पारा : निकटवर्ती ग्राम पारा में धर्म रक्षक द्वारा दो दिवसीय कबड्डी एवं तिरंदाजी ओपन प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय बालक उचत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण पर किया गया । ज्ञातव्य है कि यहां खेल मैदान पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है जिसके कारण खेल प्रेमियो को उक्त आयोजन स्कूल प्रांगण में करना पड रहा है।
शनिवार को कबड्डी एवं तिरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ गणेश ढकिया की अध्यक्षता व बालक स्कूल के प्राचार्य एलएम एलाडी के मुख्य आतिथ्य, अनिल श्रीवास्तव, पत्रकार गजेन्द्र सिंह चौहान की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर वंदेमातरम क्लब व छात्रावास की टीमो के मध्य कबड्डी मैच का उदधाटन रबर मेट पर खेला गया । जिसमें विजेता टीम को कार्यक्रम के अध्यक्ष द्वारा पुरस्कृत किया क्या। श्री वालसिंघ मसानिया ने बताया की ' दो दिन के इस आयोजन में झाबुआ जिले सहित धार, धामनोद , आलीराजपुर, रतलाम व अन्य कई जिले के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा को दिखाया। रविवार को प्रतियोगिता के समापन के साथ में पुरस्कार का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शुभम सोनी ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता हैं तथा मनोबल को बढाने में सहायक हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए शुभम सोनी ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता हैं तथा मनोबल को बढाने में सहायक हैं।