Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all 2342 articles
Browse latest View live

करडावद बडी स्कूल के प्राचार्य को होगा कारण बताओ सूचना पत्र जारी : कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

$
0
0
      झाबुआ : कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 11 मार्च को हाई स्कूल करडावद बडी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि स्कूल की पुताई नहीं करवाई गई है। सूचना पटल पर पुराने अधिकारियों के मोबाईल नम्बर लिखे हुवे है। स्कूल में सुधार अभियान के तहत बनाये गये स्वमूल्याकंन चार्ट को प्रदर्शित नहीं किया गया है। स्कूल के अतिथि शिक्षक निर्धारित युनिफार्म में नहीं आ रहे है। 
              उक्त सभी निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा सभी स्कूलों को दिये गये थे। स्कूल के प्राचार्य द्वारा आदेश की अवहेलना की गई है। इस संबंध में प्राचार्य को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिये मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आदेशित किया। 
छात्रा रमिला डामोर से लिखवाई विवाह में जाने के लिये छुटटी की एप्लीकेशन 
                     करडावद बडी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विवाह समारोह में जाने के लिये छुटटी की एप्लीकेशन अंग्रेजी में लिखने के लिये कहा। छात्रा ने कुछ ही मिनटो में एप्लीकेशन लिख दी। छात्रा से हिन्दी के सेन्टेस अंग्रेजी में पुछे छात्रा ने अंग्रेजी के सेन्टेन्स सही बनाये छात्रा के ज्ञान की कलेक्टर ने सराहना की एवं संबंधित शिक्षिका को निर्देशित किया कि अंग्रेजी भाषा में बच्चों को वाक्य बनाना सिखाने पर अधिक ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के साथ सहायक कलेक्टर हर्ष दिक्षित भी उपस्थित थे।

collector-b-chandrashekhar-visited-kaydawad-badi-school-jhabua

फ्लोरोसिस परियोजना के तहत बनी टंकियों की कमी दूर करवाये-कलेक्टर 
             कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., सहायक कलेक्टर श्री हर्ष दिक्षित एवं प्रभारी ईईपीएचई श्री जितेन्द्र मावी, ने आज 11 मार्च को ग्राम करडावद बडी ब्लाक झाबुआ में फ्लोरोसिस परियोजना खेडी पिटोल के अन्तर्गत बनी पेयजल टंकियो का निरिक्षण किया एवं सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये। 
           निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने करडावद बडी के सरपंच फलिया एवं गल फलिया की टंकियो में पाया कि टंकी तक पानी पहुचाने के लिये प्लास्टीक के पाइप का उपयोग किया गया है। पाइप को प्लेटफार्म के उपर से लगाया गया है। टंकी में प्लाटिक की टोटीयां लगाई गई है। जिनके जल्द क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। अतः जिले में फ्लोरोसिस परियोजना के तहत बनी इस तरह की सभी टंकियों में लोहे का पाइप एवं स्टील की टोटिया लगवाने के लिये ईईपीएचई को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने टंकी के पानी को पी कर गुणवत्ता को परखा एवं पेयजल का उपयोग नहाने एवं कपडे धोने में कर रहे ग्रामीणो को पानी का उपयोग पिने के लिये ही करने के लिये समझाईश दी।

collector-b-chandrashekhar-visited-kaydawad-badi-school-jhabua

 ई पंचायतों में बने कम्प्यूटर कक्ष का आधुनिकीकरण करवाये-
            कलेक्टर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने राणापुर ब्लाक के गांव धामनीनाना के पंचायत भवन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार के लिये संचिव एवं सरपंच को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जिले की सभी ई पंचायत में बने कम्प्यूटर कक्ष में जहां कम्प्यूटर रखे है वहां खिडकी है तो उसको अन्दर से कांच का ग्लास लगवाकर पेक करवा दे। इन्टरनेट चलाने के लिये मोडम की व्यवस्था होने तक डोंगल का स्तेमाल करने के निर्देश जारी करे। 

collector-b-chandrashekhar-visited-kaydawad-badi-school-jhabua           पंचायत में लोगो को आन लाईन सेवाए देने ऑन लाइन आवेदन करने की व्यवस्था देने के भी प्रयास किये जाये। ग्राम पंचायत भवन परिसर में कटी हुई रखी गेहूं एवं चने की फसल को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये।

खड़े ट्रक में जा घुसी बोलेरो , दो की मौत पांच गंभीर घायल

$
0
0
               मेघनगर( झाबुआ ) :मेघनगर बुधवार रात्रि एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बोलेरो अनियंत्रित होकर सामने खड़ी  ट्रक में जा घुसी । इसमें सवार एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।  बताया जाता है कि ट्रक (जीजे  09 ए वी 5011 ) माइनिंग ऑफिस के सामने खड़ा था। इस दौरान पीछे से तेज़ गति से आ रही बोलेरो (एमपी 45 बी  बी 0२७१ ) नियंत्रण बिगड़ने से सीधे ट्रक में जा घुसी गई।  हादसे में तोला डामोर नामक महिला की मोत ,  व उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री गुड्डी पिता टीटु  डामोर ने झाबुआ से इंदौर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।  बोलेरो सवार अर्जुन ओमप्रकाश चौहान (30) अमरसिंह पिता बद्दू (45) दोनों निवासी चंद्रशेखर आजाद नगर को चोट आई , । सूचना मिलते ही संजीवनी 108 मौके पर पहुंची। ईएमटी संजय लोधी पायलेट ने प्राथमिक उपचार दिया और घायलों को घायलो को मेघनगर सामुदायिक चिकित्सालय मे भर्ती किया गया। जहां उनका उपचार जारी था।
                     प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेघनगर के सांई चोराहे पर सडक किनारे ट्रक (जीजे  09 ए वी 5011)  का पंचर बनाया जा रहा था , तभी पीछे से तेज़ गति से आ रही बोलेरो (एमपी 45 बी  बी 0२७१ ) नियंत्रण बिगड़ने से सीधे ट्रक में जा घुसी गई। चश्मदीदों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए . टक्कर के तुरंत बाद मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इसकी जानकारी 108 आपातकालीन सेवा को दे दी थी. बिना देरी के तुरंत मौके पर पहुंची आपातकालीन सेवा ने गाडियों से घायलों और मृतकों को निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद सीधे जिला अस्पताल में  भर्ती कराया. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस घायलों और मृतकों को लेकर जा चुकी थी .

meghnagar-truck-bolero-accident

meghnagar-truck-bolero-accident

meghnagar-truck-bolero-accident

meghnagar-truck-bolero-accident
                

मुख्यालय पर नहीं रहने वाली 84 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त

$
0
0
             झाबुआ :कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना झाबुआ अन्तर्गत मुख्यालय पर निवास नहीं करनें वाली 84 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिका/मिनि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है।शासन के निर्देशानुसार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को वाही निवास करना है , जहाँ उनकी पदस्थापना है , जिससे शासन की योजना का लाभ दिलाने में आसानी हो. आदेश की अवेहलना करने पर परियोजना अधिकारी श्री कमल निगवाल द्वारा 84 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर 84 पदो को रिक्त घोषित कर दिया गया है।

एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना झाबुआ ( Bal Vikas Seva Pariyojna )

