झाबुआ ।मध्यप्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर जिले भर के समस्त पटवारी आज सोमवार 27 फरवरी को अतिरिक्त हल्को के बस्ते संबंधित तहसीलदारों को दोपहर एक बजे तहसील में जमा करेगे । पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा तहसील अध्यक्ष नानुराम मेरावत, रामसिंह डामोर, अशरफ खान, श्यामसिंह मैडा, चन्दनसिंह कछोदिया, गोपाल सोनी, हेमेन्द्र राठौर ने संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि पटवारी संघ की न्यायोचित लंबित मांगो पर प्रदेश सरकार के द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाहीनही होने से पटवारियो में व्यापक असंतोष व्याप्त है ।
