झाबुआ : कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आज 11 मार्च को हाई स्कूल करडावद बडी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होने पाया कि स्कूल की पुताई नहीं करवाई गई है। सूचना पटल पर पुराने अधिकारियों के मोबाईल नम्बर लिखे हुवे है। स्कूल में सुधार अभियान के तहत बनाये गये स्वमूल्याकंन चार्ट को प्रदर्शित नहीं किया गया है। स्कूल के अतिथि शिक्षक निर्धारित युनिफार्म में नहीं आ रहे है।
उक्त सभी निर्देश कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर द्वारा सभी स्कूलों को दिये गये थे। स्कूल के प्राचार्य द्वारा आदेश की अवहेलना की गई है। इस संबंध में प्राचार्य को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के लिये मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस. को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने आदेशित किया।
छात्रा रमिला डामोर से लिखवाई विवाह में जाने के लिये छुटटी की एप्लीकेशन
करडावद बडी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा से कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने विवाह समारोह में जाने के लिये छुटटी की एप्लीकेशन अंग्रेजी में लिखने के लिये कहा। छात्रा ने कुछ ही मिनटो में एप्लीकेशन लिख दी। छात्रा से हिन्दी के सेन्टेस अंग्रेजी में पुछे छात्रा ने अंग्रेजी के सेन्टेन्स सही बनाये छात्रा के ज्ञान की कलेक्टर ने सराहना की एवं संबंधित शिक्षिका को निर्देशित किया कि अंग्रेजी भाषा में बच्चों को वाक्य बनाना सिखाने पर अधिक ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के साथ सहायक कलेक्टर हर्ष दिक्षित भी उपस्थित थे।
फ्लोरोसिस परियोजना के तहत बनी टंकियों की कमी दूर करवाये-कलेक्टर
कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस., सहायक कलेक्टर श्री हर्ष दिक्षित एवं प्रभारी ईईपीएचई श्री जितेन्द्र मावी, ने आज 11 मार्च को ग्राम करडावद बडी ब्लाक झाबुआ में फ्लोरोसिस परियोजना खेडी पिटोल के अन्तर्गत बनी पेयजल टंकियो का निरिक्षण किया एवं सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने करडावद बडी के सरपंच फलिया एवं गल फलिया की टंकियो में पाया कि टंकी तक पानी पहुचाने के लिये प्लास्टीक के पाइप का उपयोग किया गया है। पाइप को प्लेटफार्म के उपर से लगाया गया है। टंकी में प्लाटिक की टोटीयां लगाई गई है। जिनके जल्द क्षतिग्रस्त होने की संभावना है। अतः जिले में फ्लोरोसिस परियोजना के तहत बनी इस तरह की सभी टंकियों में लोहे का पाइप एवं स्टील की टोटिया लगवाने के लिये ईईपीएचई को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने टंकी के पानी को पी कर गुणवत्ता को परखा एवं पेयजल का उपयोग नहाने एवं कपडे धोने में कर रहे ग्रामीणो को पानी का उपयोग पिने के लिये ही करने के लिये समझाईश दी।
ई पंचायतों में बने कम्प्यूटर कक्ष का आधुनिकीकरण करवाये-
कलेक्टर कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने राणापुर ब्लाक के गांव धामनीनाना के पंचायत भवन का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार के लिये संचिव एवं सरपंच को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जिले की सभी ई पंचायत में बने कम्प्यूटर कक्ष में जहां कम्प्यूटर रखे है वहां खिडकी है तो उसको अन्दर से कांच का ग्लास लगवाकर पेक करवा दे। इन्टरनेट चलाने के लिये मोडम की व्यवस्था होने तक डोंगल का स्तेमाल करने के निर्देश जारी करे।