 इन्हें किया सेवा से पृथक
क्रं.कार्यकर्ता का नामकेन्द्र का नाम जहां पद स्थापना हैवर्तमान निवास का स्थान
1234
1श्रीमति सुशीला पंचालकालीयाबड़ापिटोल बड़ी5
2श्रीमति साधना शाहबावडी छोटीपिटोल बड़ी
3श्रीमति सुनिता तोमरगेलरबड़ीझाबुआ
4श्रीमति पूनी भूवानंसिंहमाण्ड़ली छोटीपिटोल बड़ी
5श्रीमति जानी गुडियाकाकरादरामोद
6श्रीमति गीता भाबरबावडी बडीपिटोल बडी
7श्रीमति शारदा बाबुबावडी बडीझाबुआ
8श्रीमति सुशीला सिंगाडि़यामसुरियाझाबुआ
9श्रीमति आरती मकवानाकुण्ड़लाझाबुआ
10श्रीमति मागु मावीमोदझाबुआ
11श्रीमति उषा पंवारकॉलाखुटपिटोलबडी
12श्रीमति गंगा राजेन्द्रखाटापानीपिटोलबडी
13श्रीमति पूनम चोहानकॉलाखुटपिटोलबडी
14श्रीमति गीता नायकपिटोल छोटीपिटोलबडी
15श्रीमति चंचल कोठारीपॉच का नाकाझाबुआ
16श्रीमति वरा परमारकोटड़ाझाबुआ
17श्रीमति सरला गुडियाखेडीझाबुआ
18श्रीमति सुषमा मिखेलझेरपिपलिया
19श्रीमति समसु मिनि कार्यकर्तामलवानपिपलीपाडा
20श्रीमति तरेज हटिलागेलर छोटीझाबुआ
21श्रीमति ललिता वसु भाबोरनरवालियामेघनगर
22श्रीमति कुसुम डामोरनरवालियापिपल्या
23श्रीमति रंजिता मण्डोरियापिपल्यामेघनगर
24श्रीमति विनू भुरियारुनखेडाअन्तरवेलिया
25श्रीमति गीता डामोर मिनिउदयमालझाबुआ
26श्रीमति कसमा डामोरटिटकीखेडामेघनगर
27श्रीमति अन्तिम मण्डोरियानरवालियापिपल्या
28श्रीमति अनिता डोडियारमेहन्दीखेडानेगडिया
29श्रीमति रतनी डामोरपिथनपुरझाबुआ
30श्रीमति केसरी मेडाकुशलपुराझाबुआ
31श्रीमति मेसरी डामोरपानकीझाबुआ
32श्रमति ज्योति त्रिवेदीगडवाडाझाबुआ
33श्रीमति कृष्णा शर्मापिलियाखदानझाबुआ
34श्रीमति सुनिता डामोरउमरीपिपल्या पारा रोड
35श्रीमति नरमा बारियासेमलियाबडाझाबुआ
36श्रीमति कमा जोगेन्द्रमाकनकुईझाबुआ
37श्रीमति शान्ति पालियाउमरीझाबुआ
38श्रीमति रानी मेडाडूगराधन्नामोहनपुरा झाबुआ
39श्रीमति वीणा डामोरकरडावदबडी तालाब फलियाझाबुआ
40श्रीमति संजना डामोरकरडावदबडी बिलवाल फलियादाहोद
41श्रीमति देवकन्या सोनगराडूगरालालुझाबुआ
42श्रीमति आषा आरोरानवागॉव प्रेमचन्द्रझाबुआ
43श्रीमति कमला मेडानवागॉव मावडी फनरवालिया
44श्रीमति सरमा भुरियाकालापिपलझाबुआ
45श्रीमति मुला भुरियानल्दीछोटीझाबुआ
46श्रीमति बिना भुरियानल्दीछोटीझाबुआ
47श्रीमति गीता राठौरदेवझिरी पण्ड़ाझाबुआ
48श्रीमति निर्मला डामोरदेवझिरी रनवासझाबुआ
49श्रीमति भारती निनामाहडमोतियाझाबुआ
50श्रीमति उषा भाबोरढेबर बडीपिपल्या
51श्रीमति सविता डामोरदेवझिरी मकवानाझाबुआ
52श्रीमति सन्नु बामनियाजुलवानियाकल्याणपुरा
53श्रीमति सुनिता सिंगाडजुलवानिया भगतझाबुआ
54श्रीमति करमा मण्डोरियाचारोलीपाड़ारोटला गोला
55श्रीमति वृहिदाखानधरपमुरीझाबुआ
56श्रीमति शांता मन्नुगोलाछोटीझाबुआ
57श्रीमति भागवती गोस्वामीढेकलबडीझाबुआ
58श्रीमति मधुबाला राठौरचारोलीपाडाझाबुआ
59श्रीमति पवित्रा भावसारडूमपाडाझाबुआ
60श्रीमति सुमित्रा शैतान पिपलीपाडाझाबुआ
61श्रीमति प्यारी दिलिपसिंहबावडीमाफीझाबुआ
62श्रीमति कंसा रतनंसिंहआमलीफलियाकागझर
63श्रीमति सुषमा मौर्यकागझरझाबुआ
64श्रीमति नूरी निनामाटिकडीमोतिडूमपाडा
65श्रीमति गीता डामोरमेलपाडाझाबुआ
66श्रीमति वैरोनिका भाबोरनवापाडा भण्डारियामानपुरा
67श्रीमति सोनाली बिलवालखाखरखेडीभगोर
68श्रीमति सुशीला निनामाहिराखदानथांदला
69श्रीमति कुसुम सोनीधावडीपाडाकल्याणपुरा
70श्रीमति शांति भुरियातलावलीझाबुआ
71श्रीमति प्रेमलता पालियानवापाडा भण्डारियाझाबुआ
72श्रीमति रोजी डामोरमानपुराभगोर
73श्रीमति शकुन्तला ताहेडभगोरगोपालपुरा
74श्रीमति सुनिता बारियाखुटायाबरोड
75श्रीमति सबिना गरवालनवापाडा नवीनमेघनगर
76श्रीमति तारा मावीनवापाडा भण्डारियाकल्याणपुरा
77श्रीमति लीला चौहानऐजनपुराभगोर
78श्रीमति मथिल डामोरहिरापुरकेशरिया
79श्रीमति ज्योति निनामाबडलीपाडाथांदला
80श्रीमति धुली देवलमोरीपाडाकल्याणपुरा
81श्रीमति रेखा भुरियातलावलीझाबुआ
82श्रीमति वंदना भूरियागोपालपुराझाबुआ
83श्रीमति मंजुबाला राढौरगोपालपुराझाबुआ
84श्रीमति गिरिजा शर्माकयडावद छोटीझाबुआ

कलावती भूरिया लगातार चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित

$
0
0
                झाबुआ। कलावती भूरिया लगातार चौथी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई। पार्टी के भीतर और विपक्ष से मिल रही कड़ी चुनौतियों के बावजूद कलावती भूरिया जीत का चौका जमाने में कामयाब रही। उनकी इस जीत के साथ कांतिलाल भूरिया ने एक बार फिर अंचल में अपना दबदबा कायम किया। वही उपाध्यक्ष पद पर भी कलावती भूरिया के कट्टर समर्थक चन्द्रवीर सिंह राठौर ने जीत हासिल की है। हालांकि, कलावती का निर्वाचन निर्विरोध ना होकर चुनाव के जरिए हुआ। 
            अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कलावती को नौ वोट मिले जबकि उनके विरोधी उम्मीदवार थांदला विधायक कल सिंह भाबर के भाई बहादुर सिंह को 3 वोट मिले।

kalawati-bhuriya-district-president-nominated-jhabua

kalawati-bhuriya-district-president-nominated-jhabua

kalawati-bhuriya-district-president-nominated-jhabua

निजी स्कूल संचालक यदि किताब व ड्रेस एक ही दुकान से खरीदने का दबाव बनाये, तो अभिभावक हेल्पलाइन नम्बर 07392-244249 पर कॉल करे

$
0
0
                 झाबुआ : सभी निजी स्कूल संचालक पुस्तके एवं अन्य सहायक शैक्षणिक सामाग्री जैसेः- कॉपियां, रबर, पेन्सिल, पेन चार्ट, ड्राईग सीट आदि ड्रेस विन्टर वियर, कोट सहायक शैक्षणिक सामाग्री विद्यालय में कक्षावार, एमपी बोर्ड, सीबीएसई अनुसार कुल पुस्तकों की संख्या, प्रकाशको के नाम दुकानो का नाम जहां उपलब्घ है कि जानकारी संस्था के सूचना पटल पर चस्पा करे, जिले की वेबसाइट पर भी जानकारी अपलोड की जाना है इसलिए सभी संस्था प्रमुख जानकारी डी ई ओ झाबुआ के ई मेल पर भेजे। संस्था का प्रवेश फार्म निःशुल्क दिया जाये या फोटोकॉपी चार्ज ही अभिभावक से लिया जाये। जो 5 से 10 रूपये तक हो सकता है। 

कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर
          
              बकाया शुल्क वसूली के लिए विद्यार्थियों को प्रताडित करना कक्षा में अध्ययन से रोकना अथवा परीक्षा में बैठने में रोकने पर स्कूल की मान्यता खत्म कर दी जाएगी। नियमानुसार स्कूल फीस की वसूली करे। इस पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। अभिभावको के लिए हेल्प लाईन नम्बर 07392-244249 सभी विद्यालयों के सूचना पटल पर अंकित किया जाये। मेंपिंग रजिस्ट्रेशन एवं छात्रवृति समय पर भुगतान करवाये। 
                 छात्रवृति से यदि कोई बच्चा आपकी वजह से वंचित रहता है,तो संस्था प्रमुख से राशि वसूल कर छात्र को भुगतान किया जाएगा। किताबे बण्डल के रूप में न बिके यह सुनिश्चित करे। अर्थात अभिभावक को एक किताब की आवश्यकता है, तो उसे एक ही किताब दुकानदार द्वारा प्रदाय की जाये। उक्त निर्देश आज 13 मार्च को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिले में संचालित सभी 208 निजी स्कूलो के संचालको को दिये। अभिभावको को यदि स्कूल संबंधी कोई शिकायत हो तो हेल्प लाइन नम्बर 07392-244249 पर कॉल करे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकरी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. जिला शिक्षा अधिकारी श्री सोलंकी, परियोजना अधिकारी समेकित छात्रवृत्ति श्री ओझा सहित निजी स्कूला के संचालक उपस्थित थे।

ओवरलोडिंग करने वाले ड्रायवर जायेगे जेल गाडी होगी राजसात : कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

$
0
0
                झाबुआ :जिले में चल रही जीपो में यदि जीप चालक द्वार गाडी की छत एवं गाडी के बाहर कही भी सवारी बैठाई तो ड्रायवर को जेल भेजा जाएगा एवं जीप को राजसात कर लिया जाएगा। जिले में विभिन्न मार्गो पर संचालित सभी जीप पर से सवारी के लटकने के लिए लगाये गये कैरियर, पैरदान हटवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। शहर में चलने वाले आटों रिक्शा का किराया शहर के प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर दूरी की गणना कर निर्धारित करने के बाद 16 मार्च तक सभी आटो पर किराया सूची चस्पा की जाये। तय दर से अधिक किराया लेने वाले आटो चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उपभोक्ताओं को शिकायत दर्ज करवाने के लिए दूरभाष नम्बर भी दिया जाये। 
         उक्त निर्देश कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक मे दिये। मेघनगर रूट पर अवैध रूप से संचालित जीप होगी जप्त झाबुआ से मेघनगर रूट पर संचालित अवैध टैक्सी को जप्त कर ड्रायवर को भी जेल भेजा जायेगा। जीप चालको पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर ने सडक सुरक्षा समिति की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । 
             बैठक विगत 12 मार्च को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में एडीसनल एसपी श्री सुन्दर सिंह कनेश आरटीओं श्रीवास्तव सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। जिले में संकेतक के अभाव में होने वाली सडक दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल हाइवे इन्दौर अहमदाबाद मार्ग पर जहॉ आवश्यक है संकेत बोर्ड एवं पुल पुलियाओं तथा माछलिया घाट पर रेलिंग लगवाने के लिए नेशनल हाइवे के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया। 90 दिवस में काम नहीं तो टोल टैक्स बंद झाबुआ जोबट मार्ग पर यदि एस्टीमेट के अनुसार रोड पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रो पर संकेतक नहीं लगाये एवं जहां नालिया बनाना है, वहॉ नालिया नहीं बनाई गई तो टोल वसूली बंद करवा दी जाएगी। समय सीमा में रोड का कार्य पूर्ण करवाने के लिए संबंधित अधिकारी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। 
         जिले में अप्रैल में खुलेगा ड्रायविंग स्कूल बैठक में निर्णय लिया गया कि ड्रायवरों के प्रशिक्षण के लिए जिले में आटो मोबाईल कंपनी द्वारा ड्रायविंग स्कूल खोला जाएगा। भविष्य में इस स्कूल के प्रमाण-पत्र के आधार पर ही ड्रायविंग लायसेंस जारी किये जायेगे। जिले में पी.पी.टी बस स्टेण्ड बनाने के लिए स्थान चिन्हित का बस स्टेण्ड कर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। 

