झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पंचकुई पल्ली में मेघनगर से 4 किलोमीटर दूर भीलांचल का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कृपाओं की माता मरियम का वार्षिक तीर्थ महोत्सव 12 फरवरी रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ बेसिल भूरिया तथा मुख्य प्रवचक उदयपुर (राजस्थान) डायसिस के बिशप डॉ देवप्रसाद गणावा होंगे।

सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए मेघनगर थाना प्रभारी द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। पर्व के अवसर पर मन्नत एवं धन्यवाद की मिस्सा अर्पित करने के लिए विशेष व्यवस्था पल्ली परिषद के सदस्यों द्वारा की गई है। पल्ली पुरोहित फादर अमुदकनी, स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य फादर मैथ्यू मारिया सुसाई,फादर बाला उपयाजक, ब्रदर जयमन लकड़ा, प्रभुदासी सिस्टर्स, डॉन बोस्को सिस्टर्स एवं पल्ली परिषद सदस्यों ने इस पावन पर्व में पधारकर कृपाओं की माता की मध्यस्थता के द्वारा ईश्वर से विशेष प्रार्थना करे।