पटवारियों ने तहसीलदार को 108 अतिरिक्त हल्को के बस्ते सौपे
झाबुआ । पटवारियो की वर्षो से लम्बित मांगो का निराकरण न होने से व्यथित होकर म.प्र. पटवारी संघ द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अतिरिक्त हल्को व खसरा संशोधन के नये सॉप्टवेयर वेब जी.आई.एस. का बहिष्कार करने की मांग कालेकर प्रदेश पटवारी संघ के आव्हान पर तहसील कार्यालय में पटवारियों ने नारे बाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए 108 अतिरिक्त हलकों के बस्ते उसोमवार को दोपहर 1 बजे तहसीलदार अंजली गुप्ता को जिला पटवारी संघ केजिला अध्यक्ष अखिलेख मुलेवा के नेतृत्व में सौपे गय।
श्री मुलेवा ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा वेतनमान में 2100 के स्थान पर 2800 रूपये संशोधित किये जाने का वादा आज तक पूरा नही हुआ है । अतिरिक्त हलकों के लिये निर्धारित 25 प्रतिशत अतिरिक्त मानदेय एवं स्टेशनरी भत्ता देने की मांग भी पूरी नही की गई है । पटवारियों के पदों को तकनीकी पद घोषित किये जाने की मांग पर विचार नही हुआ है । पटवारियों को विभागीय परीक्षाऐ देने की सुविधा दिये जाने, पटवारी का पद जिला केडर का ही बनाये रखने आदि मांगों को लेकर पटवारियों का चरणबद्ध आन्दोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा ।
तहसील झाबुआ के 108 अतिरिक्त हल्कों के बस्ते तहसीलदार को जिलाध्यक्ष श्री मुलेवा के नेतृत्व में सौपते समय तहसील अध्यक्ष नानूराम मेरावत, पटवारी रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा, गोविन्द हाडा, छतरसिंह मेरावत, अजितसिंह चौहान, प्रेमसिंह बघेल, हेमेन्द्र कटारा, अभय व्यास, बाबुलाल सोनी, दौलत डामोर, चन्दनसिंह कछोटिया, नटवरसिंह कछोटिया, दिवाकर त्रिवेदी आदि सहित बडी संख्या में पटवारीगण उपस्थित थे ।