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर -collctor-chandrashekhar-borkar-jhabua
            पारा, रजला, ढोल्यावाड उदयगढ मार्ग से गुजरने वाले रेत के ट्रको को जप्त करने के लिए निरंत कार्यवाही करने के लिए जिला खनिज अधिकारी को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया। 

 जद्यन्य अपराध में पेशी जल्दी- जल्दी लगवाये-कलेक्टर 
 जद्यन्य सनसनीखेज गंभीर अपराध के प्रकरणो में जल्दी-जल्दी पेशी लगवाये। अपराध के प्रकरणों में प्रकरण का निराकरण जल्द से जल्द करवाये। प्रकरणों में असहयोग करने वाले जज के विरूद्ध शासन को लिखा जाये। उक्त निर्देश आज 13 मार्च को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न जद्यन्य सनसनी खेज गंभीर अपराधों के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने दिये। बैठक में पुलिस अधिक्षक श्रीमति कृष्णावेणी देसावतु, एडीसनल एस.पी. सुन्दर सिंह कनेश सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। जिले में चिन्हित सनसनी खेज अपराधों के प्रकरणो की स्थिति पर प्रकरण वार चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये।

कलेक्टर श्री बी. चन्द्रशेखर -collctor-chandrashekhar-borkar-jhabua

4000 रू. रिश्वत लेते पकड़ाई आंगनवाड़ी सुपरवाइजर

$
0
0
               कालीदेवी ( झाबुआ ) : रामा ब्लाक में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे गाम दौलतपूरा के आंगनवाड़ी  केन्द्र पर सुपरवाईजर गीता रावत को 4000 रू. की रिश्वत लेते हुए इन्दौर लोकायुक्त की टीम ने रगें हाथो पकडा लोकायुक्त के टीआई. युवराजसिंह  चौहान ने बताया की  फरीयादी कु. अन्तर पिता नानका डोडवा  उम 21 वर्ष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तडवी फलिया नरसिंगपुरा सेक्टर पारा ब्लाक रामा ने आकर सोमवार को शिकायत  की कि कार्यालय एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना केन्द्र रामा की लेखापाल श्रीमती मनोरमा बरिया  ने मुझसे तीन माह का वेतन निकलने के लिए 10000 रू. की मांग की थी । जिसके एवज में वो  1000 रू. दे चुकी हैं और बाकी देना है। 
लोकायुक्त टीम ने योजनाबद्ध तरीके से पकड़ा 
फरीयादी कु. अन्तर पिता नानका डोडवा
फरीयादी कु. अन्तर पिता नानका डोडवा
       लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार  को योजना बनाकर इनको पकडने की योजना बनाई जिसके तहत फरियादी ने बताया की श्रीमती बारिया ने उन्हें सैक्टर सुपरवाईजर पारा गीता रावत को देने की बात कहीँ । अन्तर  ने 1000 रू. गुरुवार को ही  दिए और 4000 रुपए शुक्रवार को देना तय हुआ और बाकी 4000 रुपए काम होने के बाद में दिया जायेगा, अन्तर ने शुक्रवार को 4000 रू. गीता रावत को दिए वैसे ही गीता रावत को लोकायुक्त की टीम ने धर दबोचा और  मौके पर हाथ धुलवाए  गये, और हाथ धोने पर पानी पुरी तरह गुलाबी हो गया । कार्यवाही के लिये लोकायुक्त को पुरी टीम आयसीडीएस कार्यालय रामा पर आई जब तक बारिया मैडम कार्यालय से जा  चुकी थी।
            प्राप्त जानकारी के  अनुसार रामा विकासखंड के ग्राम  नरसिंहपुरा में दिसम्बर 2014  में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अंतर डॉडवे की नियुक्ति की गई थी  और एवं बाल विकास विभाग  परियोजना की लेखपाल  श्रीमती मनोरमा बारिया ने इस आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रुके हुवे 3 माह का  वेतन निकालने तथा बिल बनाने के नाम पर सुपरवाईजर गीता रावत से 1० हजार रूपये की रिश्वत की माग की थी  ।
             लोकायुक्त ने  ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत धारा 13 ( 1 ) पी 13 (2 ) भ्रष्टाचार अधिनियम 120-3 भादवि के तहत ममला दर्ज कर जॉच की प्रकिया प्रारंभ कर दी । गीता रावत के पास से रूपये बरामद होने और लेखपाल श्रीमती मनोरमा बारिया के आपराधिक षड़यंत्र  में शामील होने पर दोनो के खिलाफ मामला दर्ज किया । लोकायुक्त की टीम  में युवराजसिह चौहान (टीआई ) , आशा सेजकर   (टीआई)  चन्द मोहन चेतन परिहार, शेरसिंह ठाकुर आरक्षक आदि मौजूद थे ।

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर गीता रावत को 4000 रू. की रिश्वत लेते रगें हाथो पकडा

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर गीता रावत को 4000 रू. की रिश्वत लेते रगें हाथो पकडा

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर गीता रावत को 4000 रू. की रिश्वत लेते रगें हाथो पकडा

आंगनवाड़ी सुपरवाईजर गीता रावत को 4000 रू. की रिश्वत लेते रगें हाथो पकडा

23 मार्च से होगा रंगक्रांति शिविर का आयोजन

$
0
0
           झाबुआ :थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन पर 23 मार्च से रंगक्रांति शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें अभिनय के साथ ही गीत-संगीत, नृत्य, मार्शल आर्ट, माइम, क्राफ्ट, व्यक्तित्व विकास आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर के सहायक निर्देशक भरत व्यास, शिविर प्रभारी धर्मेंद्र बाबा व मीडिया प्रभारी वीरेंद्रसिंह राठौर ने बताया कलाकारों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय दिल्ली व मप्र नाट्य विद्यालय भोपाल के विषय विशेषज्ञों द्वारा कला की बारीकियां सिखाई जाएगी। 
            शिविर के निर्देशक भूषण भट्ट है। उनके साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कबीर सम्मान प्राप्त कलाकार कन्हैया कैथवास, माइम अभिनय विशेषज्ञ हर्ष दौड़, सप्तरथि मोहंता, नंदनसिंह, कुमारदास, ख्यात नृत्य निर्देशक विक्रम मोहन आदि मार्गदर्शन देने के लिए मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समय-समय पर फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता भी यहां आकर रंगकर्म के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान कई प्रस्तुतियां तैयार की जाएगी। इनमें से क्रांतिकारी तात्या टोपे के जीवन पर आधारित प्रख्यात नाटक जो लड़े दिन के हेत का भव्य मंचन किया जाएगा। 

(साज रंग झाबुआ ) rang-kranti-cultural-shivir-saaj-rang-jhabua-2015

कला का समदंर है ये
(साज रंग झाबुआ ) rang-kranti-cultural-shivir-saaj-rang-jhabua-2015             यहां पहुंचते ही रंग तरंगे हिलोरे मारने लगती है. यहां कि फिजा में वो जादू है कि घोर निराशावादी भी उम्मीदों के पंख लगाकर उड़ने लगता है...उसकी कल्पनाएं तरह-तरह के रंग प्रतिबिम्ब बनाने लगती है....जिस ओर देखों उस ओर रंगकर्म ही दिखाए देता है.....छात्र भी, शिक्षक भी, बाहर से आने वाले कलाकार भी..सभी यहां इसके भीतर आते ही बस डुबना चाहते हैं....संगीत में,अभिनय में, नृत्य में, रंगकर्म जुड़ी और कलाओं में....कितने अद्भभूत लोगों से मुलाकात हुई मेरी....हर एक अपनी कलाविधा में बेजोड़.....कुमारदास भाई जो लाइट्स से मंच पर ऐसा जादूगरी दिखाता है कि दर्शक अवाक रह जाता है कि ये हुआ कैसेे...., मित्र नंदनसिंह जो उम्र में भले बाकियों छोटा है लेकिन हुनर बेमिसाल रखता है.....केरल में पारंपरिक युद्द कौशल नृत्य ऐसी महारत है कि बस पूछिए ही मत....,, मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक संजीव उपाध्याय सर एमपीएसडी निदेशक है लेकिन खुद के भीतर ही कितने ही स्कूल समेटे हुए है....हर बात पर कुछ सीखने लायक...., राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त आलोक चटर्जी सर,रंककर्म के क्षेत्र में कबीर सम्मान प्राप्त कर चुके कन्हैयालाल सर, उड़ीसा के छाऊ नृ्त्य के महारथी हर्ष दौंड.....और आजकल के जमाने की चर्चित डांस शैली के मास्टर विक्रम मोहन. जिनके शार्गिद डांस के अलग-अलग रियलटी शो में धूम मचाते हैं....ऐसे लोगों से मिलना अपने आप में एक अद्भूत अहसास था ।  

