झाबुआ :शहर के सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित शनि मंदिर का 17 वां स्थापना दिवस 31 जनवरी को मनाया जायेगा , आयोजन को लेकर समिति सदस्यों और शहर वासियो में हर्ष व्याप्त है। आयोजन में शनि मंदिर पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी।
स्थापना दिवस की तैयारी जोरो से की जा रही है। तैयारी में जुटे आनंद , ललित , मनीष आदि ने बताया कि स्थापना दिवस पर शनि प्रतिमा का तेलाभिषेक किया जाएगा। साथ ही छप्पन प्रकार का भोग भी लगाया जाएगा। मीडिया प्रभारी कमलेश राठौर ने बताया की स्थापना दिवस हेतु सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गयी है उन्होंने बताया कि आयोजन पर संध्या में विशेष पूजा अर्चना किया जाएगा। पूजा में काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे। स्थापना दिवस को सफल बनाने में श्री नवग्रह शनि मंदिर समिति , पदम वंशीय मेवाड़ा राठौर ( तेली ) समाज झाबुआ के सदस्य लगे हुए हैं। समिति ने नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
स्थान:- शनि मंदिर सिटी पोस्ट ऑफिस के पीछे सिद्धेश्वर कॉलोनी झाबुआ (म.प्र.)
ये होंगे कार्यक्रम
महाभिषेक
प्रातः 6 बजे
हवन
प्रातः 9 बजे
पूर्णाहुति
प्रातः 11 : 30 बजे
महाआरती
दोपहर 12 बजे
महाप्रसादी
दोपहर 12 : 15 से 4 बजे तक