* निर्मल पंड्या/ राणापुर: विघुत मंडल की लापरवाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विगत दिवस पुलिस थाने के सामने स्थित विद्युत डिपी जलकर खाक हो गई किन्तु इससे सीख लेकर अन्य डिपीयों को सुरक्षित करना तो दुर उनमें सुधार तक नहीं किया जा रहा है। नगर स्थित पुलिस थाने के सामने स्थित विघुत डिपी पर प्रातकाल अचानक तेज लपटे लगने के साथ जलने लगी जिस पर बडी मुश्किल से काबु पाया गया। प्रातःकाल जली डिपी से कोई बडी जनहानी एवं धनहानी हुई नहीं तो उक्त डिपी के समिप होटल के सचांलन से प्रायः यहा पर आमजन की भीड बनी रहती है।
उक्त डिपी के जलने के साथ फिल्म खतम नहीं होती है वरन वर्षाकाल में किए जाने के पुर्व किए जाने वाले मेन्टेनेन्स की पेल खोल रही हैं। लाखों के खर्च के बावजुद नगर में फैला तारों के जाल मे कभी भी कही पर तार टुटने की घटना आए दिन नजर आ रही है वहीं तेज बारीश एवं हवाओं के चलते बिजली गुल होना एकबार पुनः नजर आ रहा है। पुलिस थाने के सामने स्थित डिपी की आग पर नियंत्रण काबु करने के बाद विभाग को नगर के अन्य स्थानों पर भी रखरखाव की आवश्यकता हे किन्तु समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बडी घटना से भी इंकार नहीं किया जा सकता हैं।
![]() |
खुली डिपीयॉ दे रही दुर्घटनाओं को निमंत्रण |
![]() |
जलती हुई डिपी |