                  और झाबुआवासियों के लिए खुशी की बात ये है कि इन सभी लोगों ने झाबुआ आने के लिए हामी भर दी है.....23 मार्च में से शुरू होने वाले रंगक्रांति संस्कृति शिविर में ये सभी मेहमान कलाकार झाबुआ के बांशिदों को कलाजगत की बारिकियों से रूबरू करवाएंगे.......इस शिविर में भाग लेने के लिए केवल एक शर्त है आपके अंदर दबे हुए, छुपे हुए कलाकार को आज़ादी दीजिए....फिर देखिए दिल कितना खुश होता है......शिविर में बच्चे भी भाग ले सकते हैं.....बुजुर्ग भी शामिल हो सकते हैं....नौकरीपेशा लोग , गृहिणियां, स्कूल -कॉलेज के बच्चे, गांवों में खेती किसानी करने वाले लोग....कोई भी जो समझता है कि वो एक बार अपने अंदर के कलाकार को बाहर लाना चाहता हो.....वो इस रंगकर्म के महाआयोजन में शामिल हो सकता है......आपके अंदर के कलाकार का रूझान अभिनय की ओर हो सकता है....नृत्य की ओर हो सकता है....संगीत की ओर हो सकता है...मार्शल आर्ट की ओर हो सकता है....क्राफ्ट डिजाईऩिंग और दूसरी विविध कलाओं की ओर हो सकता है......इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.......बस आपके अंदर के कलाकार को स्पेस दीजिए.....और साज़ रंग के रंगक्रांति संस्कृति शिविर का हिस्सा बनिए.......

डॉ.रामशंकर चंचल की कृति देश विदेश में लोकप्रिय

$
0
0
                        झाबुआ : साहित्यकार डॉ.रामशंकर चंचल की ताजा कृति  " पर्यावरण की पुजारिन "ने लोकप्रियता हासिल कर देश के सबसे बड़े प्रकाशक नेशनल बुक ट्रस्ट नई दिल्ली में लोकप्रिय लेखको की सूचि में अपना नाम , झाबुआ जिले का नाम दर्ज़ कर एक नया कीर्तिमान रचा है।  हाल ही में दो दिन पूर्व उनको कृति  के तीसरे संस्करण की प्रतिया प्राप्त हुई. डॉ.चंचल ने एक मुलाकात में बताया की संभव है की ट्रस्ट अब विश्व की किसी भी भाषा में  उक्त कृति  का अनुवाद भी प्रकाशित करे।  
           ज्ञात हो की डॉ.चंचल द्वारा विगत वर्षो में अनेकानेक उपलब्धिया हासिल की गयी है जिनमे आपकी रचनाओ पर फिल्म काली का निर्माण , दूरदर्शन  आकाशवाणी पर सतत प्रसारण , रचनाओ का पाठ्यक्रम में शामिल होने के साथ ही अनेक भाषाओ में अनुवाद , साथ ही आपकी कृतियों पर पीएचडी होना आदि है।
        अपनी इन गौरवमय उपलब्धियों का श्रेय डॉ. चंचल अपने माता पिता के आशीर्वाद,  जिले की जनता का प्यार और मीडिया के सहयोग को मानते है जिसने उनको कर्मशील व सक्रिय रखा।

paryavaran-ki-pujarin
   
अन्य प्रकाशित कृतियाँ 





आदिवासी त्यौहारअर्धनग्नबड़ा आदमीबदल गया गाँवएकलव्य





कालीपड़ना लिखना सीखोपानी पानीपानी पानीसाक्षर बनो महान बनो



सोमारूतुम्हारी मुस्कराहटवृक्षा रोपण

झाबुआ के कलाकारों को लेकर बनी फिल्म ' अंगूरी बनी अंगारा ' शहर में रही हाउस फुल

$
0
0
anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )     झाबुआ : इंदौर और झाबुआ की खूबसूरत वादियों में शहर के स्थानीय कलाकारों को लेकर बनी फिल्म ' अंगूरी बनी अंगारा ' शुक्रवार को शहर के सिनेमाघर सहित पूरे प्रदेश के करीब 60 सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है। करोडों रुपए की लागत और नामी सितारों के साथ बनने वाली फिल्में भी कई बार दर्शकों को लुभा नहीं पाती लेकिन शहर के कलाकारों द्वारा बनाई फिल्म " अंगूरी बनी अंगारा "दर्शकों को खासी पसंद आई । शहर में पहले दिन इस फिल्म का पहला ही शो हाउस फूल रहा। फिल्म में अंगूरी का किरदार निभाने वाली मोना चौधरी ने बताया पहली बार रिजनल लैंग्वेज की फिल्म में काम करके मज़ा  आया। इस दोरान भीलों की संस्कृति और बोली को सिखने का मौका भी मिला। इंदौर की कलाकार मोना चौधरी इससे पहले करीब 100 वीडियो एल्बम में काम कर चुकी हैं।
                    बॉलीवुड में आत्म समर्पण पर कई फिल्म बनी है , अंगूरी बनी अंगारा भी इसी विषय पर बनी फिल्म है लेकिन उसका अंत अलग होकर प्रेरणा दाई हो गया है गुलरेज हसन द्वारा लिखित यह फिल्म न केवल कहानी बल्कि क्षेत्रीय कलाकारों के अभिनय के दृष्टिकोण से भी सराहनीय है। निर्देशन की दृष्टि से निर्भय चौधरी ने अच्छी शरुवात की है फिल्म अश्लीलता से पूरी तरह दूर है। " हमु काका बाबा न पोरिया " फेम आनंदीलाल मोवेल गाते हुए फिल्म में है। आकांशा जाचक का गाया गीत है जवानी , उनकी आवाज़ की पहचान कराता है, फिर कैलाश खेर की आवाज़ तो फिल्म की जान है. निश्चित रूप से तोलानी मूवीज की इस फिल्म ने मप्र फिल्म निर्माण में अच्छी दखल अन्दाजी की है आगाज़ अच्छा कहा जा सकता है और यात्रा सुखद होगी क्योंकि यहाँ कई विषय इंतज़ार में है...
 होलीवूड जैसी लोकेशन 
 असिस्टेंट डायरेक्टर हर्ष चौहान ने बताया सिंनेमेटोग्राफी सुकुमार जेठानिया की थी जो बॉलीवुड के लिए काम करते है । उन्होंने झाबुआ और आसपास की लोकेशंस के बारे में कहा ये तो होलीवूड फिल्मो जैसी लोकेशंस हैं।

फिल्म के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी
           फिल्म निर्माता हरीश तोलानी ने बताया की मप्र को फिल्म सिटी की सौगात देकर फिल्मो में मप्र की एक अलग पहचान बनाना है , अब तक मप्र में यदा कदा  ही गिनी चुनी फिल्मे होती थी लेकिन बड़वाह के पास आठ एकड़ में जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री की स्थापना की जाएगी। लगभग छह माह में ही फ़िल्मी शूटिंग से एडिटिंग सम्बंधित कार्य के लिए लोगो को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा ।
             तोलानी ने बताया  की उनकी फिल्म " अंगूरी बानी अंगारा " गत 13 मार्च को रिलीज़  हो चुकी है इस फिल्म में मप्र के कलाकारों को लिया गया है।  वही फिल्म की शूटिंग के लिए पूरी टेक्निकल टीम  मुंबई से बुलाई गयी है उन्होंने ने बताया की पहले प्रयास में ही उन्होंने बॉलीवुड स्तर की फिल्म बनाई है इस फिल्म के प्रोमो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है इस फिल्म को प्रदेश सरकार का पूरा सहयोग रहा , तोलानी ने संकल्प दोहराया की वह प्रदेश में स्ट्रगल कर रहे कलाकारों को अछा प्लेटफार्म देना चाहते है उन्होंने बताया की फिल्म " अंगूरी बनी अंगारा" के--
  • डायरेक्टर निर्भय चौधरी है। 
  • मुख्य नायिका मोना चौधरी है
  • मुख्य भूमिका में नितेश चौधरी है और 
  • खलनायक की भूमिका में इदरीश खान है।  
  • इसके लेखक गुलरेज खान है 
  • फिल्म में संगीत आनंदसिंह ने दिया है।  
  • कोरियोग्राफी विशाल बैस  ने की है। 
  • फिल्मो के गाने प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर , आकांशा जाचक , पलक मुछाल , आनंदीलाल भावेल , निधि शर्मा , वैभव तिवारी व राजा हसन ने गाये  है।
90 फीसदी शूटिंग झाबुआ में 
           फिल्म के शूटिंग में झाबुआ व खरगोन के भीली संस्कृति को दर्शाया गया है।  झाबुआ और इंदौर में शट हुई तोलानी मूवीज की फिल्म " अंगूरी बानी अंगारा " की 90 फीसदी शूटिंग झाबुआ में और 10 फीसदी शूटिंग इंदौर में हुई है फिल्म के प्रोडूयसर और डायरेक्टर का मानना है की इस फिल्म के जरिये प्रदेश के कलाकारों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।  नारी प्रधान इस फिल्म की हीरोइन मोना चौधरी , हीरो नितेश उपाध्याय और विलेन इदरीस खत्री प्रदेश के रंग मंच के जाना पहचाना नाम है।  अन्य भूमिका में शहाना खान , पूजा शर्मा , दीपिका शर्मा , कृष्णा राव सहित अन्य कलाकार इंदौर के है।  मोना चौधरी इससे पहले " फेसलो म्हारो छे  " फिल्म की भी मुख्य अभिनेत्री रह चुकी है
यह है फिल्म की कहानी
          निर्भय सिंह ने बताया की फिल्म की कहानी एक रियल स्टोरी से इंस्पायर्ड है , जैसा की नाम है " अंगूरी बनी अंगारा " , . स्पष्ट है की अंगूरी क्यों बनी अंगारा। अंगूरी ( मोना चौधरी ) समर्पण करने वाले डाकू मेघा सिंह ( नीतीश उपाध्याय ) की पत्नी है। गांव के रसूखदार और विधायक नाहरसिंह ( इदरीस खान ) के यहाँ कई किसानो की जमीन गिरवी पड़ी है जिसे मेघा अपना सब कुछ बेचकर छुड़वा लेता है फिर होता है विधान सभा चुनाव जिसमे नाहरसिंह के सामने मेघा सिंह खड़ा होता है नाहरसिंह एक पुलिस वाले की हत्या करवाकर छलपूर्वक मेघा को हत्यारा साबित करवाकर उम्र कैद करवा देता है फिर उसकी पत्नी अंगूरी पर कठोर जुल्म करता है डाकू जलवा गैंग को दुखयारी अंगूरी मिल जाती है और वो उससे कहता है की नाहरसिंह से बदला लो। 

