
दुकान संस्था का स्थापना का पंजीयन प्रमाण-पत्र आवेदक के दो पासपोर्ट आकार के फोटो, आवेदक का पैन कार्ड एवं दुकान का पता संबंधी प्रमाण आवेदक की मार्कशीट पहले से स्थापित कियोस्क एवं आवेदक की दुकान के बीच की दूरी का मान्यता प्राप्त इंजीनियर से प्रमाणित नजरी नक्शा जियमें इंजीनियर की सील एवं हस्ताक्षर होना अनिवार्य है।
प्रदूषण जांच केन्द्र के लिए परिवहन कार्यालय में आवेदन करे
शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में प्रदूषण जांच केन्द्र खोले जाने है। जिसके लिए आवेदन जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय में आमंत्रित किए जा रहे है जिले के हितग्राही प्रदूषण जांच केन्द्र खोले जाने की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र परिवहन कार्यालय झाबुआ से प्राप्त कर सकते है।
चयनित सभी स्मार्ट विलेज में लगेंगे एनएसएस केन्प
राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आज 8 अक्टूबर को शहीद चन्द्रशेखर आजाद महाविद्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी माह में लगने वाले राष्ट्रीय सेवा योंजना के शिविर जिले में चयनित स्मार्ट ग्राम में लगाये जाये। एनएसएस के बच्चे गॉव में घूम-घूम कर हर व्यक्ति की समस्या नोट करके रखे।
उसके बाद ग्रामीणों की समसयाओ के समाधान के लिए हर गॉव में चौपाल लगाकर जिला अधिकारियों द्वारा ग्रामीणो की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ग्रामीण की समस्याओं का समाधान करने के लिए सभी विभाग के जिला अधिकारी चौपाल में उपस्थित रहेगे। ग्रामीणों को शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित करे। बैठक में प्राचार्य शहीद चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय डॉ. अनिजवाल, जिला संगठक एनएसएस डॉ गीता दुबे सहित स्कूल एवं कॉलेज के एनएसएस समन्वयक एवं विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
3 ई.एम.ई.केन्द्र भोपाल में यूनिट हेडक्वाटर कोटा की भर्ती
सैनिक संबंधी 3 ई.एम.ई.केन्द्र भोपाल में यूनिट हेडक्वाटर कोटा की भर्ती रैली 2 नवम्बर 2015 से 29 नवम्बर 2015 के बीच विभिन्न पदो पर होने जा रही है। भर्ती रैली ई.एम.कोर्पस के युद्ध विधवा/ भूतपूर्व सैनिक/ सेवारत सैनिक भाग ले सकते है।
इच्छुक उम्मीदवार 2 नवम्बर 2015 को सुबह 06.00 बजे 3 ई.एम.ई. केन्द्र भोपाल में उपस्थित हो सकते है। स्पोर्ट्समेन कोटे के लिए खुली भर्ती 20 अक्टूबर 2015 को है। इसके लिए उक्त स्थान पर हितग्राही उपस्थित हो सकते है।