदेश कांग्रेस अध्य्क्ष

shantilal-bilwal-शांतिलाल बिलवालसांसद  दिलीपसिंह जी भूरिया के बारे में कुछ भी कहना सूर्य  को दीपक दिखाने  के समान है वे आदिवासियों के मसीहा थे उन्होंने लगातार आदिवासियों के हित  के लिए कार्य किया है वे मेरे पिता तुल्य और मार्गदर्शक थे.
शांतिलाल बिलवाल , विधायक झाबुआ 
Viewing all 2342 articles
Browse latest View live