झाबुआ की लोकेशंस
निर्भय सिंह ने बताया की झाबुआ के सुदूर अंचल में हमे ऐसी लोकेशन मिली जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी ये लोकेशन पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखेगी इसमें हमे रेगिस्तान की ऐसी लोकेशन मिली जैसी लोकेशन दुबई में है।  इंदौर में पितृपर्वत और नखराली दानी में शूटिंग की गयी है



anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )\
anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )

anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )

anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )

फिल्म रीलीज़ के मौके पर " अंगूरी बनी अंगारा " की पूरी टीम झाबुआ में मौजूद रही 

anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )



anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )


anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )

anguri-bani-angara-movie ( अंगूरी बनी अंगारा फिल्म )


अतिक्रमण बनेगा पटवारी की नौकरी पर खतरा

$
0
0
          झाबुआ :जिले को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए कही भी अतिक्रमण ना हो सभी एसडीएम सुनिश्चित करे कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने निर्देशित किया है कि यदि जिले में कही भी अतिक्रमण नजर आया या होता पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के पटवारी पर कार्यवाही की जाएगी। बैमौसम वर्षा के कारण जिले में हुई फसल हानि का आंकलन कर रिपोर्ट तत्काल देने के लिए सभी एसडीएम को निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। 
              परिवार कल्याण कार्यक्रम के लक्ष्य की पूर्ति करवाने के लिए एसडीएम को यह भी निर्देश दिये गये कि नसबंदी के लिए आने वाले महिला पुरूषों को शासकीय वाहनों से घर छुडवाना सुनिश्चित करे। शहर में दुकानो के सामने होने वाली अव्यवस्थित पार्किंग को सुव्यवस्थित करवाने के लिए स्थान चिन्हित करवाने एवं मुनादी करवाने के निर्देश नगरपालिका अधिकारी को दिये एवं उसके बाद भी नो पार्किग में वाहन पार्क करने वालो के वाहन जप्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम एवं नगरपालिका अधिकारी को दिये। 


डीजे एवं बैण्ड करो जप्त 
                 सभी एसडीएम यह सुनिश्चित करे कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात्रि 10 बजे के बाद यदि बेण्ड बाजा या डी.जे. की आवाज सुनाई दे, तो जप्त कर ले। निर्धारित डेसीबल से अधिक आवाज करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी जप्त कर ले। सभी कार्यालय प्रमुख जनसुनवाई करे सभी अधिकारी मंगवार को जनसुनवाई के लिए निर्धारित समय में शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई करे। यदि आवेदन प्राप्त नहीं होते है, तो उस समय में कलेक्टर कार्यालय से भेजे गये आवेदनों का निराकरण करे।

कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम अम्बाराम पाटीदार ने स्थानीय राजगढ़ नाका चौक पर डीजे जप्त किया 
sdm-ambaram-patidar-dj-sound-system

हर्षोल्लास से मनाया झाबुआ का प्रसिद्ध ' गढ़ पर्व '

$
0
0
           झाबुआ : प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्रामीणो के शौर्य का प्रतिक ' गढ़ पर्व ' बुधवार को चैत्र कृष्ण पक्ष तेरस पर परम्परानुसार मनाया गया।  ग्रामीणो की मान्यता अनुसार  प्रतिवर्ष होली के बाहरवें दिन एक जश्न मनाया जात्ता है जिसे ' गढ़ ' कहते है । एक 40-50 फीट लंबा लट्रठा छिलकर उसे साबुन व तेल से चिकना  कर खड़ा  किया जाता है । गांव के युवा को उस पर चढ़कर जीतने का आह्वान किया जाता है। गढ़ पर चढने का युवक काफी प्रयास करते है लेकिन खंभे से सीधे ऊपर तक कोई भी नहीं चढ़ पाता । कई  लोगों ने लदृठे से  चढ़ने का प्रयास  किया लेकिन सफल  नहीं हो पाए। रस्सी के सहारे कई लोग ऊपर तक पहुंच जाते है लेकिन उन्हें विजेता नहीं माना जाता । बुधवार  को  स्थानीय राजवाड़ा चौक  पर गढ़ चढ़ने  का युवाओं ने प्रयास किया. लेकिन अधिकांश युवा सफल  नहीं हो  पाए। 
 पहले करते है पूजा 
          गढ का खंभा खड़ा  करने के पूर्व  शकर मंदिर में जाकर भगवान शिव की पूजा  की जाती हैं। इसके बाद गढ़ की पूजा  की जाती हैं। गढ़ जितने  वालों के लिए गुड़ की पोटलिया  बनाई जाती है जो सीधे खंभे में  चढ़ जाता है उसे नीचे खड़े लोगों द्वारा गुड़ की पोटली झेलाई  जाती है जिसे खाकर वह विजेता कहलाता हैं। 

 राजा के समय से चल रहा' उत्सव ' 
        राजा के समय से गढ़  की परंपरा चली आ रहीं हे। पूर्व में खंभे के -आसपास अविवाहित युवतियां बांस की चिपटे  (बेत) लेकर खड़ी रहती थी  । गढ जीतने  का प्रयास विफल करने के लिए जो भी चढने की कोशिश करता है उन्हे युवतियां  बैत से पीटती थी । बेतो  की मार खा-खाकर 2-4 युवक ही गढ़ जीत पाते थे । प्रथम  विजेता गढ़ पर चढकर गुड़ खाने वाला अपनी पसंदीदा युवती को अर्धांगिनी  बना सकता था. लेकिन काकी समय से गढ़ में ये परंपरा देखने को नहीं मिलती ।
            पूर्व  में राजमहल द्वारा  गढ उत्सव  का आयोजन किया जाता था, उस  समय राजा द्वारा गढ़ विजेता को पुरस्कार दिया जाता था. लेकिन इसके बाद से ये जिम्मा नपा का हैं, जिसके  चलते गढ जीतने वाले को पुरस्कार के भी लाले पड गए । उत्सव  में आसपास के बड़ी संख्या में ग्रामीणजन  ढोल- मादल की थाप पर नाचते -गाते पहुंचे । 

jhabua-gad-parva ( गढ़ पर्व )
jhabua-gad-parva ( गढ़ पर्व )

jhabua-gad-parva ( गढ़ पर्व )

ये है " इतिहास " 
          किवंदिती मान्यता अनुसार प्राचीन काल में यहां चिकनी मिट्ठी का प्रतीकात्मक गढ़ ( ऊंचा टीला) बनाया जाता था ,  और साबुन व तेल से चिकना  कर खड़ा  किया जाता है.  गढ़ के सामने राजा, उसके सामंत और अतिथियों के बैठने के लिए स्टेज बनाया जाता था, जिसके अवशेष यहां आज भी मौजूद है। विभिन्न ग्रामों से आये ग्रामीण जन इस गढ़ भेदन में प्रतियोगी होते थे। वे इस  गढ़ में चढ़ने का प्रयास करते और फिसल कर गिर जाते थे ।  बहुत प्रयत्न के बाद ही कोई गढ़ के शिखर में पहुंच पाता था और विजय स्वरूप गढ़ की ध्वज को लाकर राजा को सौंपता था। करतल ध्वनि के बीच राजा उस विजयी प्रतियोगी को तिलक लगाकर नारियल और धोती देकर सम्मानित करते थे। फिर राजा की सवारी राजमहल में आकर दरबारेआम में बदल जाती थी जहां होली  मिलन होता था।
           ग्रामीणजन अपने राजा को इतने करीब से देखकर और उन्हें सोनपत्ती देकर, उनके चरण वंदन कर आल्हादित हो उठते थे। सहयोगी सामंत, जमींदार और गौटिया नजराना पेश कर अपने को धन्य मानते थे। अंत में मां समलेश्वरी देवी की पूजा अर्चना करके खुशी खुशी घर को लौटते थे। उस समय राज परिवार के सभी सदस्य, अन्य सामंत, जमींदार, ओहदेदार विराजमान होते थे। ग्रामीणजन सोनपत्ती देकर उन्हें बधाई देते थे।  मठ के महंत शाम को बाजे-गाजे के साथ जनकपुर जाकर सोनपत्ती की पूजा करके वापस लौटते हैं और गादी चैरा पूजा करते हैं। महंत के द्वारा पूजा-अर्चना की जाती है तत्पश्चात् वे गादी में विराजमान होते हैं। उपस्थित जन समुदाय महंत जी को भेंट देकर सम्मानित करते हैं। वास्तव में यह एक तांत्रिक परंपरा है।

