पारा मे आज साध्वी म.सा.तत्वलता श्रीजी आदि 4 ठाना..बहन म.सा..जिनांगयशा श्री जी म.सा.का दीक्षा के बाद प्रथम प्रवेश हुआ , यहां रास्ते में श्रावक-श्राविकाओं ने आचार्यश्री की गहुली कर स्वागत-वंदन किया। नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई। नगर पहुंचने पर अशोक संघवी ने गुरुवंदन की विधि संपन्न कराई। इस अवसर पर श्रावक रत्न धर्मचंद मेहता, बाबुलाल संघवी, रतनलाल सकलेचा, सोहनलाल कोठारी, हुक्मीचंद छाजेड़, अशोक जैन, सरदारमल नाहटा आदि मौजूद थे।
म.सा. के दर्शन के लिए क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, बबलू अग्निहोत्री भी पहुंचे। आचार्य श्री के मंगल प्रवेश के उपलक्ष्य में अशोककुमार अर्पितकुमार सकलेचा की ओर से नवकारसी एवं साधर्मी भक्ति का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सकलेचा परिवार ने आचार्यश्री का वासक्षेप चरण पूजन कर पंचामृत से उनके चरण पखारे। आचार्यश्री ने सभी को मांगलिक प्रदान की।