 मान पूरी करने को भी चढ़े 
             ग्राम अम्बा खोदरा के रमेश गुंडिया ने बताया कि वह सबसे पहले गढ़ पर चढ़ा है और हर साल गढ़ पर इसी प्रकार चढ़ता है। ग्राम पिपलिया के राजेश डामोर ने बताया कि उसकी मान थी और मान उतारने के लिए वह गढ़ पर चढ़ा था। झाबुआ के राजु मकोडिया का कहना था कि गढ़ पर्व में वह अपनी मान उतारने आया था। कार्यक्रम में मांगीलाल माली, सुशील वाजपाई सहित नगर पालिका कर्मचारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

विधायक शांतिलाल बिलवाल ने गढ़ की पूजा की 
jhabua-gad-parva ( गढ़ पर्व )- shantilal-bilwal

jhabua-gad-parva ( गढ़ पर्व )- shantilal-bilwal 

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला विकलांग केन्द्र झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया

$
0
0
       झाबुआ :कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने 20 मार्च को जिला विकलांग केन्द्र झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। एवं केन्द्र के संचालन की स्थिति देखी। प्रायमरी स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से चर्चा की। मूकबधिर बच्चों के आईक्यू एवं ज्ञान को देखकर कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने स्टॉफ की प्रशंसा की। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने मूक बधिर बच्चों से गुणा भाग एवं जोड घटाव के सवाल हल करवाये। अंग्रेजी एवं हिन्दी में वाक्य बौर्ड पर लिखवाये।

कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर जिला विकलांग केन्द्र झाबुआ

पंकज अड़ ने इशारों से बताया कलेक्टर का नाम
           बच्चों को शिक्षक ने इशारो से शब्द बताये और बच्चों ने बोर्ड पर शब्द लिखे। चौथी कक्षा के छात्र पंकज अड़ से शिक्षक ने इशारे से कलेक्टर का नाम पूछा बच्चे ने विभिन्न आकृति के सिगन बनाकर इशारे में कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर का नाम बताया। 
            कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विकलांग केन्द्र में बच्चों के छात्रावास किचन, फिजियोथैरेपी सेन्टर एवं कृत्रिम अंग निर्माण कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विकलांग केन्द्र प्रभारी श्री शैलेन्द्र राठौर ने मेघनगर नाके से विकलांग केन्द्र तक सड़क पर रोशनी के लिये स्ट्रीट लाइट लगवाने, ट्रेनिग हॉल का कार्य जल्द पूर्ण करवाने एवं स्टॉफ को एरियर राशि का भुगतान करवाने की मांग रखी। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने कार्य जल्द करवाने के लिए स्टॉफ को आश्वस्त भी किया।
 बच्चों ने कलेक्टर से मिलाये हाथ 
            विकलांग केन्द्र पर पहुचे कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर को देखकर बच्चे काफी खुश हुए। मूक बधिर बच्चों ने कलेक्टर से हाथ मिलाये। कलेक्टर के केन्द्र पर पहुंचने से बच्चों के चेहरो की खुशी देखते ही बन रही थी।

आई क्यू टेस्ट के लिए शिविर 29 मार्च को 
              निःशक्तजनों के सहायतार्थ दायित्व निगमन योजना के अन्तर्गत गेल इण्डिया लिमिटेड झाबुआ द्वारा झाबुआ जिले में 29 मार्च 5 अप्रैल एवं 26 अप्रैल 2015 को आई क्यू टेस्ट के लिए शिविर आयोजित किये जायेगे। मानसिक निःशक्तजनों के उपचार व परामर्श हेतु अतिथी विशेषज्ञ आमत्रित करने औषधी उपलब्ध करवाने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत प्रस्तावानुसार जिले के मानसिक निःशक्तजनों के लिए राजस्व अनुभाग स्तर पर झाबुआ, थांदला, व पेटलावद जनपद पंचायतों को सम्मिलित कर शिविर आयोजित किये जायेगे। जिसमें मानसिंक रोगो के विशेषज्ञ, सायकोलॉजिस्ट, तकनीशियन इत्यादि आमंत्रित किये जा रहे है जो शिविर में मानसिंक निःशक्तजनों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यकतानुसार यथोचित औषधियॉ उपलब्ध करावेगे साथ ही उनका बुद्धी लब्धि परीक्षण कर निःशक्तजनों को जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से शिविर में ही सर्टीफिकेशन कर प्रमाण-पत्र देगे। 
            जिले के राजस्व अनुभागों में मानसिक विकलांगजनों के आयोजित शिविरो के सफल क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी झाबुआ, थांदला, एवं पेटलावद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च 2015 को प्रातः 10.30 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पेटलावद में, 5 अप्रैल 2015 को प्रातः 10.30 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला में एवं 26 अप्रैल 2015 को प्रातः 10.30 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ में शिविर आयोजित किये जायेगे।

पिटोल के कालाखूट में गैस पाइप लाइन में लगी आग

$
0
0
       पिटोल ( झाबुआ ) : पिटोल से 2 किमी दूर  कालाखूट में शाम 7:25 को हजीरा से वीजापुर  जाने वाली गेस पाइप लाइन पर आग लगने की सुचना  से पूरे पिटोल गाँव  एवं  आसपास के क्षेत्र में हड़कम्प मच गया । इस  सूचना पर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस कप्तान  कृष्णा वेणी देसावतु ने तत्काल मौके पर पहुच कर वस्तुस्थिती का जायजा लिया एवं  तुरत जिले के सभी प्रशासनिक विभागो को सूचना कर तुरन्त घटना स्थल पर पहुचने के लिए सुचना प्रसारित की गई, जिसमें पुलिस विभाग,  स्वास्थ्य विभाग , राजस्व विभाग एवं  गेल  इण्डिया के समस्त अधिकारी मय दल-बल फायर ब्रिगेड एव गेस पाइप लाइन में लगी आग को बुझाने के संसाधनो को लेकर घटना स्थल पहुंचे तथा आग पर काबूपाने के बारे में कलेक्टर को अवगत कराया । 
पिटोल गैस पाइप लाइन में लगी आग

पिटोल गैस पाइप लाइन में लगी आग - pitol-guess-pipeline-liquez-jhabua

 कलेक्टर ने पहुंच कर  लिया जायजा
           जैसे ही घटना की जानकारी मिली सबसे पहले गेल के कर्मचारी अपने फायर ब्रिगेड गाडी के साथ पहुचे एवं  मौके पर लगी आग को बुझाने के लिए कितने मीटर फायर गाडी पर पाइप है कार्य में लगे कर्मचारी की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही आग को बुझाया । फिर झाबुआ नपा का फायर ब्रिगेड आया उसके बाद  स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस गाडी आई  उसके बाद  धीरे धीरे पुरे  जिले के आला अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचने लगे। जो विभाग घटना स्थल पर पहुचता उसका समय घटना के साथ एवं  प्रशासनिक अमला घटना स्थल पर पहुंचने का समय कलेक्टर स्वय नोट करते रहे त्तथा विभागो के घटना स्थान पर पहुंचने पर विभागो के अधिकरियों को समझाइश देते रहे। 

पिटोल गैस पाइप लाइन में लगी आग - pitol-guess-pipeline-liquez-jhabua
गांव में मच गया हड़कम्प 
          जैसे  ही गांव में  मालूम पडा की  कालाखूँट गांव में गेस पाइप लाइन ने आग लगी वैसे ही गांव के लोगो  ने बैचेनी बढ़  गयी ,  आग भयावह हो गयी तो स्थित क्या होगी  । ऐसे में विधुत विभाग द्वारा सप्लाई बंद करने से ओर चिंता बढ़ गयी विद्युत बन्द होने से एवं आग लगने के  कारण पिटोल के मालटोडी मोहल्ले के लोग  घरो  से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाने का तैयारी करने लगे  । 

नववर्ष के स्वागत में निकाली प्रभात फेरी , धर्ममय हुआ नगर

$
0
0
        झाबुआ : शनिवार को प्रात : काल 7 बजे स्थानीय राज़वाडा चौक से हिन्दू नव वर्ष उत्सव समिति के बैनर तले नगर के सर्व  समाज के सदस्यों ने विशाल प्रभात केरी निकाल कर हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा  वर्ष प्रतिपदा, विक्रम संवत 2072 के आगमन का स्वागत किया । पूरा नगर केशरिया ध्वजों में भारतीय संस्कृति के अनुरूप नये साल के अमन के स्वागत है पूरा नगर भगवा रंग मे सराबोर दिखाई दिया ।
महिलाओ  ने किया पूजन
        प्रातः प्रभात  फेरी के पूर्व राजवाडा चौक पर गुडी स्थापित की जाकर नगर को विभिन्न समाजों की महिलाओं द्वारा गुडी का विधि विधान से पूजन पण्डित गणेश उपाध्याय द्वारा करवाया गया । नगर में  दूसरे वर्ष में निकाली गई हिन्दू नववर्ष की प्रभातफेरी में  सैकडो की संख्या में पुरूषो, बच्चो , एवं महिलाओ  ने भाग लिया । प्रभातफेरी राजवाडा चौक से शुरू  होकर आजाद चौक, बाबेल  चौराहा, थांदला  गेट से बस स्टेंड होकर राधाकृष्ण मार्ग, लक्ष्मीबाई  मार्ग से होती हुई राज़वाडा चौक पर समापन  हुआ जहाँ शरतशास्त्री  एवं पण्डित घनश्याम  बैरागी ने वर्ष प्रतिपदा, झूलेलाल  जयन्ती, विक्रम संवत 2()72 एवं गुडी पड़वा  पर्व के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए इसे हिन्दू संस्कृति की थाती  बताया । 
           प्रभातफेरी में  शामील सभी लोगों को नीम ,मिश्री युक्त शरबत सम्मानपूर्वक  पीलाया गया एवं मिठाई का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर ओम प्रकाश शर्मा, विमल कांठी , गणेश उपाध्याय, प्रदीप रूनवाल, निर्मल अग्रवाल, ओपी राय, राजेन्द्र सोनी, सौभाग्यसिह चौहान, नगीनलाल पंवार, जितेन्द्र पटेल ,राजेन्दशर्मा शरतशास्त्री , अजय  रामावत, घनश्याम बैरागी , अजय पोरवाल, दिलीप कुशवाह , आशीष चतुर्वेदी, संतोष गेहलोत, अंकुश कांठी  , श्रीमती नलिनी  बैरागी, चेतना पटेल, मधु शर्मा, भावेश  सोलंकी, बंटी रावली, दिलीप आचार्य, अजय सोनी, सुनिता-शर्मा, पप्पू कटकानी ,यशवंत  भंडारी,  गोपाल सोनी, मनोज सोनी, राजेश नागर, राजेश शर्मा, मनीश शर्मा सहित बडी संख्या में नगरवासियों ने प्रभात केरी में भाग लिया । 

jhabua-hindu-navvarsh-gudipadwa -2015 (हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा)

jhabua-hindu-navvarsh-gudipadwa -2015 (हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा)

jhabua-hindu-navvarsh-gudipadwa -2015 (हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा)

jhabua-hindu-navvarsh-gudipadwa -2015 (हिन्दू नववर्ष गुडी पड़वा)



एलपीजी गैस से भरे टैंकर में लगी आग

$
0
0
दुर्घटना मैं बुरी तरह से जल गया टैंकर का अगला हिस्सा । फायर ब्रिगेड टीम ने गंभीरता दिखाते  हुए आग पर  पाया काबू। 
      झाबुआ : शहर से लगभग 8-9 किमी दूर स्थित ग्राम देवझिरी  में एक एलपीजी गैस से भरा टैंकर दुर्घटना के बाद  सड़क से नीचे उतरकर पलटी खा गया । जिससे उसमें आग लग गई । आग  लगने से दुर्घटनास्थल पर चालक की मौत  हो गई वही  चालक के साथ बैठे  दो अन्य सहयोगियों द्वारा इसकी सुचना  तत्काल पुलिस को  दी गई। इस वृहद दुर्घटना की सूचना मिलने पर तत्काल जिला प्रशासन के साथ पुलिस  प्रशासन के वरिष्ट अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और आग  से गैस से भरे  टेंकर में विस्फोट न हो इस हेतु लगभग 2 घटै अभियान चलाया । जिसकी व्यापक सफलता प्रशासनिक अमले को मिली। जिला एवं  पुलिस प्रशासन के इस अभियान से बड़ा  हादसा होने से  टल गया ।  

plg-guess-tanker-burned-devjhiri-jhabua-2015 ( एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटी खा गया जिससे उसमें आग लग गई )

plg-guess-tanker-burned-devjhiri-jhabua-2015 ( एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटी खा गया जिससे उसमें आग लग गई )

plg-guess-tanker-burned-devjhiri-jhabua-2015 ( एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटी खा गया जिससे उसमें आग लग गई )
     
              प्राप्त जानकारी के अनुसार टेकर क्रमांक जीजे- 06 एयू- 3222 गुजरात के पिपावापोत  से इंदौर जा रहा था। तभी रविवार को दोपहर लगभग साढ़े  12 बजे ग्राम देवझिरी  में मोड़  पर सामने से आ रहे वाहन के साथ उसकी टक्कर हुई। जिसके बाद टैंकर  चालक संतुलन खो बैठा और वाहन  सड़क से नीचे उतरते हुए पलटी खा गया। जैसे ही वाहन  पलटी खाया, उसमें आग  लग गई। दुर्घटना में चालक टीकमाराम पिता गेवाराम निवासी राजस्थान की मृत्यु हो गयी.  घायलो ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस  को  दी।  दुर्घटनास्थल पर त्तत्काल 1०8 पहुची और  मृत युवक  एवं घायल उनके दो अन्य सहयोगियों का उपचार  हैतु जिला चिकित्सालय  लाया गया ।  दोनो घायलो का सिर एवं  पैर पर चोट आईं है । 
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे 
              सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अम्बाराम  पाटीदार एव अतिरिक्त पुलिस  अधीक्षक एसएस कनेश ,  एसडीओपी झाबुआ रचना भदौरिया, थाना  प्रभारी झाबुआ एमएस बघेल, होमगार्ड कमाडेंट सुनिल मिश्रा पहुचे । घटना की जानकारी मिलने पर आरआई एवं यातायात प्रभारी केएल मीणा के नेतृत्व में यातायात अमला एवं  निर्भया पेट्रोलिंग की टीम भी पहुंच गई थी । पुलिस थाने से भी बल बुलाकर तैनात किया । 
 2 घटै चलाया अभियान 
               जिला एवं  पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने अपनी सजगता दिखाते हुए 2 घटै अभियान चलाकर टेकर में आग लगने से होने वाले बड़े हादसे को  रोका राया। चूकि दुर्घटना के बाद टेकर पलटने से उसमें लगी आग  से उसका अगला हिस्सा पूरी  तरह से जल चुका था वही टैंकर  जिसमें गैस भरी हुई थी उसमें भी आग  लग गई थी। जिला एवं  पुलिस प्रशासन के अधिकरियों द्वारा तत्काल फायर  ब्रिगेड को  सूचना देकर बुलवाया गया । मोके पर झाबुआ से 3 फायर ब्रिगेड एवं रानापुर से 2 फायर  ब्रिगेड पहुची लेकिन टैंकर  में गैस अधिक भरी  होने से झाबुआ की उक्त तीनो फायर  ब्रिगेंड पुन: रवाना हुई और पुनः भरकर दुर्घटनास्थल पर आई।
 दोनॉ और से रोक दिया वाहनो का प्रवेश 
        पुलिस द्वारा मार्ग के दोनो और वाहनो का आवगमन रोक दिया गया । दोनो और एक किमी दुर पुलिस एवं  यातायात जवानों की  तैनाती कर  दी गई । जिनके द्वारा सराहनीय भूमिका का  निर्वहन करते हुए वाहनो को  आने-जाने नहीं दिया गया । प्रशासन का  यह अभियान लगभग  2 घटे तक चला और  इसके सफल परिणाम भी सामने आये  । जिससे भीष्ण हादसा भी टल गया । मोके पर ग्रामीणो की भारी  भीड़ जमा हो गई । 
दो दिन पूर्व कलेक्टर द्वारा कराया गया था  मॉक-ड्रिल 
          ज्ञात हो  कि उक्त दुर्घटना से ही दो दिन पूर्व शुक्रवार रात को पिटोल  के कालखुट मे  गैल की गैस पाइप लाईन में आग लग गयी थी  । उस दौरान कलेक्टर चन्द्र शेखर बोरकर एवं  पुलिस अधीक्षक कृष्णा वेणी देसवातु मोके पर पहुंचे थे ।
पूरी खबर पड़े क्लिक करे - पिटोल के कालाखूट में गैस पाइप लाइन में लगी आग

                   हालाँकि उक्त घटना बड़ी नहीं थी, लेकिन  कलेक्टर द्वारा इस दौरान मॉक- ड्रील करवाकर  यह जांच की गयी की इस तरह की  बडी घटना या दुर्घटना हो जाती है तो गैल एवं प्रशासन का  अमला उस पर काबू पाने के लिए कितना सजग है और कितने समय ने वह घटना पर काबू पाता  है । बहरहाल यह कहा जा सकता है  कि कलेक्टर के उक्त प्रयास की ही परिणति रही कि देवझिरी में हुई इस दुर्घटना में जिला प्रशासन एवं  पुलिस प्रशासन का  दल आग  पर काबू पाने में सफल रहा ।

अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस मनाया

$
0
0
              झाबुआ : अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं आज़ाद साहित्य कला मंच के बैनर तले प्राथमिक शाला सुखिया फलिया ग्राम बामन  सेमलिया में नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा ) एवं " अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस "  के अवसर  पर हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार  डॉ.रामशंकर चंचल के मुख्य आथित्य , अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला संयोजक भेरू सिंह चौहान " तरंग " की अध्यक्षता एवं उपसरपंच श्रीमती सन्नू  रामचन्द्र डामोर के विशेष आथित्य में आयोजित किया गया।  इस अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप  प्रज्जवलन अतिथियों द्वारा किया गया।  
       इस अवसर पर  डॉ.रामशंकर चंचल ने जल की उपयोगिता एवं उसके संरक्षण पर प्रकाश डाला एवं काव्य रचनाये प्रस्तुत की।  भेरूसिंह चौहान ने जल के महत्व को बताते हुए काव्य रचना " जल संकट" , गली मोहल्ला  चौराहे पर माता का दरबार लगा , तेरे भक्तो का है ताँता चारो और जयकार  लगा " स्वरचित गीत की प्रस्तुति दी।   उपसरपंच सन्नू  डामोर ने कहा की इस तरह के  कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए जिससे बच्चो में प्रेरणा आयेगी. 
             डॉ. रामशंकर चंचल द्वारा लिखित कृति  " पानी- पानी " संस्था को अतिथियों द्वारा भेट की गयी।  ज्ञात हो की उक्त कृति जल संरक्षण को रेखांकित अनमोल करती है जिसे पाठ्यक्रम में भी चलना चाहिए।   कार्यक्रम  का सञ्चालन  प्रधानाध्यापक गोपाल राठौर ने किया इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में बालक बालिकाए उपस्थित थे ।  

hindu-nav-varsh-jal-sanrakshan-diwas-jhabua - नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा ) एवं " अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस "

hindu-nav-varsh-jal-sanrakshan-diwas-jhabua - नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा ) एवं " अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस "

hindu-nav-varsh-jal-sanrakshan-diwas-jhabua - नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा ) एवं " अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस "

hindu-nav-varsh-jal-sanrakshan-diwas-jhabua - नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा ) एवं " अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस "

hindu-nav-varsh-jal-sanrakshan-diwas-jhabua - नव वर्ष ( गुड़ी पड़वा ) एवं " अंतरराष्ट्रीय जल संरक्षण दिवस "

माही नदी से मिली तीन लाशें

$
0
0
मृतकों में दो युवती एक युवक,   मामला प्रेम प्रसंग का उजागर 
        घुघरी/ पेटलावद:  झाबुआ रतलाम  की सीमा  पर स्थित माही नदी से मंगलवार  को  तीन लाशे  मिलने पर लोगो का जमावडा शुरू हो गया। रावटी  पुलिस  ने घटना स्थल पर  पहुच करलाशो  कब्जे में लेकर पड़ताल  शुरू कर दी उसी दौरान किसी राहगीर ने बताया की मृतक युवक परमानन्द पाटीदार 28 वर्ष की तिलगारा बदनावर  है । तथा युवतियाँ  क्रमशः  विजेता बाबूलाल काग  18 वर्ष नि टाटानगर रतलाम तथा प्रियका पाटीदार 17 वर्ष है। 
             रतलाम  पब्लिक स्कूल आर.जीएस. से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को  10  वी  की परीक्षा देने के वाद उक्त दोनो युवतियों इस युवक के साथ देखी गई थी । इस दोरान एक नई हॉण्डा की मोटर सायकल रविवार को  माही नदी के पुल पर लावारिस  स्थिति में मिलने पर पुलीस ने उक्त मोटर सायकल जब्त कर ली थी । ऐसे  कयास लगाए जा रहे है कि मामला प्रेम प्रसंग  हो कर तीनो ने एक साथ मौत को  गले लगाया होगा। मंगलवार  को  तीनो लाशे नदी  में उपर आने पर मामला उजागर हो सका सूत्रो से यह भी ज्ञात हुआ है की लडकी के परिजनों ने युवक के खिलाफ रिर्पोट भी दर्ज करा रखी थी । युवक शादीशुदा होकर 5 वर्ष के बालक  का पिता है। सारी स्थिती परिजनों के बयान पोस्ट मार्टम तथा पुलिस जाच के बाद ही सामने आ सकेगी ।

one-boy-two-girl-suicided-mahi-nadi-jhabua- झाबुआ रतलाम  की सीमा  पर माही नदी से मिली तीन लाशें

मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय ( एमपीएसडी) के निदेशक संजय उपाध्याय ने किया , रंगक्रांति शिविर का उद्घाटन

$
0
0
     झाबुआ : नगर में आयोजित होने वाले करीब 1 माह के रंगक्रांति शिविर का उद्घाटन सोमवार को  6.30 बजे स्थानीय साजरंग परिसर पर हुआ  । शिविर का उद्घाटन ख्यात रंगकर्मी और मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय के निदेशक संजय उपाध्याय ने  शहीद भगतसिंह की याद में मशाल प्रज्जवलित कर किया । उद्घाटन समारोह मे एमपीएसडी के निदेशक संजय उपाध्याय, कबीर सम्मान प्राप्त कन्हैयालाल कैथवास, शिविर निर्देशक भूषण भट्ट, साजरंग संस्था के संरक्षक यशवंत भंडारी, मनीष व्यास और संस्था अध्यक्ष धर्मेन्द्र मालवीय के आतिथ्य में हुआ ।
          झाबुआ में हो रहे रंगकर्म के इस आयोजन पर संजय उपाध्याय ने कहा कि भगतसिंह ने क्रांति की थी, देश के लिए अपनी जान तक दे दी । रंगमंच भी बदलाव और क्रांति का हिस्सा है, शहादत दो तरह की होती है, एक देश के मरने की और दूसरी समाज के लिए जीने की.....भगतसिंह और दूसरे क्रांतिकारियों ने देश को आजादी में हम भूमिका निभाई है...अब हम आजाद है, तो हमने समाज में परिवर्तन के लिए क्रांति करनी होगी । सामाजिक बदलाव के लिए क्रांति जरूरी है, और रंगमंच उसका सशक्त माध्यम हो सकता है । रंगक्रांति शिविर के निर्देशक भूषण भट्ट ने कहा कि बच्चों के ऊपर चीजें थोपी जा रही हे. उनकी रूचि खत्म मत कीजिए, बचपन को अपने हिसाब से जीने दीजिए, एक महीन में किसी को महान कलाकार नहीं बना सकते हैं, लेकिन एक माह का ये शिविर बालमनव ऐसा बीज बोएगा कि इन्हीं एक अच्छा इंसान बनाएगा, एक अच्छा दर्शक एक अच्छा श्रोता बनाएगा । शिविर के उद्घाटन में अवसर बच्चों के साथ में बड़ी संख्या में कलाप्रेमी भी मौजूद थे. 
         शिविर के निर्देशक भूषण भट्ट  एवं उनके साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के कबीर सम्मान प्राप्त कलाकार कन्हैया कैथवास, माइम अभिनय विशेषज्ञ हर्ष दौड़, सप्तरथि मोहंता, नंदनसिंह, कुमारदास, ख्यात नृत्य निर्देशक विक्रम मोहन आदि मार्गदर्शन देने के लिए मौजूद रहेंगे। इसके अलावा समय-समय पर फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता भी यहां आकर रंगकर्म के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण देंगे। इस दौरान कई प्रस्तुतियां तैयार की जाएगी। इनमें से क्रांतिकारी तात्या टोपे के जीवन पर आधारित प्रख्यात नाटक जो लड़े दिन के हेत का भव्य मंचन किया जाएगा। 


saaj-rang-jhabua-rangkranti-rang-shivir-started-23-march - रंगक्रांति रंग शिविर का उद्घाटन

saaj-rang-jhabua-rangkranti-rang-shivir-started-23-march - रंगक्रांति रंग शिविर का उद्घाटन

saaj-rang-jhabua-rangkranti-rang-shivir-started-23-march - रंगक्रांति रंग शिविर का उद्घाटन


saaj-rang-jhabua-rangkranti-rang-shivir-started-23-march - रंगक्रांति रंग शिविर का उद्घाटन

शूटिंग करने आये सीरियल कलाकारों को बदमाशों ने लूटा

$
0
0
       नकदी व जेवरात सहित डेढ़ लाख का माल ले उड़े 
        पेटलावद (झाबुआ): दूरदर्शन भोपाल के सीरियल " जीत जाएंगे हम " के कलाकारों को बदमाशों ने ग्राम खोरिया के पास लूट लिया। वे उज्जैन से झाबुआ की ओर आ रहे थे। बदमाश कलाकारों से नकदी व जेवरात सहित डेढ़ लाख का माल ले गए। घटना सोमवार रात की है। कलाकार ग्राम करड़ावद बड़ी में सीरियल की शूटिंग कर रहे हैं। वे रात में उज्जैन से झाबुआ की ओर आ रहे थे। पेटलावद से तीन किमी दूर ग्राम खोरिया के पास बदमाशों ने सड़क पर पत्थर जमा रखे थे। इस दौरान इनोवा कार से कलाकार अमीन शाह पिता चंदू शाह, माधुरी त्रिपाठी, नेहा व सोनिया वहां पहुंचे। रास्ते में बड़े बड़े पत्थर देखकर चालक मनीष को शंका हुई। उसने पत्थरों के ऊपर से कार निकालने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली। कार पत्थरों के बीच फंस गई। इस दौरान आसपास छिपे चार से पांच हथियारबंद बदमाशों ने कार को घेरकर कलाकारों को नीचे उतारा।
               बदमाश कलाकारों से 30 हजार रुपए नकद, एक सोने की चेन, दो अंगूठी सहित डेढ़ लाख का माल लूटकर फरार हो गए। टोल पर जाकर बताया हमारे साथ लूट हो गई बदमाशों के वहां से जाने के बाद सभी कलाकार ने टोल नाके पर पहुंचकर कर्मचारियों को आपबीती सुनाई। सूचना मिलते ही एसडीओपी एनएस रावत और टीआई कुंवर शिवजी सिंह घटना स्थल पर पंहुचे। तत्काल घेराबंदी कर बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई। बदमाश मार्ग से कुछ दूर खेतों में बैग व अन्य सामान फेंक गए। 

doordarshan-bhopal-serial-actor-robary-jhabua-petlawad- दूरदर्शन भोपाल के सीरियल " जीत जाएंगे हम " के कलाकारों को बदमाशों ने लूट लिया

doordarshan-bhopal-serial-actor-robary-jhabua-petlawad- दूरदर्शन भोपाल के सीरियल " जीत जाएंगे हम " के कलाकारों को बदमाशों ने लूट लिया
Viewing all 2342 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>